scorecardresearch

RIL के शेयरों में जोरदार तेजी, ब्रोकरेज हाउस हुए बंपर बुलिश, अभी निवेश करने पर कितना मिलेगा रिटर्न

Reliance Industries : रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज तूफानी तेजी है. आज शेयर 4% से ज्यादा मजबूत होकर 1356 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. इसके साथ ही आज यह सेंसेक्स 30 और निफ्टी 50 का टॉप गेनर बना हुआ है.

Reliance Industries : रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में आज तूफानी तेजी है. आज शेयर 4% से ज्यादा मजबूत होकर 1356 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. इसके साथ ही आज यह सेंसेक्स 30 और निफ्टी 50 का टॉप गेनर बना हुआ है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
RIL AGM, Reliance Industries AGM, RIL 48th AGM, Mukesh Ambani, RIL stock Price, Jio Listing, Reliance Retail, O2C Business, AI in RIL, रिलायंस इंडस्‍ट्रीज

RIL Outlook : न्‍यू एनर्जी का स्केल-अप, Jio के लिए टैरिफ हाइक और Jio का संभावित IPO, RIL के लिए निकट भविष्य के ग्रोथ के प्रमुख फैक्‍टर होंगे. (Reuters)

RIL Stock Price Today : रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के शेयरों में आज तूफानी तेजी दिख रही है. आज शेयर 4 फीसदी से ज्यादा मजबूत होकर 1356 रुपये के भाव पर पहुंच गया है. इसके साथ ही आज यह सेंसेक्स 30 और निफ्टी 50 का टॉप गेनर बना हुआ है. मार्च तिमाही के नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे हैं. वहीं नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस भी कंपनी के आउटलुक और शेयर को लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं, जिसके चलते निवेशक आगे बेहतर मुनाफे की आस में  आरआईएल में खरीदारी कर रहे हैं. 

मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा सालाना बेसिस पर 2.4 फीसदी बढ़कर 19,407 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं 3 महीनों में कंपनी की इनकम सालाना बेसिस पर 8.8 फीसदी बढ़कर 2.88 लाख करोड़ रुपये के करीब रही है. कंपनी के रिटेल बिजनेस, डिजिटल बिजनेस और ओटूसी बिजनेस में आगे मजबूत ग्रोथ की उम्मीद है. 

Advertisment

Also Read : Ather Energy के IPO में निवेश करें या दूर रहें? ब्रोकरेज हाउस ने दी ये सलाह, बताया किसके लिए सही है विकल्‍प

मोतीलाल ओसवाल : RJio एक बड़ा ग्रोथ ड्राइवर

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर पर Buy रेटिंग दी है और 1,515 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. यह करंट प्राइस 1,300 रुपये से 16% ज्‍यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि उम्मीद है कि RJio FY25-27 के दौरान 21% EBITDA CAGR के साथ सबसे बड़ा ग्रोथ ड्राइवर होगा. इसका मुख्य कारण एक और टैरिफ हाइक, वायरलेस में बाजार हिस्सेदारी बढ़ना, और होम्स व एंटरप्राइज बिजनेस का विस्तार है. रिटेल में, हाल ही में घाटे वाले स्टोर्स को बंद करने और B2B में सुधार के बाद, रिटेल ग्रोथ में रिकवरी की उम्मीद है. यह फुटप्रिंट और कैटेगरी विस्तार व क्विक कॉमर्स में प्रवेश से संचालित होगी.

Also Read : Buy or Sell Axis Bank : एक्सिस बैंक के शेयर खरीदें या बेच दें? क्‍या कहती है ब्रोकरेज हाउस की रिपोर्ट

ब्रोकरेज को FY25-27 के दौरान कंसो EBITDA और PAT में 13-14% CAGR ग्रोथ की उम्मीद है. यह RJio और रिटेल में डबल डिजिट की EBITDA ग्रोथ से प्रेरित होगा. FY25 में अपेक्षाकृत धीमी ग्रोथ के बाद, O2C सेगमेंट में रिफाइनिंग मार्जिन में सुधार से आय में बढ़ोतरी की उम्मीद है. हालांकि, FY27 में O2C और E&P सेगमेंट का EBITDA FY24 के स्तर से थोड़ा कम रहने का अनुमान है. ब्रोकरेज का अनुमान है कि RIL का एनुअल कंसोलिडेटेड कैपेक्स 1.25-1.3 लाख करोड़ रुपये रहेगा. RJio के कैपेक्स में कमी की भरपाई न्‍यू एनर्जी प्रोजेक्‍ट में हायर इन्‍वेस्‍टमेंट से होगी. 

Also Read : HDFC Bank का स्‍टॉक दे सकता है 23% रिटर्न, नतीजों के बाद ब्रोकरेज हाउस क्‍यों हुए लट्टू? 2340 रुपये तक दिया टारगेट प्राइस

ग्‍लोबल ब्रोकरेज हाउस की रेटिंग और टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज हाउस जेपी मॉर्गन ने रिलायंस इंडस्‍टीज पर ओवरवेट रेटिंग दी है और 1530 रुपये का टारगेट प्राइस तय किया है. ब्रोकरेज के अनुसार रिलायंस रिटेल में Q4 के दौरान 16 फीसदी सालाना ग्रोथ रही. उचित मूल्यांकन के साथ, यह निकट भविष्य में शेयर की कीमत को प्रभावित कर सकता है.

ब्रोकरेज हाउस नुवामा इंस्‍टीट्यूशनल क्विटीज के अनुसार न्‍यू एनर्जी से FY2030 तक PAT का 12% हिस्सा बनने की उम्मीद है, और FY2031 तक O2C के बराबर लाभ का अनुमान है. ब्रोकरेज ने शेयर पर 1,708 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है. 

Also Read : Dividend Stocks : हर शेयर पर 18 से 33.50 रुपये डिविडेंड कमाने का मौका, इस हफ्ते रिकॉर्ड डेट पर रखें नजर

ब्रोकरेज हाउस Nomura का कहना है कि न्‍यू एनर्जी का स्केल-अप, Jio के लिए टैरिफ हाइक और Jio का संभावित IPO, RIL के लिए निकट भविष्य के ग्रोथ के प्रमुख फैक्‍टर होंगे. ब्रोकरेज ने शेयर पर 1,650 रुपये टारगेट प्राइस के साथ खरीदारी की सलाह दी है. 

(Disclaimer: स्टॉक पर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

RIL Stock Price Reliance