/financial-express-hindi/media/media_files/g8Tl7jWuJDFJNk8k23KH.jpg)
Stock Market Alert : शेयर बाजार में वोलेटिलिटी जारी है, जिसके चलते निवेशक भी पैसा लगाने को लेकर सावधान दिख रहे हैं. (Pixabay)
Stocks to Buy, Sell or Hold : शेयर बाजार में वोलेटिलिटी जारी है, जिसके चलते निवेशक भी पैसा लगाने को लेकर सावधान दिख रहे हैं. बाजार को नतीजों का इंतजार है. 4 जून को जनरल इलेक्शन 2024 के नतीजे आएंगे, जिसके बाद बाजार की दिशा तय होगी. हालांकि बाजार का वैल्युएशन पहले से ही हाई है, इसलिए एक्सपर्ट उन्हीं शेयरों में पैसा लगाने की सलाह दे रहे हैं, जिनके फंडामेंटल मजबूत हैं. अगर आप भी कुछ ऐसे ही शेयरों की तलाश में हैं तो ब्रोकरेज हाउस की लेटेस्ट लिस्ट पर नजर रख सकते हैं.
दिग्गज ब्रोकरेज हाउस ने कुछ शेयरों में नए सिरे से निवेश की सलाह (Brokerage Houses Favourite) दी है. एक्सपर्ट स्टॉक स्पेसिफिक रहने की सलाह दे रहे हैं. ब्रोकरेज हाउस किसी भी शेयर के फंडामेंटल पर बकायदा रिसर्च कर अपनी राय बनाते हैं और आधार पर शेयर खरीदने या उससे दूर रहने की सलाह देते हैं. ब्रोकरेज की पॉजिटिव राय मिलने का फायदा यह होता है कि शेयर को लेकर सेंटीमेंट बेहतर होता है.
Titan Company
ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स ने Titan के शेयर पर Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 3950 रुपये रखा है. शेयर का करंट प्राइस 3300 रुपये है.
Tata Steel
ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने टाटा स्टील पर Buy रेटिंग दी है और 200 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. आज शेयर 170 रुपये के आस पास ट्रेड कर रहा है. हालांकि ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने शेयर पर इक्वल व्ेट रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 135 रुपये दिया है.
RR Kabel
ब्रोकरेज हाउस Citi ने आज RR Kabel पर Buy रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस बढ़ाकर 2043 रुपये कर दिया है. शेयर अभी 1724 रुपये पर ट्रेड कर रहा है.
Emami
ब्रोकरेज हाउस गोल्डमैन सैक्स ने इमामी के शेयर पर Buy रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 640 रुपये दिया है. वहीं ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने शेयर पर Buy रेटिंग देते हुए 630 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. शेयर बुधवार को 523 रुपये पर बंद हुआ था. हालांकि आज शेयर करीब 15 फीसदी मजबूत होकर 600 के पार निकल गया है.
Prestige Estate
ब्रोकरेज हाउस CLSA ने प्रेस्टिज एस्टेट में Buy रेटिंग देते हुए 1875 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. वहीं ब्रोकरेज हाउस Citi ने भी शेयर पर Buy रेटिंग देते हुए 1841 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. शेयर का करंट प्राइस 1525 रुपये है.
Samvardhana Motherson
ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने Samvardhana Motherson (SAMIL) में ओवरवेट रेटिंग देते हुए 165 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. जबकि मॉर्गन स्टैनले ने भी ओवरवेट रेटिंग देते हुए 176 रुपये का टारगेट दिया है. जेफरीज ने शेयर में Buy रेटिंग दी है और 175 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. शेयर का करंट प्राइस 146 रुपये है.
नोमुरा ने शेयर पर Buy रेटिंग दी है और 165 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है. जबकि Citi ने शेयर में Sell रेटिंग देते हुए 85 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है.
Alkem Labs
ब्रोकरेज हाउस जेफरीज ने Alkem Labs पर अंडरपरफॉर्म रेटिंग देते हुए 4200 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने शेयर पर Neutral रेटिंग दी है और 5445 रुपये का टारगेट रखा है. ब्रोकरेज हाउस HSBC ने Hold रेटिंग देते हुए 4880 रुपये का टारगेट रखा है. शेयर का करंट प्राइस 4975 रुपये है.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह एक्सपर्ट व ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)