scorecardresearch

Mutlibagger Stock : भारी डिस्काउंट पर आया मार्केट गुरू दमानी का पसंदीदा स्टॉक Trent, अब दे सकता है 20% रिटर्न

Trent Outlook : कंपनी लगातार नए स्टोर्स खोल रही है, मजबूत दो अंकों में ग्रोथ दिखा रही है, Star ब्रांड के लिए अभी बहुत स्कोप है, और नए कैटेगरीज जैसे Beauty, Innerwear, Footwear और ज्वेलरी में आगे बढ़ने की संभावना है.

Trent Outlook : कंपनी लगातार नए स्टोर्स खोल रही है, मजबूत दो अंकों में ग्रोथ दिखा रही है, Star ब्रांड के लिए अभी बहुत स्कोप है, और नए कैटेगरीज जैसे Beauty, Innerwear, Footwear और ज्वेलरी में आगे बढ़ने की संभावना है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
trent, trent stock price, multibagger stock, tata group stock, buy trent, rk damani stock, radhakishan damani portfolio

Trent में ग्रोथ की रफ्तार पिछले कुछ तिमाहियों में धीमी रही है, इसका कारण है बाजार में मांग का कमजोर माहौल और पुराने स्टोर्स की कमजोर बिक्री. (AI Image)

Tata Group Stock Trent : आज टाटा ग्रुप का मल्टीबैगर स्टॉक ट्रेंट फोकस में रहने वाला है. कंपनी ने एक दिन पहले तिमाही नतीजे जारी किए थे और इसका मुनाफा सालाना बेसिस पर 24% बढ़कर 420 करोड़ रुपये रहा, जो अनुमान से बेहतर है. कंपनी की इनकम 20% बढ़कर 4781 करोड़ रुपये रही. ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और 6,400 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है.

भारी डिस्काउंट पर है स्टॉक

मल्टीबैगर रहे स्टॉक ट्रेंट में हाल में गिरावट देखने को मिली है. स्टॉक अपने एक साल के हाई 8,345 रुपये से करीब 36 फीसदी डिस्काउंट 5,335 रुपये (Trent Stock Price) पर ट्रेड कर रहा है. इस भारी भरकम डिस्काउंट पर स्टॉक खरीदने का अच्छा मौका है. 

Advertisment

ट्रेंट मार्केट गुरू राधाकिशन दमानी के पोर्टफोलियो का प्रमुख स्टॉक है. वैल्यू के लिहाज से यह उनके पोर्टफोलियो में एवेन्यू सुपरमार्ट के बाद सबसे बड़ा स्टॉक है. इस शेयर ने 3 साल में 60 फीसदी CAGR, 5 साल में 56 फीसदी CAGR और 10 साल में 45 फीसदी CAGR रिटर्न दिया है. 5 साल की बात करें तो इसका एबसॉल्यूट रिटर्न 822 फीसदी है.

Also Read : Swiggy में कमाई का सुनहरा मौका, स्‍टॉक दे सकता है 85% रिटर्न, 740 रुपये का टारगेट प्राइस

खर्चोंपरअच्छीपकड़

मोतीलालओसवालकाकहनाहैकिTrent मेंग्रोथकीरफ्तारपिछलेकुछतिमाहियोंमेंकाफीधीमीरहीहै, इसकाकारणहैबाजारमेंमांगकाकमजोरमाहौलऔरपुरानेस्टोर्सकीकमजोरबिक्री. लेकिनकंपनीनेखर्चोंपरअच्छीपकड़बनाकरEBITDA मेंअच्छीबढ़ोतरीदिखाईहै.

Zudioस्टोर्सकीसंख्याFY25 कीआखिरीतिमाहीसेतेजीसेबढ़नेकीउम्मीदहै. इसकेसाथही, कंपनीप्रमुखइलाकोंमेंअपनेमार्केटशेयरकोबढ़ानेपरध्यानदेरहीहै, जिससेग्रोथकोसहारामिलेगा.

Also Read : अगस्‍त में निवेश के लिए टॉप 15 स्‍टॉक्‍स, बुल केस में एक्सिस सिक्‍योरिटीज ने निफ्टी के लिए दिया 26,300 का टारगेट

ब्रोकरेजकोक्योंपसंदहैTrent

कंपनीलगातारनएस्टोर्सखोलरहीहै, मजबूतदोअंकोंमेंग्रोथदिखारहीहै, Star ब्रांडकेलिएअभीबहुतस्कोपहै (सिर्फ 10 शहरोंमेंमौजूदहै), औरनएकैटेगरीजजैसेBeauty, Innerwear, Footwear औरज्वेलरीमेंआगेबढ़नेकीसंभावनाहै.

Also Read : PNB, Bharat Electronics समेत ये 3 स्‍टॉक दे सकते हैं 27% तक रिटर्न, मोतीलाल ओसवाल ने दी BUY रेटिंग

ब्रोकरेजकाक्याहैअनुमान

ब्रोकरेजनेFY26-27 केलिएEBITDA अनुमानलगभगपहलेजैसेहीरखाहै, लेकिनमुनाफे (PAT) काअनुमान 1-5% तकघटायाहै, क्योंकिकंपनीपरडेप्रिसिएशन (पुरानेसामानकीघटतीकीमत) काअसरज्यादापड़ेगा. FY25-28 केदौरानब्रोकरेजकाअनुमानरेवेन्यू, EBITDA औरPAT में 20%, 18% और 17% कीसालानाग्रोथकाहै, जोकिस्टोर्सकेतेजविस्तारसेसंभवहै.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Trent Stock Price Trent