scorecardresearch

कमाल की स्कीम : इस म्यूचुअल फंड ने 3000 रु की SIP को बना दिया 9.5 करोड़, 28 साल में 23% CAGR का ट्रैक रिकॉर्ड

Long Term Compounder Scheme : म्यूचुअल फंड में एसआईपी निवेश का एक बेहतरीन विकल्प है, जिसके जरिए लंबी अवधि में आप कई फाइनेंशियल टारगेट पूरा कर सकते हैं. कई स्कीम निवेशकों के लिए रिटर्न मशीन साबित हुई हैं.

Long Term Compounder Scheme : म्यूचुअल फंड में एसआईपी निवेश का एक बेहतरीन विकल्प है, जिसके जरिए लंबी अवधि में आप कई फाइनेंशियल टारगेट पूरा कर सकते हैं. कई स्कीम निवेशकों के लिए रिटर्न मशीन साबित हुई हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
stock market on all time high today

Best Mutual Fund : देश की सबसे पुरानी म्यूचुअल फंड स्कीम में शामिल कुछ फंड ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. (Pixabay)

Long Term Compounder : क्या आप रोज 100 रुपये बचाकर यानी महीने का सिर्फ 3000 रुपये लंबी अवधि में निवेश कर करीब 10 करोड़ के मालिक बन सकते हैं. आप सोच रहे होंगे कि यह कैसे संभव है. लेकिन यह संभव बनाया है म्यूचुअल फंड की एक स्कीम निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड (Nippon India Growth Fund) ने. देश की सबसे पुरानी म्यूचुअल फंड स्कीम में शामिल इस फंड ने निवेशकों को करोड़पति बना दिया है. इस फंड को लॉन्च हुए 28 साल से ज्यादा हुए हैं और शुरू से लेकर अंत तक रिटर्न देने का ट्रैक रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है.

निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड 8 अक्टूबर, 1995 को लॉन्च हुआ था. यानी इसे 29 साल पूरे होने वाले हैं. मिडकैप कैटेगरी के इस फंड में निवेशकों का ज्यादातर पैसा इक्विटी में लगाया जाता है. वहीं इक्विटी में भी 60 फीसदी से अधिक अलोकेशन मिडकैप में किया जाता है. यह फंड लंबी अवधि से टॉप परफॉर्मर (Nippon India Growth Fund Return) में शामिल रहा है.  

Advertisment

31 साल में 16% सालाना रिटर्न: इस स्कीम ने 5000 रु SIP को बना दिया 5 करोड़, म्यूचुअल फंड पोर्टफोलियो में ये दिग्गज स्टॉक

रिटर्न कैलकुलेशन (Crorepati Scheme)

मंथली SIP अमाउंट : 3000 रुपये
अवधि : 28 साल
एनुअलाइज्ड रिटर्न : 23.26%
28 साल में कुल निवेश : 11,08,000 रुपये (11 लाख रुपये)
28 साल बाद SIP की वैल्यू : 9,52,35,820 रुपये (9.52 करोड़ रुपये)

1 साल से 10 साल का रिटर्न

निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड ने इस साल अबतक 12.89 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं फंड का 6 महीने का रिटर्न 24.17 फीसदी, 1 साल का रिटर्न 57.45 फीसदी, 3 साल का रिटर्न 29.46 फीसदी, 5 साल का रिटर्न 25.89 फीसदी, 7 साल का रिटर्न 20.21 फीसदी और 10 साल का रिटर्न 19.39 फीसदी रहा है.

Holiday Portfolio : मंथली 15000 रुपये SIP, 5 साल बाद फैमिली संग यूरोप ट्रिप का सपना होगा पूरा

फंड के बारे में 

कैटेगिरी: इक्विटी मिडकैप
लॉन्च डेट: 8 अक्टूबर, 1995 
लॉन्‍च के बाद से एकमुश्त रिटर्न: 22.83% सालाना
कम से कम निवेश: 100 रुपये
कम से कम SIP: 100 रुपये मंथली
एक्सपेंस रेश्यो: 1.63% (30 अप्रैल, 2024 तक)
कुल एसेट्स: 26,822 करोड़ (30 अप्रैल, 2024 तक)

पोर्टफोलियो में टॉप स्टॉक

पावर फाइनेंस
चोलामडलम इन्वेस्टमेंट
वोल्टास
सुप्रीम इंडस्ट्रीज
वरुण बेवरेजेज
फोर्टिस हेल्थकेयर
NTPC
मैक्स फाइनेंशियल
प्रेस्टिज एस्टेट
REC

LIC म्यूचुअल फंड की बेस्ट स्कीम, 10000 रु मंथली SIP को 20 साल में बना दिया 1 करोड़

टॉप सेक्टर्स

फाइनेंशियल
कंज्यूमर
इंडस्ट्रियल
हेल्थकेयर
मैटेरियल्स
टेक्नोलॉजी

एसेट अलोकेशन

ये स्कीम में इक्विटी में 99.38 फीसदी एसेट अलोकेशन करती है. वहीं डेट में 0.62 फीसदी. स्कीम द्वारा 37 फीसदी पैसा लार्जकैप कैटेगरी में, मिडकैप में 61.41 फीसदी और स्मॉलकैप में 1.61 फीसदी पैसा लगाया जाता है. 

RD Latest Rates : एसआईपी की तरह निवेश करने पर गारंटीड रिटर्न, 8.35% तक सालाना ब्याज, लंबा टिकने में फायदा ज्यादा

सबसे अच्छा और बुरा साल

निप्पॉन इंडिया ग्रोथ फंड के लिए सबसे अच्छा साल 23 मार्च 2020 से 23 मार्च 2021 के बीच रहा. इस दौरान फंड ने 95 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं सबसे बुरा साल 4 अप्रैल 2019 से 3 अप्रैल 2020 के बीच रहा और इस दौरान फंड का रिटर्न माइनस 28 फीसदी रहा.

22 मई 2020 से 24 अगस्त 2020 की तिमाही को बेस्ट कह सकते हैं, जब फंड ने करीब 36 फीसदी रिटर्न दिया. जबकि 3 जनवरी 2020 से 3 अप्रैल 2020 की तिमाही सबसे खराब रही और इस दौरान माइनस 30 फीसदी रिटर्न मिला.

(source : value research)

(नोट: हमने यहां म्यूचुअल फंड स्कीम के पिछले प्रदर्शन की जानकारी दी है. यह निवेश की सलाह नहीं है. कोई स्कीम पुराना प्रदर्शन दोहराए, इसकी गारंटी नहीं है. इसलिए फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लेकर ही निवेश करें.)

Nippon India Growth Fund Return Nippon India Growth Fund Crorepati Scheme