/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-20 at 5.16.35 PM (1).png )
/financial-express-hindi/media/media_files/GHMEePrHwE8UCIcwFowB.jpg)
TCS Q4 results: TCS ने नतीजों की घोषणा के साथ ही अपने शेयरधारकों को 28 रुपये प्रति शेयर की दर से डिविडेंड देने का एलान भी किया है. (File Photo : Reuters)
TCS results highlights: देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज लिमिटेड (TCS) शुक्रवार को अपने नतीजों का एलान कर दिया है. शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद घोषित नतीजों के मुताबिक मार्च तिमाही के दौरान टीसीएस की कन्सॉलिडिटेड सेल्स 3.5 प्रतिशत बढ़कर 61,237 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की समान तिमाही में 59,162 करोड़ रुपये थी. नतीजों से पहले विश्लेषकों ने भी बिक्री में 3 से 4 प्रतिशत की वृद्धि की उम्मीद जाहिर की थी. टीसीएस का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट मार्च तिमाही में 9.14 प्रतिशत बढ़कर 12,434 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो पिछले साल की समान तिमाही में 11,392 करोड़ रुपये था.सीक्वेंशियल आधार पर देखें, तो कंपनी का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही के 11,058 करोड़ रुपये की तुलना में 12% बढ़ गया. चौथी तिमाही के दौरान कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन 150 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 26% पर जा पहुंचा, जबकि नेट मार्जिन 100 बेसिस प्वाइंट बढ़कर 20.3% हो गया. शुक्रवार को नतीजों से पहले एनएसई पर टीसीएस के शेयर 0.48 फीसदी बढ़कर 4,003 रुपये पर बंद हुए.
चौथी तिमाही में रिकॉर्ड 13.2 अरब डॉलर की डील
देश ही नहीं, दुनिया की प्रमुख सॉफ्टवेयर कंपनी ने चौथी तिमाही के दौरान रिकॉर्ड 13.2 अरब डॉलर की डील्स की हैं, जो अनुमानों से काफी बेहतर है. पूरे वित्त वर्ष के लिए ऑर्डर बुक पर नजर डालें तो FY24 के दौरान कंपनी की कुल कॉन्ट्रैक्ट वैल्यू (TCV) 42.7 अरब डॉलर रही, जो अब तक का सबसे ऊंचा स्तर है. टीसीएस के नतीजों के साथ ही देश के IT सेक्टर के लिए चौथी तिमाही (Q4FY24) के अर्निंग्स सीज़न की शुरुआत हो गई है. कंपनी के सीईओ और एमडी के कृतिवासन ने कहा कि " कंपनीने वित्त वर्ष 2023-24 को अब तक की सबसे अधिक ऑर्डर बुक और 26% के ऑपरेटिंग मार्जिन के साथ एक मजबूत नोट पर समाप्त किया है, जिससे हमारे मजबूत बिज़नेस मॉडल और बेहतर एग्जीक्यूशन का पता चलता है."
साल भर में 73 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड
TCS ने शुक्रवार को घोषित नतीजों के साथ ही अपने शेयर धारकों को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए और 28 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का एलान किया है. इससे पहले भी कंपनी ने 45 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम लाभांश घोषित किया था, जिसे मिलाकर FY24 के लिए TCS का कुल प्रति शेयर डिविडेंड 73 रुपये हो गया है. टीसीएस के बोर्ड ने मार्च तिमाही के नतीजों की घोषणा करते हुए लाभांश प्रस्ताव को मंजूरी देने की जानकारी भी दी है. अब टीसीएस की 29वीं सालाना आम बैठक (AGM) में इस डिविडेंड पर शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी.
किस सेगमेंट का कैसा रहा प्रदर्शन?
कंपनी के लिए सबसे अधिक रेवेन्यू लाने वाले BFSI सेगमेंट के प्रदर्शन में गिरावट देखी गई और इसकी आय 3.2% कम हो गई. कंज्यूमर बिजनेस भी मार्च 2024 में खत्म तिमाही में 0.3% गिर गया. वहीं मैन्युफैक्चरिंग सेगमेंट ने सबसे ज्यादा 9.7% की ग्रोथ दर्ज की, जबकि एनर्जी और यूटीलिटी सेगमेंट 7.3% की ग्रोथ के साथ दूसरे नंबर पर रहा. समीक्षाधीन अवधि में अलग-अलग इलाकों के लिहाज से ब्रिटेन में 6.2 प्रतिशत और और लैटिन अमेरिकी मार्केट्स में 9.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. मार्च तिमाही के अंत में आईटी सर्विसेज में कंपनी का एट्रिशन रेट यानी कर्मचारियों के नौकरी छोड़ने की रफ्तार 12.5% थी, जो दिसंबर तिमाही के 13.3% से बेहतर है. चौथी तिमाही के अंत में टीसीएस में काम करने वालों की कुल संख्या 601,546 थी, जिनमें 35.6% महिला कर्मचारी शामिल हैं.