/financial-express-hindi/media/media_files/EFebmWwxdL1nVyHQfd8O.jpg)
Titan Stock Price: टाइटन कंपनी का स्टॉक आज 3777 रुपये के भाव पर पहुंचा जो अबतक का हाइएस्ट लेवल है. (File Image)
Titan Stock Price Today: आज मल्टीबैगर टाइटन कंपनी (Titan Company) का स्टॉक अपने आलटाइम हाई पर पहुंच गया. बीएसई पर टाइटन का स्टॉक आज 3777 रुपये के भाव (Titan Stock Price) पर पहुंचा जो अबतक का हाइएस्ट लेवल है. कंपनी ने बीते हफ्ते दिसंबर तिमाही के लिए अपना बिजनेस अपडेट जारी किया है, जो बाजार को पसंद आया. टाइटन का रेवेन्यू ग्रोथ दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 22 फीसदी रहा है. वहीं कंपनी अपने स्टोर की संख्या लगातार बढ़ा रही है. फिलहाल बिजनेस अपडेट के बाद ब्रोकरेज हाउस ने स्टॉक पर मिली जुली राय दी है. कुछ को स्टॉक में आगे भी तेजी दिख रही है तो कुछ के लिए हाई वैल्युएशन चिंता दिख रही है, जिससे लिमिटेड ग्रोथ का ही अनुमान है.
क्या है ब्रोकरेज हाउस की राय
ब्रोकरेज हाउस HSBC ने टाटा ग्रुप की कंपनी टाइटन पर काउंटर पर अपनी Buy रेटिंग को बरकरार रखा है और शेयर के लिए 4200 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज के अनुसार वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में ज्वैलरी की बिक्री उम्मीदों से बेहतर रही है. आईकेयर (सालाना आधार पर 3 फीसदी की गिरावट) को छोड़कर अन् सभी सेग्मेंट ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है और उनमें सालाना आधार पर 21-24 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.
Mobikwik IPO: मोबिक्विक 700 करोड़ का आईपीओ लाने की तैयारी में, इश्यू साइज घटाकर आधे से भी कम किया
वहीं ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने टाइटन कंपनी के स्टॉक में इक्वल वेट रेटिंग दी है और 3190 रुपये का टारगेट दिया है जो करंट प्राइस से 15 फीसदी कम है. ब्रोकरेज ने पॉजिटिव ग्रोथ के बाद भी टारगेट प्राइस कम रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने लगातार चौथी तिमाही में 20 फीसदी से अधिक की ग्रोथ के साथ ज्वैलरी की मजबूत डिमांड देखी, जबकि डिस्क्रिशनरी डिमांड में सामान्य सुस्ती देखी गई. ब्रोकरेज ने कहा कि कंपनी का गोल्ड एक्सचेंज प्रोग्राम फेवरेबल काम कर रहे हैं.
वहीं ब्रोकरेज हाउस मैक्वायरी ने 3700 के लक्ष्य के साथ टाइटन कंपनी के स्टॉक पर'आउटपरफॉर्म' की रेटिंग दी है. जबकि CITI ने स्टॉक पर 3650 के टारगेट के साथ 'न्यूट्रल' की राय बरकरार रखी है.
10 साल में 1 लाख के बने 16.50 लाख
पिछले 10 साल की बात करें तो Titan Company ने निवेशकों को अमीर बना दिया है. जनवरी के पहले हफ्ते में शेयर का औसत भाव 227 रुपये के करीब रहा है, जबकि आज 8 जनवरी 2023 को शेयर 3777 रुपये पर पहुंच गया है. यानी 10 साल में शेयर में 16.50 गुना रिटर्न मिला है. इस लिहाज से सिर्फ 1 लाख रुपये का निवेश 10 साल में 16.50 लाख रुपये हो गया. बता दें कि Titan Company कंज्यूमर सेक्टर में देश की सबसे तेज ग्रोथ करने वाली कंपनियों में शामिल है. शेयर ने बीते 5 साल में 288 फीसदी रिटर्न दिया है.
कंपनी का बिजनेस अपडेट
टाइटन की रेवेन्यू ग्रोथ दिसंबर तिमाही में 22 फीसदी रही है. टाइटन ने कहा कि उसके ज्वैलरी सेगमेंट की डोमेस्टिक सेल्स 21 फीसदी बढ़ी है. ज्वैलरी और वॉच बनाने वाली कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर की अवधि में कुल 90 स्टोर जोड़े हैं, जिससे ग्रुप की रिटेल प्रेजेंस 2949 स्टोर तक पहुंच गई है. दिसंबर तिमाही में सोने की कीमतें हाई रहने के बाद भी कंज्यूमर का इंटरेस्ट बना रहा. वॉच और वियरेबल्स के सेंगमेंट में डोमेस्टिक बिजनेस में 23 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई, जिसमें एनालॉग घड़ियों में 18 फीसदी रेवेन्यू ग्रोथ और वेयरेबल्स में 64 फीसदी की ग्रोथ शामिल है.
कंपनी के पॉपुलर ब्रॉन्ड तनिष्क ने अपनी इंटरनेशनल प्रेजेंस बढ़ाई है और यूएस में 2 और स्टोर हॉस्टन और डलास में खोले हैं. वहीं सिंगापुर में भी एक स्टोर खुला है. दिसंबर तिमाही में भारत में कुल 34 नए स्टोर जोड़े गए, जिनमें से 18 तनिष्क में और 16 स्टोर मिया में जोड़े गए. एनालॉग सब-सेगमेंट में ग्रोथ टाइटन, सोनाटा, हेलिओस और इंटरनेशनल ब्रांड्स में डबल डिजिट की ग्रोथ से प्रेरित रही. दिसंबर तिमाही में 25 नए स्टोर जोड़े गए, जिनमें टाइटन वर्ल्ड में 9, हेलिओस में 11 और फास्ट्रैक में 5 स्टोर शामिल हैं. आईकेयर डिवीजन के रेवेन्यू में साल दर साल 3 फीसदी की गिरावट आई है. Titan Eye+ ने गल्फ रीजन में दो नए स्टोर, दुबई और शारजाह में एक-एक स्टोर खोले.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)