/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/post_banners/VJ2fx6seRkck6LzZGkMV.jpg)
Zomato Stock Price: जोमैटो के शेयर में 1 साल में करीब 255% तेजी आ चुकी है. यह 49 रुपये से 174 रुपये पर पहुंच गया. (Reuters)
Zomato Stock Price/ Traget Price: फूड डिलीवरी ऐप Zomato के शेयरों में शानदार तेजी जारी है. आईपीओ के बाद लंबे समय तक अंडरपरफॉर्मर रहा ये स्टॉक अब निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हो रहा है. इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि इसमें 1 साल में 255 फीसदी की तेजी आ चुकी है. ब्रोकरेज हाउस इस शेयर को लेकर पूरी तरह से बुलिश हैं और उनका कहना है कि स्टॉक का हाई वैल्युएशन भी चिंता नहीं पैदा कर रहा है. आगे इसमें मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है. अभी 174 रुपये पर कारोबार करने वाला यह स्टॉक अगले कुछ महीनों में 300 रुपये का भाव भी पार कर सकता है.
SRM Contractors IPO: ये आईपीओ हो सकता है मुनाफे का सौदा, ब्रोकरेज ने भी दी निवेश की सलाह
72% रिटर्न का अनुमान
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने Zomato पर अपना BUY रेटिंग बनाए रखा है और 300 रुपये का टारगेट दिया है. पहले स्टॉक के लिए ब्रोकरेज का टारगेट 182 रुपये था. शेयर का करंट प्राइस 174 रुपये है, यानी में इसमें 72 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज ने लगातार ग्रोथ ट्रैजेक्टरी पर बेहतर विजिबिलिटी और प्रॉफिटेबिलिटी मेट्रिक्स में लगातार सुधार को देखते हुए अपने लॉन्ग टर्म पूर्वानुमान में बढ़ोतरी की है. ब्रोकरेज ने इंडियन इंटरनेट सेक्टर में Zomato को अपनी टॉस पसंद बताया है और पिछले 1 साल में अस्थिरता में भारी कमी को देखते हुए अपना WACC भी पहले के 12.5% से घटाकर 12% कर दिया है.
क्या 3 साल में आापके पैसे हो सकते हैं डबल या ट्रिपल, जी हां इन 5 स्कीम ने कर दिखाया
क्या ‘हाई वैल्युएशन’ है जस्टिफाइड?
ब्रोकरेज का कहना है कि Zomato वर्तमान में ग्लोबल पियर्स के मुकाबले प्रीमियम पर कारोबार कर रहा है, जो हमें लगता है कि काफी अधिक रेवेन्यू और ईबीआईटीडीए सीएजीआर को देखते हुए उचित है. साथ ही, पिछले 6 महीने की अवधि में Zomato के स्टॉक का मूवमेंट बिल्कुल दूरदर्श के अनुरूप रहा है, जो हमारे विचार में ग्लोबल लेवल पर कंज्यूमर टेक शेयरों के प्रति निवेशकों के सेंटीमेंट में सुधार का संकेत है. ब्रोकरेज का कहना है कि टारगेट प्राइस 300 रुपये के लक्ष्य मूल्य पर, हम फूड डिलिवरी बिजनेस (Food Delivery Business) को 60x 1 ईयर एफडब्ल्यूडी ईवी/ईबीआईटीडीए पर और ब्लिंकिट को 85x 1 ईयर एफडब्ल्यूडी ईवी/ईबीआईटीडीए पर वैल्यू करते हैं.
स्टॉक के लिए अपकमिंग ट्रिगर
स्टॉक के लिए संभावित आगामी ट्रिगर्स में शामिल हैं: 1) फूड डिलीवरी एडजस्टेड EBITDA मार्जिन GOV वॉटरमार्क के 4 फीसदी को पार कर गया (3-4 महीने), 2) 'केवल शाकाहारी' डिलीवरी बेड़े को देखते हुए हिंदी भाषी राज्यों में फूड डिलीवरी में बाजार हिस्सेदारी बढ़ी (3-4 महीने), 3) क्विक कॉमर्स एडजस्टेड EBITDA लेवल पर लाभदायक हो रहा है और 4) फेड रेट में कटौती जो स्टॉक में बड़े FII प्रवाह को ट्रिगर कर सकती है (6-12 महीने).
मुनाफे में चल रही है कंपनी
जोमैटो (Food Delivery Platform) का जब आईपीओ आया था, तब कंपनी के प्रॉफिटेबिलिटी को लेकर क्लेरिटी नहीं थी. जिसके चलते शेयर अपने आईपीओ प्राइस से बहुत नीचे आ गया था. लेकिन अब कंपनी का बिजनेस लगातार मजबूत हो रहा है. कंपनी मुनाफे में है. इसी के चलते बीते कुछ महीनों से शेयर में जोरदार तेजी बनी हुई है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)