/financial-express-hindi/media/media_files/m07cet6IGW6K5q1PkCHJ.jpg)
Tata Motors : टाटा मोटर्स का जून तिमाही में मुनाफा 74% बढ़कर 5566 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल की समान तिमाही में 3203 करोड़ रुपये था. (File Pic IE)
Tata Motors Stock Price Today : आज टाटा मोटर्स (Tata Motors) के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. टाटा ग्रुप का यह ऑटो स्टॉक करीब 4 फीसदी टूटकर 1090 रुपये के भाव पर पहुंच गया, जो गुरूवार को 1144 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने गुरूवार यानी 1 अगस्त को अपने जून तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जो बाजार के अनुमानों के मुताबिक ही रहे हैं. लेकिन मैनेजमेंट की कमेंट्री से बाजार को निराशा हुई, जिसमें कहा गया कि मौजूदा वित्त वर्ष की शेष अवधि के लिए ग्लोबल डिमांड में कमी आने का अनुमान है. इस शेयर को लेकर ब्रोकरेज हाउस की राय आपस में बंटी है. कुछ शेयर बेचने की तो कुछ खरीदने की सलाह दे रहे हैं. स्टॉक एक साल में 77 फीसदी और इस साल 38 फीसदी मजबूत हो चुका है.
Tata Motors : Neutral रेटिंग
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने टाटा मोटर्स (Tata Motors) पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस घटाकर 1025 रुपये कर दिया है. जबकि करंट प्राइस 1144 रुपये है. ब्रोकरेज का कहना है कि हम उम्मीद करते हैं कि जेएलआर मार्जिन में वित्त वर्ष 2014-26 के दौरान सीमित विस्तार देखने को मिलेगा. क्योंकि 1) बढ़ती लागत का दबाव है क्योंकि यह डिमांड जेनरेशन में निवेश करता है, 2) नॉर्मलाइज्ड मिक्स्ड, और 3) ईवी रैंप-अप, मार्जिन कमजोर होने की संभावना है. यह हालिया सप्लायर बेस्ड बाधा निकट अवधि में इंक्रीमेंटल हेडविंड के रूप में आ सकती है. भारत में भी सीवी और पीवी दोनों बिजनेस की डिमांड में नरमी देखी जा रही है.
हालांकि इसमें कोई संदेह नहीं है कि टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने वित्त वर्ष 2024 में अपने प्रमुख सेग्मेंट में बेहद मजबूत प्रदर्शन किया है, लेकिन आगे क्लीयर हेडविंड हैं, जो इसके प्रदर्शन को नुकसान पहुंचा सकती हैं. हमने FY25/FY26 के लिए अपना EPS अनुमान 3 फीसदी और 4 फीसदी बढ़ाया है. स्टॉक 19.1x/16.4x FY25E/FY26E कंसो ईपीएस और 7.0x/5.7x EV/EBITDA पर कारोबार कर रहा है.
Tata Motors : SELL रेटिंग
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने टाटा मोटर्स (Tata Motors) के स्टॉक पर SELL रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 923 रुपये कर दिया है. यह करंट प्राइस 1144 से बहुत नीचे है. ब्रोकरेज ने टाटा मोटर्स के Q1FY25 EBITDA को 158 बिलियन रुपये कंसोलिडेट किया है, जिसने आम सहमति 152 बिलियन रुपये के अनुमान को पीछे छोड़ दिया. JLR का एबिट मार्जिन तिमाही आधार पर 40bps कम होकर 15.5 फीसदी रहा है. JLR की वॉल्यूम ग्रोथ 5 फीसदी पर स्थिर होने, एबिट मार्जिन 8-9 फीसदी पर स्थिर होने और कैपेक्स GBP 3.5 बिलियन तक बढ़ने के साथ, हमारा मानना है कि FY25-26E में, JLR के लिए GBP 2.3 बिलियन FCF को पार करना कठिन होगा. कंपनी के इंडिया बिजनेस के लिए, कमर्शियल व्हीकल के फ्लैट रहने और पैसेंजर व्हीकल के सिंगल डिजिट में बढ़ने के साथ, हमारा मानना है कि ईवी कारोबार में मार्जिन में सुधार ही EBITDA ग्रोथ का प्रमुख ड्राइवर होगा.
Tata Motors : SELL रेटिंग
ब्रोकरेज हाउस UBS ने Tata Motors पर Sell रेटिंग दी है और इसके लिए टारगेट प्राइस 825 रुपये प्रति शेयर कर दिया है.
वहीं ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स ने Tata Motors पर Sell रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 1100 रुपये प्रति शेयर कर दिया है.
लेकिन ये ब्रोकरेज हैं बुलिश
ब्रोकरेज हाउस JP Morgan ने Tata Motors के शेयर पर ओवरवेट रेटिंग बनाए रखी है और टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1250 रुपये प्रति शेयर कर दिया है.
ब्रोकरेज हाउस Jefferies ने भी Tata Motors के शेयर पर ओवरवेट रेटिंग बनाए रखी है और टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1330 रुपये प्रति शेयर कर दिया है.
ब्रोकरेज हाउस Nomura ने भी Tata Motors के शेयर पर ओवरवेट रेटिंग बनाए रखी है और टारगेट प्राइस बढ़ाकर 1303 रुपये प्रति शेयर कर दिया है.
(Disclaimer: शेयर में निवेश करने को लेकर सलाह या जानकारी ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)