/financial-express-hindi/media/media_files/1BdJqfptXUBfZIme4Xwm.jpg)
Vodafone Idea FPO: वोडाफोन आइडिया ने 18 हजार करोड़ रुपये का एफपीओ लाने का एलान किया है. (File Photo : FinancialExpress)
Vodafone Idea to launch Rs 18000 crore FPO: देश के प्रमुख टेलिकॉम ऑपरेटर्स में शामिल वोडाफोन आइडिया बहुत जल्द 18 हजार करोड़ रुपये का पब्लिक ऑफर लाने जा रही है. यह एक फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) होगा, जिसे कंपनी के बोर्ड ने मंजूरी दे दी है. वोडाफोन आइडिया का यह एफपीओ 18 अप्रैल को खुलेगा. हालांकि कंपनी कैश संकट से जूझ रही है, लेकिन इसका शेयर पिछले एक साल के दौरान करीब 100 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. लेकिन एफपीओ की खबर आने के बाद शुक्रवार को कंपनी के शेयर में तेज गिरावट देखने को मिली.
एफपीओ की खबर के बाद क्यों आई गिरावट?
दरअसल वोडाफोन आइडिया के 18 हजार करोड़ रुपये के फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) की सूचना आने के बाद मीडिया में आई कुछ खबरों में सूत्रों के हवाले से ऐसे दावे किए गए कि कंपनी इस ऑफर में अपने शेयर अच्छे-खासे डिस्काउंट पर देने जा रही है. इन खबरों में दावा किया गया कि एफपीओ में कंपनी के शेयर की ऑफर प्राइस प्रमोटर आदित्य बिरला ग्रुप (ABG) को जारी किए गए प्रिफरेंशियल शेयर के शेयर के प्राइस के मुकाबले काफी डिस्काउंट पर होगा. कंपनी ने आदित्य बिरला ग्रुप (ABG) को 2,075 करोड़ रुपये के प्रिफरेंशियल शेयर 14.87 रुपये प्रति शेयर के भाव पर जारी किए हैं. एफपीओ में कंपनी के शेयर भारी डिस्काउंट पर दिए जाने की इस संभावना के चलते शुक्रवार को इसमें करीब 5 फीसदी की गिरावट आ गई. दोपहर 12.50 बजे कंपनी के शेयर 5.02% की गिरावट के साथ 12.30 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे. बाद में कंपनी की तरफ से फ्लोर प्राइस की जानकारी दिए जाने के बाद इन खबरों की पुष्टि भी हो गई. कंपनी ने अपनी फाइलिंग में बताया है कि एफपीओ के लिए प्रति शेयर फ्लोर प्राइस 10 रुपये और कैप यानी ऊपरी सीमा 11 रुपये तय की गई है.
वोडाफोन आइडिया के एफपीओ से जुड़ी जरूरी बातें
नकदी संकट से जूझ रही कंपनी वोडाफोन आइडिया के बोर्ड ने 18,000 करोड़ रुपये के जिस फॉलो ऑन पब्लिक ऑफर के प्रस्ताव को मंजूरी दी है, वो गुरुवार 18 अप्रैल को खुलेगा. कंपनी के मुताबिक ये ऑफर सोमवार 22 अप्रैल को बंद होगा और एंकर इन्वेस्टर के लिए बिडिंग 16 अप्रैल को खुलेगी. आम निवेशकों को ऑफर में कम से कम 1,298 इक्विटी शेयरों के लिए बोली लगानी होगी. एफपीओ के प्राइस बैंड के अपर एंड के आधार पर शेयरों के एक लॉट के लिए न्यूनतम आवेदन की रकम 14,278 रुपये होगी. निवेशक इसके बाद 1,298 इक्विटी शेयरों के मल्टीपल में और शेयरों के लिए भी बोली लगा सकते हैं.
1 साल में 100 फीसदी रिटर्न दे चुका है शेयर
शुक्रवार को आई इस गिरावट से पहले गुरुवार को शेयर बाजार ईद की वजह से बंद रहे, जबकि बुधवार को कंपनी के शेयर बीएसई पर 0.15 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 12.93 रुपये पर बंद हुए थे. वोडाफोन आइडिया के शेयर पिछले साल अप्रैल में गिरकर 6 रुपये पर आ गए थे, जो इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला भाव है. लेकिन उसके बाद इसमें अच्छी खासी रिकवरी देखने को मिली. कंपनी का 52 हफ्तों का सबसे ऊंचा भाव 18.40 रुपये है.