scorecardresearch

Buy or Sell or Hold? टेक महिंद्रा में 13% तक तेजी, 3 साल का ग्रोथ रोडमैप देखकर बाजार खुश, निवेशक क्या करें

Tech Mahindra Growth Roadmap : टेक महिंद्रा मैनेजमेंट ने FY27 के लिए अपने विजन की घोषणा की है, जिसमें रेवेन्‍यू ग्रोथ में पियर्स को पीछे करने और FY27 तक 15 फीसदी का EBIT मार्जिन हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है.

Tech Mahindra Growth Roadmap : टेक महिंद्रा मैनेजमेंट ने FY27 के लिए अपने विजन की घोषणा की है, जिसमें रेवेन्‍यू ग्रोथ में पियर्स को पीछे करने और FY27 तक 15 फीसदी का EBIT मार्जिन हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Buy or Sell Tech Mahindra Share

Tech Mahindra Stock Today : आज के कारोबार में शेयर करीब 13 फीसदी मजबूत होकर 1347 रुपये के भाव पर पहुंच गया.

Tech Mahindra Stock Price Today : आईटी सर्विसेज कंपनी टेक महिंद्रा के शेयरों में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. आज के कारोबार में शेयर करीब 13 फीसदी मजबूत होकर 1347 रुपये के भाव पर पहुंच गया. जबकि गुरूवार को यह 1190 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने 25 अप्रैल को तिमाही नतीजे (Tech Mahindra Results) जारी किए हैं, जो कमजोर रहे हैं. हालांकि मैनेजमेंट ने अगले 3 साल का रोडमैप जारी किया है, जिसमें ग्रोथ पर फोकस किया गया है. अगले 3 साल के रोडमैप को देखते हुए बाजार की उम्‍मीदें बढ़ी हैं और निवेशक इसमें खरीदारी कर रहे हैं. हालांकि ब्रोकरेज हाउस का शेयर को लेकर नजरिया मिला जुला है. किसी ने निवेश (Buy Tech Mahindra) की सलाह दी है तो किसी ने बेचने (Sell Tech Mahindra) की तो किसी ने होल्‍ड या रिड्यूस करने की. 

RIL : उम्मीद से बेहतर Q4 प्रदर्शन से दिग्गज ब्रोकरेज हुए खुश, Buy रेटिंग के साथ स्टॉक के लिए बढ़ाया टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज हाउस रेटिंग और टारगेट

च्‍वॉइस ब्रोकिंग

रेटिंग: BUY
टारगेट प्राइस: 1273 रुपये

मोतीलाल ओसवाल

रेटिंग: Neutral
टारगेट प्राइस: 1210 रुपये 

सेंट्रम ब्रोकिंग

रेटिंग: Reduce
टारगेट प्राइस: 1194 रुपये 

जेफरीज

रेटिंग: underperofrm
टारगेट प्राइस: 1065 रुपये 

HSBC

रेटिंग: hold
टारगेट प्राइस: 1300 रुपये

Systematix

रेटिंग: Sell
टारगेट प्राइस: 1005 रुपये

Advertisment

Gujarat Stocks: नरेंद्र मोदी 2.0 में चमके गुजरात वाले शेयर, 5 साल के अंदर दे दिया 1892% तक रिटर्न

क्‍या कहना है ब्रोकरेज हाउस का 

ब्रोकरेज हाउस च्‍वॉइस ब्रोकिंग का कहना है कि FY25 के लिए मैनेजमेंट क्‍लाइंट स्‍पेंडिंग बढ़ाने पर फोकस कर रहा है. जिसके चलते आगे रेवेन्‍यू परफॉर्मेंस बेहतर दिख सकती है. मैनेजमेंट को उम्‍मीद है कि उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों के चलते आने वाले सालों में अर्निंग ग्रोथ बेहतर रहने वाली है. 

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि रीस्‍ट्रक्‍चरिंग के प्रयास सही दिशा में हैं और FY27 की रणनीति लागू है. निवेशक इन प्रयासों के क्‍या परिणाम होते हैं, इस बात की प्रतीक्षा करेंगे, इससे पहले कि हम नाम में कोई मैटेरियल रीरेटिंग देखें. ब्रोकरेज का कहना है कि हम नए लीडरशिप  के तहत TECHM में रीस्‍ट्रक्‍चरिंग के बारे में पॉजिटिव हैं और मानते हैं कि हाल में उठाए गए कदम सही दिशा में हैं (यानी, एसबीयू का सही आकार, टॉप अकाउंट्समें निवेश, वर्टिकल डिलीवरी टीम और कर्मचारी निवेश). किसी भी रीरेटिंग से पहले रीस्‍ट्रक्‍चरिंग और नई रणनीति के कारण होने वाले सुधार पर नजर रहेगी. 

ब्रोकरेज हाउस सेंट्रम ब्रोकिंग ने नियर टर्म डिमांड के महौल में चुनौतियों और  ग्राहकों द्वारा विवेकाधीन खर्च पर दबाव को देखते हुए स्टॉक पर अपनी रेटिंग 'Reduce' रखी है. ब्रोकरेज को उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2025 में धीरे-धीरे सुधार होगा, जो हाल ही में साइंड डील में तेजी से प्रेरित होगा. ब्रोकरेज को FY24-FY26E के दौरान रेवेन्‍यू, EBITDA और PAT में 8.2 फीसदी, 45.1 फीसदी और 64.2 फीसदी ग्रोथ की उम्‍मीद है. हालांकि, सेंट्रम ने अपने FY25E और FY26E EPS को 7.0%-7.1% तक कम कर दिया है. 

Compounders : ये कंपनियां बन सकती हैं लॉन्ग टर्म कंपाउंडर, लिस्ट में 17 मेगाकैप और मल्टीकैप, शेयर पर रखें नजर

3 साल का रोडमैप: ग्रोथ पर रहेगा फोकस

टेक महिंद्रा मैनेजमेंट ने FY27 के लिए अपने विजन की घोषणा की है, जिसमें रेवेन्‍यू ग्रोथ में पियर्स को पीछे करने और FY27 तक 15 फीसदी का EBIT मार्जिन हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है. इसका लक्ष्य 30%+ आरओसीई प्रोफाइल का भी है और वित्त वर्ष 2027 तक एफसीएफ का 85% से अधिक रिटर्न मिलने की उम्मीद है. फोकस बड़े खातों को बढ़ाने, मल्टी-टावर डील जीतने, पिछले अधिग्रहण से तालमेल बिठाने, कास्‍ट स्‍ट्रक्‍चर में सुधार करने और प्रॉफिटेबल व प्रेडिक्‍टेबल ग्रोथ हासिल करने पर होगा. मैनेजमेंट का टारगेट FY27 के बाद मार्जिन के मामले में टॉप-3 आईटी सेवा कंपनियों में शामिल होने का है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Sell Tech Mahindra Tech Mahindra Results Buy Tech Mahindra Tech Mahindra