/financial-express-hindi/media/post_banners/f6VIYEWraA77lvmR77ZJ.jpg)
Titan Stock: टाटा ग्रुप की कंपनी Titan ने ज्वेलरी ब्रांड कैरटलेन की बाकी बची पूरी हिस्सेदारी खरीद ली है. (file photo)
Titan Stock Price: ब्रांडेड ज्वैलरी बनाने वाली कंपनी Titan के शेयरों में आज तेजी देखने को मिल रही है. शेयर करीब 1 फीसदी मजबूत होकर 3080 रुपये पर पहुंच गया, जबकि शुक्रवार को यह 3050 रुपये पर बंद हुआ था. टाटा ग्रुप की कंपनी Titan ने ज्वेलरी ब्रांड कैरटलेन की बाकी बची पूरी हिस्सेदारी खरीद ली है. कैरटलेन ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड के सीईओ मिथुन सचेती ने अपनी 27 फीसदी हिस्सेदारी टाइटन को बेच दी है. ब्रोकरेज हाउस इस डील को Titan के लिए पॉजिटिव बता रह हें. उनका कहना है कि इससे ज्वैलरी सेग्मेंट में कंपनी का दबदबा बढ़ेगा. ब्रोकरेज कंपनी के शेयर को लेकर भी पॉजिटिव हैं.
ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल
ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने Titan में BUY रेटिंग दी है और 3085 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी ने अपनी अनलिस्टेड सब्सिडियरी Caratlane में बाकी बची हिस्सेदारी भी खरीद ली है. बची 27.18 फीसदी हिस्सेदारी के लिए कंपनी ने 4620 करोड़ पे किया है. इससे Caratlane का वैल्युएशन 170 बिलियन आंका गया है, जो ब्रोकरेज के टारगेट वैल्युएशन 245 बिलियन से कम है. लेकिन फिर, बाद वाले ने परोक्ष रूप से 'टाटा/टाइटन' को-ब्रांडिंग के लिए कुछ प्रीमियम भी शामिल किया है, हो सकता है कि Titan द्वारा उस पहलू को भुगतान की गई अधिग्रहण कीमत से बाहर रखा गया.
ट्रांजेक्शन निकट अवधि में EPS-डायल्यूटिव हो सकता है, लेकिन हमारा मानना है कि यह निश्चित रूप से वैल्यू-एक्रेटिव है. Caratlane एक हाई क्वालिटी वाला हाई ग्रोथ बिजनेस है, जिसे मिथुन सचेती ने शुरू से बनाया है.- इसमें तनिष्क की तुलना में बेहतर ग्रॉस मार्जिन प्रोफाइल (सी.35%) है और स्थिर स्थिति में तनिष्क की तुलना में अधिक ऑपरेटिंग मार्जिन हो सकता है. हिस्सेदारी का अधिग्रहण FY25E बिक्री के 4.5x पर किया गया है जो कि Titan के खुद के c.5x सेल्स के वैल्युएशन की तुलना में थोड़ा कम है. ब्रोकरेज के अनुसार Titan एक सॉलिड बेट बना हुआ है, और स्टॉक प्राइस में किसी भी गिरावट पर खरीदारी का मौका बनेगा.
ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस
ब्रोकरेज हाउस मैक्वेरी ने Titan में ‘outperform’ रेटिंग दी है और 3400 रुपये का टारगेट दिया है. ब्रोकरेज फर्म के अनुसार हिस्सेदारी बढ़ाने और अधिकांश प्रमुख प्रबंधन टीम की निरंतरता के लिए Titan का आकर्षक वैल्युएशन पसंद है. इसके अलावा हाई इंटरेस्ट एक्सपेंस को ध्यान में रखते हुए फर्म ने FY24/25/26 प्रति शेयर स्टैंडअलोन आय (ईपीएस) में 2%, 4%, 3% की कटौती की है.
ब्रोकरेज हाउस HSBC ने Titan के शेयर पर ‘buy’ रेटिंग दी है और 3580 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि CaratLane एक ओमनी-चैनल ज्वैलरी रिटेल विक्रेता है, जो वित्त वर्ष 2021 में प्रॉफिटेबल हो गया है. टाइटन के स्वामित्व में इसका वैल्युएशन 30 गुना बढ़ गया.
ब्रोकरेज हाउस JPMorgan ने Titan के शेयर में 3260 रुपये के प्रति शेयर टारगेट के साथ 'overweight' रेटिंग दी है. ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि CaratLane एक हाई ग्रोथ वाला बिजनेस है जिसमें हेल्दी रेवेन्यू और मार्जिन सुनिश्चित करने का अवसर है. हालांकि इस ट्रांजेक्शन से शॉर्ट टर्म में ईपीएस पर असर होगा.
ब्रोकरेज हाउस CLSA ने भी Titan के शेयर में 3270 रुपये प्रति शेयर टारगेट के साथ ‘outperform’ रेटिंग दी है. ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि इस अधिग्रहण से कमाई पर कोई खास असर पड़ने की संभावना नहीं है.
20 साल में 12500 रुपये के बने 1 करोड़
पिछले 20 साल की बात करें तो Titan Company ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. 21 अगस्त 2003 में शेयर का औसत भाव 3.80 रुपये के करीब था, जबकि सोमवार 21 अगस्त 2023 को यह 3080 रुपये पर पहुंच गया है. यानी 20 साल में शेयर में 851 गुना रिटर्न मिला है. इस लिहाज से सिर्फ 12500 रुपये का निवेश 20 साल में 1 करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया. बता दें कि Titan Company कंज्यूमर सेक्टर में देश की सबसे तेज ग्रोथ करने वाली कंपनियों में शामिल है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)