/financial-express-hindi/media/media_files/2025/01/23/Dzm8B49Um8balYOZxzZI.jpg)
Ultratech Cement Q4FY25 Resulst : अल्टाटेक सीमेंट ने चौथी तिमाही के नतीजों का एलान कर दिया है. (File Photo : Reuters)
UltraTech Cement Q4FY25 Results: अल्ट्राटेक सीमेंट ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे घोषित किए हैं. कंपनी ने मार्च 2025 में खत्म तिमाही के दौरान 2,482.04 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट कमाया है, जो पिछले साल की समान तिमाही के मुकाबले 9.92% अधिक है. इसके साथ ही कंपनी ने 77.50 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है. हालांकि कंपनी का मुनाफा बाजार के अनुमान से थोड़ा कम रहा.
मुनाफे में 9.92% की बढ़ोतरी
अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) का मार्च 2025 तिमाही में नेट प्रॉफिट 2,482.04 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल की समान अवधि में 2,258.12 करोड़ रुपये था. यानी सालाना आधार पर कंपनी के मुनाफे में 9.92% की बढ़ोतरी देखने को मिली. CNBC TV18 के पोल के मुताबिक कंपनी का मुनाफा 2,500 करोड़ रुपये रहने की उम्मीद थी. कंपनी के नतीजे इन अनुमानों से बहुत पीछे भी नहीं हैं.
रेवेन्यू में 12.95% की बढ़ोतरी
इस तिमाही में अल्ट्राटेक सीमेंट का परिचालन से राजस्व (Revenue from Operations) 23,063.32 करोड़ रुपये रहा. पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में यह आंकड़ा 20,418.94 करोड़ रुपये था. यानी सालाना आधार पर कंपनी की रेवेन्यू में 12.95% की बढ़ोतरी दर्ज हुई. कंपनी का EBITDA 4,618.4 करोड़ रुपये रहा, जो स्टेबल प्रॉफिटेबिलिटी को दिखाता है.
डिविडेंड का ऐलान
कंपनी ने अपने शेयरधारकों के लिए 775% डिविडेंड देने का ऐलान किया है. इसका मतलब है कि प्रत्येक 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले शेयर पर 77.50 रुपये का डिविडेंड मिलेगा. यह डिविडेंड कंपनी की आने वाली सालाना आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद जारी किया जाएगा. अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर सोमवार को NSE पर 109 रुपये यानी 0.89% की गिरावट के साथ 12,128 रुपये पर बंद हुए.
केसोराम इंडस्ट्रीज के सीमेंट कारोबार का अधिग्रहण
अल्ट्राटेक सीमेंट ने हाल ही में केसोराम इंडस्ट्रीज (Kesoram Industries) के सीमेंट कारोबार के अधिग्रहण की प्रॉसेस पूरी की है, जिससे कंपनी की बाजार हिस्सेदारी और वित्तीय स्थिति मजबूत हुई है. इसके अलावा कंपनी ने द इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड (The India Cements Limited) में भी हिस्सेदारी बढ़ाई है. इन स्ट्रैटजिक कदमों से कंपनी को भविष्य में और अधिक लाभ मिलने की उम्मीद है.