/financial-express-hindi/media/media_files/t5CDITJ53ZzXXSYsaonq.jpg)
TCS Share Buyback: टीसीएस ने अपने शेयर बायबैक ऑफर की तारीखों और रिकॉर्ड डेट का एलान कर दिया है. (File Photo : Reuters)
TCS declares share buyback date, retail investors entitlement ratio fixed at 1 share for every 6 shares held: देश की सबसे बड़ी आईटी सर्विस कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का 17,000 करोड़ रुपये का शेयर बायबैक ऑफर 1 दिसंबर से शुरू होगा. टीसीएस ने यह जानकारी मंगलवार को शेयर बाजारों को भेजी सूचना में दी है. कंपनी ने कहा है कि बायबैक के तहत निवेशक 4,150 रुपये प्रति शेयर के ऑफर प्राइस पर अपने शेयर बेच सकते हैं. मंगलवार को एनएसई (NSE) पर कंपनी के शेयर 0.47 फीसदी की तेजी के साथ 3,473.30 रुपये पर बंद हुए. टीसीएस ने बताया है कि कंपनी का बायबैक ऑफर 7 दिसंबर को बंद होगा और रिकॉर्ड डेट 25 नवंबर रखा गया है. TCS का अनुमान है कि शेयर बायबैक के बाद उसकी प्रति शेयर आय (Earnings Per Share or EPS) 58.52 रुपये से बढ़कर 59.18 रुपये हो जाएगी.
रिटेल निवेशक 6:1 के अनुपात में बेच पाएंगे शेयर
भारत की दिग्गज आईटी कंपनी इस शेयर बायबैक ऑफर के जरिए 17,000 करोड़ रुपये मूल्य के 4.09 करोड़ शेयर खरीदने का लक्ष्य रखा है. यह कंपनी की कुल इक्विटी शेयर पूंजी के 1.12 फीसदी के बराबर है. रिटेल शेयरधारकों यानी 2 लाख रुपये से कम निवेश वाले लोगों के लिए पात्रता अनुपात (entitlement ratio) 25 नवंबर की रिकॉर्ड तारीख को होल्ड किए गए हर 6 शेयरों पर 1 शेयर तय किया गया है, जो उनकी होल्डिंग के करीब 17 प्रतिशत के बराबर है.
प्रॉफिटेबिलिटी या अर्निंग पर असर नहीं : TCS
अन्य क्वॉलिफाइड शेयरहोल्डर्स के लिए एनटाइटलमेंट रेशियो हर 209 शेयरों की होल्डिंग पर 2 शेयर तय किया गया है. टीसीएस की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि 'कंपनी का मानना है कि शेयर बायबैक ऑफर से कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी या अर्निंग पर कोई ठोस असर पड़ने की आशंका नहीं है. सिर्फ कंपनी के पास निवेश के लिए उपलब्ध रकम में कुछ कमी आएगी, जिसे कंपनी बायबैक ऑफर नहीं लाने की स्थिति में इनवेस्टमेंट इनकम के लिए इस्तेमाल कर सकती थी. कंपनी ने यह भी कहा है कि शेयर बायबैक से कंपनी की ग्रोथ की संभावनाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
टाटा संस, टाटा इन्वेस्टमेंट भी ऑफर में बेचेंगे शेयर
टाटा संस प्राइवेट लिमिटेड के पास टीसीएस की 72.27 फीसदी हिस्सेदारी में से 26.45 करोड़ शेयर हैं और उसका इरादा 2.96 करोड़ इक्विटी शेयर बेचने का है. इसके अलावा टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड का इरादा टीसीएस में अपने 10,14,172 करोड़ शेयरों में से 11,358 शेयरों को बेचने का है. शेयर बायबैक के तहत टीसीएस कुल 4,09,63,855 शेयरों को वापस खरीदने का इरादा रखती है. अगर शेयर बायबैक के तहत सभी शेयरहोल्डर अपने एनटाइटलमेंट का 100 फीसदी इस्तेमाल कर लेते हैं, तो टीसीएस में प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी बढ़कर 72.41 फीसदी हो जाएगी जो अभी 72.3 प्रतिशत है. टीसीएस का कहना है कि वह शेयर बायबैक की अवधि समाप्त होने के बाद अगले एक साल तक बाजार से पूंजी नहीं जुटाएगी.
2017 से अब तक TCS ने कितनी बार किया बायबैक?
TCS ने पिछले साल 4,500 रुपये प्रति शेयर के भाव पर 18 हजार करोड़ रुपये मूल्य के अपने शेयरों का बायबैक किया था. इससे पहले टीसीएस 2020, 2018 और 2017 में भी 16,000-16,000 करोड़ रुपये के शेयरों का बायबैक कर चुकी है. टीसीएस ने 2017 में पहली बार मौजूदा कीमत से 18 फीसदी प्रीमियम पर अपने शेयर वापस खरीदे थे. इसके बाद जून 2018 में 18 फीसदी और अक्टूबर 2020 में 10 प्रतिशत प्रीमियम पर 16,000-16,000 करोड़ रुपये के दो शेयर बायबैक किए. TCS ने पिछली बार शेयर बायबैक जनवरी 2022 में किया था, जब उसने 17 प्रतिशत प्रीमियम पर 18,000 करोड़ रुपये के शेयर वापस खरीदे थे.