scorecardresearch

Holi Picks: झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का मल्टीबैगर स्टॉक 4000 का लेवल करेगा पार! ऐसे बनाएं स्टॉक स्ट्रैटेजी

Titan Company: मल्‍टीबैगर टाइटन कंपनी का स्‍टॉक 2 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 3700 रुपये के पार निकल गया है. हालांकि इस साल स्टॉक में फ्लैट रिटर्न मिला है और 1 फीसदी से भी कम तेजी आई है.

Titan Company: मल्‍टीबैगर टाइटन कंपनी का स्‍टॉक 2 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 3700 रुपये के पार निकल गया है. हालांकि इस साल स्टॉक में फ्लैट रिटर्न मिला है और 1 फीसदी से भी कम तेजी आई है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Titan Company Share Price

Ace Investors: रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में टाइटन एक प्रमुख शेयर है. उनके पास कंपनी में 5.4 फीसदी हिस्सेदारी है. (File Image FE)

Titan Company Best Holi Stock: आज मल्‍टीबैगर टाइटन कंपनी (Titan Company) का स्‍टॉक 2 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 3700 रुपये के पार (Titan Stock Price) निकल गया है. हालांकि इस साल स्टॉक में फ्लैट रिटर्न मिला है और 1 फीसदी से भी कम तेजी आई है. पिछले दिनों शेयर में कंसोलिडेशन देखने को मिला था, लेकिन एक बार सपोर्ट लेवल के पास पहुंचकर इसमें फिर तेजी बनी है. ब्रोकरेज हाउस च्वॉइस ब्रोकिंग ने अपनी फेवरेट होली पिक (Holi Pick) के रूप में टाइटन कंपनी को चुना है. ब्रोकरेज का कहना है कि शेयर अपने करंट प्राइस से कुछ करेक्ट होता है तो इसमें निवेश का मौका होगा. 

बता दें कि दिग्गज निवेशक कहे जाने वाले राकेश झुनझुनवाला की वाइफ और खुद एक सेलिब्रिटी इन्वेस्टर मानी जाने वाली रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में टाइटन एक प्रमुख शेयर है. उनके पास कंपनी में 5.4 फीसदी हिस्सेदारी है. इस लिहाज से उनके पोर्टफोलियो में कंपनी के कुल 47,695,970 शेयर हैं.  

Advertisment

Smallcap Stocks: 3 महीने के अंदर स्मॉलकैप में 230% तक रिटर्न, 20 शेयरों में 50% से ज्यादा तेजी, क्या वाकई है बुलबुला

4000 रुपये से ज्यादा टारगेट

ब्रोकरेज हाउस च्वॉइस ब्रोकिंग का कहना है कि टाइटन कंपनी के शेयर में हाल ही में ब्रेकआउट देखने को मिला है जो बढ़े हुए वॉल्यूम के साथ हुआ है. यह शेयर में पार्टिसिपेशन बढ़ने का संकेत है. शेयर गुरूवार को 3625 रुपये के आस पास बंद हुआ था. 3650 रुपये के भाव पर ब्रेकआउट का मतलब है कि शेयर 3900 के लेवल की ओर मूव कर सकता है. इस दौरान 3750 रुपये पर एक मजबूत रेजिस्टेंस का सामना करना पड़ेगा. वहीं 3900 का लेवल पार करने पर शेयर में 4035 रुपये तक की तेजी दिख रही है. शेयर को अभी नीचे की ओर 3360 और 3400 रुपये पर सपोर्ट मिल रहा है. 

ब्रोकरेज काकहना है कि पिछले दिनों शेयर में कंसोलिडेशन आया था. हालांकि शेयर अपने सपोट्र लेवल से रिवर्स हुआ है और इसमें तेजी बनी है. आरएसआई बुलिश मोमेंटम में है और शेयर में बॉइंग मोमेंटम बना है. ब्रोकरेज का कहना है कि शेयर में अगर गिरावट आए और यह 3575 रुपये के लेवल पर आए तो यहां से खरीदारी का अच्छा मौका बनेगा.

RIL: न्यू एनर्जी पर केंद्र की पहल से आरआईएल को होगा फायदा, शेयर बना सकता है नया रिकॉर्ड, 3210 रु का टारगेट

इस साल फ्लैट रहा है स्टॉक

टाइटन कंपनी की बात करें तो इस साल में इसमें फ्लैट मूवमेंट रहा है. 2024 में शेयर में 1 फीसदी के करीब ही तेजी देखने को मिली है. हालांकि एक साल में यह 48 फीसदी और 5 साल में 238 फीसदी मजबूत हुआ है. लंबी अवधि की बात करें तो यह निवेशकों के लिए मल्टीबैगर साबित हुआ है.

10 साल में 1 लाख के बने 14.50 लाख 

पिछले 10 साल की बात करें तो Titan Company ने निवेशकों को अमीर बना दिया है. 15 मार्च 2014 को शेयर का भाव 254 रुपये के करीब रहा है, जबकि अभी यह 3700 रुपये के आस पास है. इस लिहाज से इसमें 14.50 गुना तेजी 10 साल में आई है. इस लिहाज से सिर्फ 1 लाख रुपये का निवेश 10 साल में 14.50 लाख रुपये हो गया. बता दें कि Titan Company कंज्यूमर सेक्टर में देश की सबसे तेज ग्रोथ करने वाली कंपनियों में शामिल है. 

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Titan Stock Price Titan Company