scorecardresearch

Titan Company: झुनझुनवाला पोर्टफोलियो स्‍टॉक ने 10 साल में दिया 15 गुना रिटर्न, अब 4300 रु नया टारगेट

Titan Outlook: टाइटन कंपनी को लेकर फंडामेंटल मजबूत हैं. कंपनी कंज्‍यूमर सेक्‍टर की एक प्रमुख प्‍लेयर बनी हुई है और ग्रोथ संभावनाएं बेहतर हैं. खासतौर से ज्‍वैलरी सेगमेंट में मजबूती का फायदा इसे मिलेगा.

Titan Outlook: टाइटन कंपनी को लेकर फंडामेंटल मजबूत हैं. कंपनी कंज्‍यूमर सेक्‍टर की एक प्रमुख प्‍लेयर बनी हुई है और ग्रोथ संभावनाएं बेहतर हैं. खासतौर से ज्‍वैलरी सेगमेंट में मजबूती का फायदा इसे मिलेगा.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
SRM Contractors Debut Today With Positive Note

Titan Company Growth: कंपनी के ज्‍वैलरी और अन्य बिजनेस में अभी भी लॉन्‍ग टर्म ग्रोथ की मजबूत संभावनाएं हैं. (Pixabay)

Multibagger Stock : लंबे समय से निवेशकों के लिए मल्‍टीबैगर साबित हुए स्‍टॉक  टाइटन कंपनी (Titan Company) के लिए साल 2024 अबतक बहुत बेहतर नहीं रहा है. इस साल स्‍टॉक में फ्लैट मूवमेंट देखने को मिला है. लेकिन कंपनी को लेकर फंडामेंटल मजबूत हैं. कंपनी कंज्‍यूमर सेक्‍टर की एक प्रमुख प्‍लेयर बनी हुई है और ग्रोथ संभावनाएं बेहतर हैं. खासतौर से ज्‍वैलरी सेगमेंट में मजबूती का फायदा इसे मिलेगा. कंपनी का अदर बिजनेस भी तेजी से ग्रोथ कर रहा है. ब्रोकरेज हाउस कंपनी के स्‍टॉक को लेकर बुलिश हैं और इसमें निवेश की सलाह दे रहे हैं. इस मल्‍टीबैगर स्‍टॉक ने बीते 10 साल में करीब 15 गुना रिटर्न दिया है. 

FY24: 1 साल में 13 आईपीओ ने 2 गुना से 4 गुना दिया रिटर्न, 30% ने कराया घाटा, आपने किसमें किया था निवेश

Advertisment

ब्रोकरेज ने दिया 4300 रु तक टारगेट

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि Titan ने अपने उभरते ज्‍वैलरी बिजनेस को FY03 में 3 बिलियन रुपये (40% राजस्व मिश्रण) से FY24E में 455 बिलियन रुपये (88-90% रेवेन्‍यू मिक्‍स) तक बढ़ा दिया है. Titan ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाली कुछ चुनिंदा कंज्‍यूमर कंपनियों में से एक है. कंपनी का रिकॉर्ड प्रदर्शन ऑर्गेनाइज्‍ड इंडस्‍ट्री में इसके शुरुआती लाभ और डिजाइन और कंज्‍यूमर एंगेजमेंट  में अधिक चुस्त होने के कारण बिजनेस के लगातार बढ़ने से प्रेरित है.

कंपनी के ज्‍वैलरी और अन्य बिजनेस में अभी भी लॉन्‍ग टर्म ग्रोथ की मजबूत संभावनाएं हैं. 5 लाख करोड़ रुपये के बड़े बाजार में 8% की ज्‍वैलरी मार्केट हिस्सेदारी के साथ, कंपनी के लिए ग्रोथ की पर्याप्त गुंजाइश है. स्‍टडेड रेश्‍यो में ग्रेजुअल रिकवरी से मार्जिन में सुधार को सपोर्ट मिलना चाहिए.

ब्रोकरेज का कहना है कि हम निकट अवधि के कंजम्‍पशन ट्रेंड के बारे में सतर्क हैं, लेकिन हम Titan को इसके बेस्‍ट-इन-क्लास एग्‍जीक्‍यूशन ट्रैक रिकॉर्ड और यूजर्स बेस का विस्तार करने की उत्सुकता के लिए प्राथमिकता देना जारी रखते हैं. ब्रांडेड ज्वैलर्स के लिए कंज्‍यूमर्स की प्राथमिकता इस कैटेगरी के लिए मजबूत ग्रोथ रेट को बरकरार रखेगी. ब्रोकरेज ने शेयर में 4300 रुपये (65x FY26E EPS पर आधारित) के टारगेट प्राइस के साथ खरीदें की रेटिंग दी है. 

RIL: बुल केस में रिलायंस 54% दे सकता है रिटर्न, मॉर्गन स्टैनले स्टॉक पर क्यों है बुलिश

ब्रोकरेज हाउस च्वॉइस ब्रोकिंग का कहना है कि टाइटन कंपनी के शेयर में हाल ही में ब्रेकआउट देखने को मिला है जो बढ़े हुए वॉल्यूम के साथ हुआ है. यह शेयर में पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. 3650 रुपये के आस पास ब्रेकआउट का मतलब है कि शेयर शॉर्ट टर्म में 3900 रुपये और उसके बाद 4035 रुपये तक मूव कर सकता है. शेयर को अभी नीचे की ओर 3360 और 3400 रुपये पर सपोर्ट मिल रहा है. ब्रोकरेज का कहना है कि पिछले दिनों शेयर में कंसोलिडेशन आया था. हालांकि शेयर अपने सपोर्ट लेवल से रिवर्स हुआ है. आरएसआई बुलिश मोमेंटम में है और शेयर में बॉइंग मोमेंटम बना है. ब्रोकरेज का कहना है कि शेयर में अगर गिरावट आए तो खरीदारी का अच्छा मौका बनेगा.

झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का प्रमुख स्टॉक

बता दें कि दिग्गज निवेशक कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की वाइफ और खुद एक सेलिब्रिटी इन्वेस्टर मानी जाने वाली रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhnujhnuwala) के पोर्टफोलियो में टाइटन एक प्रमुख शेयर है. उनके पास कंपनी में 5.4 फीसदी हिस्सेदारी है. इस लिहाज से उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के कुल 47,695,970 शेयर हैं.

Zomato ने 1 साल में 255% दिया रिटर्न, हाई वैल्युएशन के बाद भी स्टॉक दिखाएगा दम, 300 रुपये तक जाएगा भाव

10 साल में 1 लाख के बने 15 लाख

पिछले 10 साल की बात करें तो Titan Company ने निवेशकों को अमीर बना दिया है. 28 मार्च 2014 को शेयर का भाव 253 रुपये के करीब था. जबकि अभी यह 3761 रुपये के आस पास है. इस लिहाज से इसमें 14.85 गुना तेजी 10 साल में आई है. इस लिहाज से सिर्फ 1 लाख रुपये का निवेश 10 साल में करीब 15 लाख रुपये हो गया. बता दें कि Titan Company कंज्यूमर सेक्टर में देश की सबसे तेज ग्रोथ करने वाली कंपनियों में शामिल है. टाइटन कंपनी की बात करें तो इस साल में इसमें फ्लैट मूवमेंट रहा है. 2024 में शेयर में 1 फीसदी के करीब ही तेजी देखने को मिली है. हालांकि एक साल में यह 51 फीसदी और 5 साल में 230 फीसदी मजबूत हुआ है. लंबी अवधि की बात करें तो यह निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Multibagger Stock Rekha Jhnujhnuwala Rakesh Jhunjhunwala Titan Company