/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/KadDFHzzBfsVPtgYlwWQ.jpg)
Multicap Strategy : निवेशकों को अभी मल्टीकैप अप्रोच पर चलने की सलाह दी है, जिसमें लार्जकैप और मिडकैप का सही बैलेंस होना जरूरी है. (Pixabay)
Stock Market Outlook : पिछले दिनों शेयर बाजार में रिकॉर्ड रैली देखने को मिली और सेंसेक्स पहली बार 76000 और निफ्टी पहली बार 23000 के पार निकल गया है. चुनावी रिजल्ट (General Election 2024 Result) के पहले यह रैली एनडीए सरकार की वापसी की उम्मीद में देखी गई है. हालांकि 4 जून को रिजल्ट आने के पहले बाजार में उतार चढ़ाव बना हुआ है. पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सर्विसेज कंपनी एमके इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स का मानना है कि फाइनेंशियल ईयर 2025 और फाइनेंशियल ईयर 2026 के लिए शेयर बाजार का आउटलुक (Stock Market Outlook) बेहतर नजर आ रहा है. इस दौरान अर्निंग ग्रोथ भी मजबूत रहने की उम्मीद है. एमके इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स का मानना है कि अगर एनडीए सरकार की वापसी होती है तो पॉलिसी लेवल पर निरंतरता बनी रहेगी और बाजर को मजबूत सपोर्ट मिलेगा.
Buy or Sell LIC : ये पीएसयू डिविडेंड स्टॉक खरीदें या दूर रहें, नतीजों के बाद कैसा दिख रहा है भविष्य
दिसंबर 2025 तक निफ्टी 26500
एमके इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स का कहना है कि बाजार का आउटलुक बेहतर है. 15 फीसदी अर्निंग ग्रोथ के साथ निफ्टी दिसंबर 2024 के अंत तक 24500 का लेवल टच कर सकता है. वहीं दिसंबर 2025 तक यानी 18 महीने में यह 26500 के लेवल तक जा सकता है.
इलेक्शन रिजल्ट पर फोकस
रिपोर्ट के अनुसार बाजार का फोकस अभी जनरल इलेक्शन 2024 के रिजल्ट पर है. बाजार को एनडीए सरकार (NDA Govt) की वापसी के आसार लग रहे हैं और अगर अनुमान के हिसाब से एनडीए सरकार की वापसी बेस सिनैरियो में 330 सीट के साथ होती है तो बाजार को इसका मजबूत सपोर्ट मिलेगा. इससे केंद्र स्तर पर लैंड, लेबर और जुडिशरी रिफॉर्म के साथ पॉलिसी लेवल पर निरंतरता बनी रहेगी. यह स्टॉक मार्केट के लिए पॉजिटिव है.
लॉन्ग टर्म सेंटीमेंट
रिपोर्ट के अनुसार नियर टर्म सेंटीमेंट चुनाव का रिजल्ट है. वहीं लॉन्ग टर्म में जियो पॉलिटिकल डेवलपमेंट, अमेरिका में चुनाव व नतीजे, ब्रिटेन में चुनाव व उसके नतीजे, यूएस फेड का रेट कट को लेकर फैसला जैसे फैक्टर घरेलू शेयर बाजार के लिए प्रमुख सेंटीमेंट होंगे.
मल्टीकैप अप्रोच होगा फायदेमंद
EIML ने निवेशकों को अभी मल्टीकैप अप्रोच (Multicap Strategy) पर चलने की सलाह दी है, जिसमें आपके पोर्टफोलियो में लार्जकैप और मिडकैप शेयरों का सही बैलेंस होना जरूरी है. आने वाले दिनों में इन दोनों कैटेगरी में तेजी की गुंजाइश है. मिड टर्म में में अधिकांश डेल्टा ब्रॉडर मार्केट से आने की उम्मीद है.
एमके इन्वेस्टमेंट मैनेजर्स लिमिटेड के चीफ इन्वेस्टमेंट ऑफिसर, मनीष सोंथालिया ने कहा कि बीएफएसआई, पीएसयू और इंडस्ट्रियल सेक्टर से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है. बीएफएसआई ने अर्निंग ग्रोथ में लीड किया है और वैल्युएशन में सुधार देखा है. अगले 3 से 5 साल में पावर कैपेक्स के निर्माण के साथ निवेश-संबंधित थीम चलन में आ जाएंगे. हम पब्लिक सेक्टर की यूनिट्स की दोबारा रेटिंग कर रहे हैं, क्योंकि कुछ सरकारी यूनिट्स को डिफेंस, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों और पावर फाइनेंसर्स जैसे सेक्टर में फायदा होगा. कोविड के बाद मंदी में रहने के बाद, फार्मास्यूटिकल्स में बदलाव देखने की उम्मीद है. कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी में में के-साइज रिकवरी दिख रही है, जबकि एंट्री लेवल सेग्मेंट अभी भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा है.
Monsoon Stocks : इस साल देश में झमाझम बारिश के आसार, बेहतर रहा मानसून तो ये शेयर दिखाएंगे दम
इन सेक्टर्स पर रखें नजर
कंजम्पशन : साल 2029 तक प्रति व्यक्ति आय 4500 अमेरिकी डॉलर तक बढ़ने से डिस्क्रिशनरी आइटम की अधिक खपत होगी.
मैन्युफैक्चरिंग : चाइना+1 और यूरोप+1 से स्पेशिएलिटी केमिकल्स, फार्मास्यूटिकल्स, ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सर्विसेज को लाभ होने की संभावना है.
ग्रीन एनर्जी : भारत में सोलर और विंड एनर्जी परिवर्तन की मुख्यधारा में आने की उम्मीद है. पावर साइड में वैल्यू चेन को बड़े पैमाने पर फायदा होने की उम्मीद है.
डिजिटलीकरण और AI : भारत टेक्नोलॉजी में इनोवेशन के मामले में सबसे आगे होगा.
बचत का वित्तीयकरण : फिक्स्ड इनकम में निवेश से इक्विटी में ट्रांसफर होने से इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म प्रोवाइडर्स को लाभ होगा.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह एक्सपर्ट व ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)