/financial-express-hindi/media/media_files/JpU4zfdD0AMLCOmT6SwC.jpg)
Canara HSBC Life IPO : कंपनी व्यक्तिगत और समूह ग्राहकों दोनों के लिए लाइफ इंश्योरेंस उत्पादों की पूरी रेंज पेश करती है. (Freepik)
Canara HSBC Life Insurance IPO : निजी जीवन बीमा कंपनी केनरा एचएसबीसी लाइफ इंश्योरेंस ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 100 से 106 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है. इसमें कंपनी के 23.75 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे, जिनकी कुल कीमत करीब 2,517.5 करोड़ रुपये होगी. इसमें कोई नया शेयर जारी नहीं किया जाएगा.
आईपीओ का अधिकतम 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए रिजर्व है.
कम से कम 15% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रखा गया है.
जबकि कम से कम 35% हिस्सा नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) के लिए रिजर्व है.
LG Electronics : कंपनी की 10 बड़ी ताकत जो इस आईपीओ को बनाते हैं फेवरेट, दिग्गज ब्रोकरेज भी बुलिश
आईपीओ को लेकर प्रमुख डेट
रेड हेयरिंग प्रॉसपेक्टस (RHP) के अनुसार, यह आईपीओ (IPO) सब्स​क्रिप्शन के लिए 10 अक्टूबर 2025 को खुलेगा और 14 अक्टूबर 2025 को बंद होगा. एंकर निवेशक 9 अक्टूबर 2025 को बोली लगा सकेंगे. शेयर अलॉटमेंट 15 अक्टूबर 2025 को तय किया जाएगा. कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 17 अक्टूबर 2025 को हो सकती है.
Canara HSBC Life Insurance IPO : लॉट साइज
इस IPO में आवेदन करने के लिए एक लॉट में 140 शेयर रखे गए हैं, और निवेशक 140 के मल्टीपल में ही आवेदन कर सकते हैं।
अगर आप ऊपरी प्राइस बैंड (106 रुपये प्रति शेयर) पर आवेदन करते हैं, तो एक लॉट के लिए न्यूनतम निवेश 14,840 रुपये करना होगा.
Canara HSBC Life Insurance IPO : रजिस्ट्रार और लीड मैनेजर
इस इश्यू का रजिस्ट्रार Kfin Technologies है. IPO के बुक-रनिंग लीड मैनेजर्स हैं:
SBI Capital Markets
BNP Paribas
HSBC Securities and Capital Markets (India)
JM Financial
Motilal Oswal Investment Advisors
Largecap vs Midcap : निवेश के लिए बेस्ट लार्जकैप और मिडकैप शेयरों की फुल लिस्ट
Canara HSBC Life Insurance के बारे में
कंपनी की स्थापना 2007 में हुई थी. यह एक प्राइवेट लाइफ इंश्योरेंस कंपनी है, जिसे केनरा बैंक और HSBC इंश्योरेंस (एशिया पैसिफिक) होल्डिंग्स (जो HSBC ग्रुप का हिस्सा है) ने प्रमोट किया है.
कंपनी व्यक्तिगत और समूह ग्राहकों दोनों के लिए लाइफ इंश्योरेंस उत्पादों की पूरी रेंज पेश करती है. इसके मुख्य उत्पाद हैं:
सेविंग और एंडोमेंट प्लान
टर्म (सिर्फ सुरक्षा) प्लान
रिटायरमेंट सॉल्यूशन्स
ग्रुप क्रेडिट लाइफ और प्रोटेक्शन प्लान
प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY)
Canara HSBC Life Insurance : प्रोडक्ट और डिस्ट्रीब्यूशन चैनल
कंपनी के उत्पाद पोर्टफोलियो में शामिल हैं : 20 इनडिविजुअल प्रोडक्ट, 7 ग्रुप प्रोडक्ट, 2 वैकल्पिक राइडर बेनिफिट्स, साथ ही PMJJBY योजना के तहत पॉलिसी
कंपनी ने फिस्कल ईयर 2021 से 2025 तक बैंक-नेतृत्व वाले बीमाकर्ताओं में तीसरा सबसे अधिक व्यक्तिगत वेटेड प्रीमियम इनकम (WPI) रिकॉर्ड किया.
डिस्ट्रीब्यूशन चैनल में शामिल हैं : बैंकाश्योरेंस (जिसमें केनरा बैंक, HSBC, 8 रीजनल रूरल बैंक, धनलक्ष्मी बैंक शामिल हैं), ब्रोकर और कॉर्पोरेट एजेंट्स, डायरेक्ट सेल्स, डिजिटल प्लेटफॉर्म