scorecardresearch

इस हफ्ते ये कंपनियां करेंगी स्टॉक स्प्लिट और डिविडेंड का एलान, इन 5 शेयरों पर रखें नजर

CRISIL, Hexaware, Kapil Raj जैसी कंपनियां के शेयरहोल्डर्स को सफ्ताह के दौरान कुछ खास फायदे मिल सकते हैं क्योंकि इनमें से कुछ कंपनियां डिविडेंड का एलान करेंगी और कुछ के बीच स्टॉक स्प्लिट देखने को मिलेगी.

CRISIL, Hexaware, Kapil Raj जैसी कंपनियां के शेयरहोल्डर्स को सफ्ताह के दौरान कुछ खास फायदे मिल सकते हैं क्योंकि इनमें से कुछ कंपनियां डिविडेंड का एलान करेंगी और कुछ के बीच स्टॉक स्प्लिट देखने को मिलेगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Diwai Bonus for Railway Employee PTI File

इस हफ्ते शेयर बाजार सिर्फ तीन दिन खुलेगा, लेकिन फिर भी यह सप्ताह काफी हलचल से भरा रहने वाला है. (Image: PTI)

Upcoming dividend announcement, stock split this week: Watch out for these 5 stocks: इस हफ्ते भले ही शेयर बाजार सिर्फ तीन दिन के लिए खुलेगा, लेकिन दलाल स्ट्रीट पर गतिविधियों की कोई कमी नहीं होगी. निवेशकों के लिए यह सप्ताह बेहद दिलचस्प रहने वाला है, क्योंकि कई बड़ी कंपनियां अपने शेयरधारकों को डिविडेंड देने जा रही हैं, वहीं कुछ कंपनियों में स्टॉक स्प्लिट और राइट्स इश्यू जैसे अहम कॉर्पोरेट एक्शन की भी उम्मीद है.

चौथी तिमाही के नतीजों का सीजन भी शुरू हो चुका है, जिससे कंपनियों की कमाई और भविष्य की रणनीति को लेकर नई जानकारियां सामने आएंगी. ऐसे में यह सप्ताह उन निवेशकों के लिए खास हो सकता है, जो सही समय पर सही स्टॉक्स पर दांव लगाकर अच्छा रिटर्न कमाना चाहते हैं. कम कारोबारी दिनों के बावजूद, बाजार में हलचल और मुनाफे की पूरी गुंजाइश बनी हुई है.

Advertisment

सफ्ताह के दौरान कंपनियों द्वारा डिविडेंड की घोषणा और स्टॉक स्प्लिट के चलते शेयरहोल्डर्स के कुछ फायदे मिल सकते हैं. दलाल स्ट्रीट पर हलचल पैदा करने वाली गतिविधियों पर आइए एक नजर डालते हैं. 

CRISIL शेयरहोल्डर्स को मिलेगा इतना डिविडेंड

इस हफ्ते होने वाले कुछ बड़े फैसलों में CRISIL अपने शेयरहोल्डर्स को एक शेयर पर 26 रुपये का डिविडेंड दे रहा है. 14 अप्रैल रिकॉर्ड डेट है, और जो लोग इस तारीख तक इस स्टॉक को रखेंगे, उन्हें यह पेमेंट मिलेगा.

Hexaware का अंतरिम डिविडेंड

टेक कंपनी Hexaware Technologies ने अपने शेयरधारकों के लिए 5.75 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. इसके लिए एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट दोनों 15 अप्रैल तय की गई हैं.

Also read : Top Rated Funds : टॉप रेटिग वाले 5 म्‍यूचुअल फंड, 10 साल में 21% तक सालाना रिटर्न, 1 लाख के बना दिए 5 से 6 लाख

Mazagon Dock का डिफेंस डिविडेंड

डिफेंस सेक्टर की PSU Mazagon Dock ने 3 रुपये का अंतरिम डिविडेंड घोषित किया है. इसका स्टॉक 16 अप्रैल को एक्स-डिविडेंड हो जाएगा.

स्टॉक स्प्लिट पर नजर: Kapil Raj और Akme Fintrade

Kapil Raj Finance और Akme Fintrade (India) कंपनी 1:10 के रेशियो में स्टॉक स्प्लिट करेंगी. Kapil Raj के लिए 15 अप्रैल अहम तारीख है, जबकि Akme का एक्स-डेट 17 अप्रैल होगा और रिकॉर्ड डेट 18 अप्रैल को होगा.

Sanofi का बड़ा डिविडेंड

Sanofi Consumer Healthcare India ने इस हफ्ते का सबसे बड़ा डिविडेंड घोषित किया है, जो कि 55 रुपये प्रति शेयर है. एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट दोनों 17 अप्रैल को हैं.

Also read : ITR Filing AY2025-26: टैक्स रिटर्न भरने के कितने दिन बाद मिल जाएगा रिफंड? फुल डिटेल

इन पांच कंपनियों के अलावा, आठ और कंपनियां भी कॉर्पोरेट एक्शन के लिए तैयार हैं. Energy Infrastructure Trust, Quess Corp, Remedium Lifecare, Garment Mantra Lifestyle, Rushabh Precision Bearings, Tirupati Tyres, और Onesource Industries और Ventures राइट्स इश्यू, स्पिन-ऑफ या आय वितरण के लिए तैयार हैं, और इनकी रिकॉर्ड और एक्स-डेट 15 या 17 अप्रैल हैं.

इसके अलावा, यह भी ध्यान में रखना जरूरी है कि T+1 सेटलमेंट नियम के तहत, डिविडेंड या अन्य लाभ पाने के लिए आपको एक्स-डेट से एक दिन पहले स्टॉक को रखना होगा.

इनके अलावा, Wipro, Infosys, HDFC Bank, और ICICI Bank भी इस हफ्ते अपने चौथे तिमाही के नतीजे घोषित करने वाले हैं और डिविडेंड घोषित करने की संभावना है, जिससे ये स्टॉक्स आने वाले दिनों में महत्वपूर्ण होंगे.

Dividend Stocks