scorecardresearch

Stock to Buy : फटाफट कमाई का मौका, ये 4 स्टॉक 4 हफ्ते में दे सकते हैं 12 से 16% रिटर्न, ब्रेकआउट के बाद रैली को तैयार

Stocks Set to Rally : बहुत से शेयर ऐसे हैं, जिन्‍होंने लंबे समय बाद ब्रेकआउट किया है और कंसोलिडेशन के रेंज से बाहर निकलने में कामयाब हुए हैं. उनका हालिया आउटलुक भी मजबूत है. ये आगे रैली के लिए तैयार हैं.

Stocks Set to Rally : बहुत से शेयर ऐसे हैं, जिन्‍होंने लंबे समय बाद ब्रेकआउट किया है और कंसोलिडेशन के रेंज से बाहर निकलने में कामयाब हुए हैं. उनका हालिया आउटलुक भी मजबूत है. ये आगे रैली के लिए तैयार हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Best Stocks Idea for Short Term

Stocks set to rally : बहुत से शेयर ऐसे हैं, जिन्‍होंने लंबे समय बाद ब्रेकआउट किया है और उनका आउटलुक भी मजबूत है. (Pixabay)

Stock to Buy For Short Term : शेयर बाजार एक बार फिर तेजी के मूड में है. सेंसेक्‍स 81000 के करीब पहुंच रहा है तो निफ्टी भी 25000 की ओर फिर मूव कर रहा है. बीते हफ्ते अडानी ग्रुप पर हिंडनबर्ग की नई रिपोर्ट और अमेरिका में मंदी की आशंका के चलते बाजारों के सेंटीमेंट बिगड़े थे. वहीं मिडिल ईस्ट में तनाव भी एक निगेटिव फैक्‍टर है. बाजार के जानकार मानते हैं कि जब तक नए सिरे से बाजार को कोई पॉजिटिव सेंटीमेंट नजर नहीं आता, तबतक यह वोलेटाइल रह सकता है. ऐसे में निवेशकों को किसी पॉजिटिव ट्रिगर मिलने के पहले स्‍टॉक स्‍पेसिफिक अप्रोच पर चलने की सलाह एक्‍सपर्ट दे रहे हैं. निवेशकों को मजबूत फंडामेंटल वाले स्‍टॉक में पैसे लगाना चाहिए. 

Saraswati Saree : सरस्वती साड़ी के स्टॉक ने किया खुश, लिस्टिंग पर निवेशकों को मिला 25% रिटर्न, क्या प्रॉफिट बुक करें

Advertisment

अभी की बात करें तो बहुत से शेयर ऐसे हैं, जिन्‍होंने लंबे समय बाद ब्रेकआउट किया है और उनका आउटलुक भी मजबूत है. ब्रोकरेज हाउस एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने भी ऐसे कुछ शेयरों (Stocks to Buy) की लिस्‍ट दी है. ये शेयर (Stock Tips) टेक्निकल चार्ट पर मजबूत दिख रहे हैं और महज 3 से 4 हफ्तों में यानी अप्रैल महीने में ही 15 से 23 फीसदी रिटर्न (Stocks to Buy for Short Term) दे सकते हैं.

Bajaj Auto

CMP : 9892 रुपये
Buy Range : 9860-9664 रुपये
Stop loss : 9368 रुपये
Upside : 8% – 11%

बजाज ऑटो ने वीकली चार्ट पर 9770 के लेवल पर सिमेट्रिकल ट्राएंगल पैटर्न का ब्रेकआउट किया है, जो मिड टर्म में अपट्रेंड का संकेत देता है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है, जो शेयर में पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. स्‍टॉक के लिए प्रीवियस रेजिस्‍टेंस लेवल 9250 अब सपोर्ट लेवल के रूप में काम कर रहा है. स्‍टॉक अपने 20, 50, 100 और 200 दिनों के प्रमुख शॉर्ट एंड मिड टर्म मूविंग एवरेज के पार बना हुआ है, जो पॉजिटिव संकेत हैं. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्‍द ही 10550-10800 का लेवल दिखा सकता है. 

Ola Electric ने 10 दिन में निवेशकों का पैसा कर दिया डबल, 2024 के सबसे सफल आईपीओ की लिस्ट में शामिल, ब्रोकरेज का टारगेट भी पार

MCX

CMP : 4620 रुपये
Buy Range : 4550-4460 रुपये 
Stop loss : 4300 रुपये
Upside : 9%–13%

मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज ने वीकली चार्ट पर मजबूत बुलिश कैंडल के साथ 4625-3150 के लेवल के बीच मिड टर्म कंसोलिडेशन जोन का ब्रेकआउट किया है, जो मिड टर्म में अपट्रेंड का संकेत देता है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है, जो शेयर में पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. शेयर लगातार हायर हाई और हायर लो बना रहा है, जो पोस्‍ट ब्रेकआउट ट्रेंड के जारी रहने का संकेत है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्‍द ही 4920-5100 का लेवल दिखा सकता है.

Tata Consultancy Services (TCS) 

CMP : 4414 रुपये 
Buy Range : 4385-4299 रुपये
Stop loss : 4185 रुपये
Upside : 7%–9%

TCS ने वीकली चार्ट पर मजबूत बुलिश कैंडल के साथ 4233 के लेवल पर राउंडेड बॉटम पैटर्न का ब्रेकआउट किया है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है, जो शेयर में पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. स्‍टॉक वीकली चार्ट पर हायर हाई एंड हायर लो बना रहा है और अपवार्ड स्‍लोपिंग चैनल के पार बना हुआ है, जो पॉजिटिव संकेत है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्‍द ही 4656-4750 का लेवल दिखा सकता है.

Nykaa : ये न्यू एज स्टॉक दे सकता है हाई रिटर्न, नतीजों के बाद ब्रोकरेज ने दिया नया टारगेट, तेजी आने के पीछे गिनाई ये वजह

Barbeque Nation Hospitalty

CMP : 632 रुपये
Buy Range : 620-607 रुपये
Stop loss : 575 रुपये
Upside: 12%–16%

बारबेक्‍यू नेशन हॉस्पिटैलिटी ने वीकली चार्ट पर मिड टर्म डाउनवार्ड स्‍लोपिंग ट्रेंडलाइन के ऊपर ब्रेकआउट दिखाया है. यह ब्रेकआउट अच्‍छे खासे वॉल्‍यूम के साथ हुआ है, जो शेयर में पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. स्‍टॉक ने इन्‍वर्टेड हेड एंड सोल्‍जर पैटर्न के ऊपर 601 के लेवल पर भी ब्रेकआउट का अनुभव किया है. वीकली स्‍ट्रेंथ इंडीकेटर RSI बुलिश मोड में है. शेयर जल्‍द ही 690-713 का लेवल दिखा सकता है.

(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Mcx Buy TCS Bajaj Auto Stocks to Buy for Short Term Stocks to Buy