/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/2025/02/27/8VMIYJRmdqvGSuNmKfIQ.jpg)
Mutual Funds Return : हमने यहां टॉप रेटिंग वाले ऐसे 5 इक्विटी म्यूचुअल फंड चुने हैं, जिन्होंने 10 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है. (Pixabay)
Top rated mutual fund schemes performance : म्यूचुअल फंड मार्केट की बात करें तो हर स्कीम की एक रेटिंग होती है, जो उसकी कैटेगरी, पोर्टफोलियो और निवेश की स्ट्रैटेजी के साथ ही रिटर्न के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए की जाती है. रेटिंग एजेंसियां म्यूचुअल फंड स्कीम की रेटिंग (Rating of Mutual Fund Scheme) तय करती हैं. रेटिंग का अपना महत्व है, क्यों यह म्यूचुअल फंड निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित करती है. हालांकि ध्यान देने वाली बात यह है कि जरूरी नहीं कि अच्छी या मजबूत रेटिंग वाली स्कीम रिटर्न के ट्रैक रिकॉर्ड पर भी खरी उतरे. कई बार लो रेटिंग वाली स्कीम भी हाई रिटर्न देती हैं. लेकिन हमने यहां टॉप रेटिंग वाले ऐसे 5 इक्विटी म्यूचुअल फंड चुने हैं, जिन्होंने 10 साल में सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है. इनका लम्प सम रिटर्न 21 फीसदी तक और एसआईपी रिटर्न 23 फीसदी तक (SIP Return) सालाना रहा.
Nippon India Small Cap Fund
रेटिंग : 5 स्टार
10 साल में लम्स सम रिटर्न : 20.44% सालाना
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
10 साल में 1 लाख की वैल्यू : 6,42,254.96 रुपये (6.42 लाख रुपये)
कुल अर्निंग : 5,42,254.96 रुपये (5.42 लाख रुपये)
10 साल में SIP रिटर्न : 22.43% सालाना
मंथली SIP इन्वेस्टमेंट : 10,000 रुपये
10 साल में कुल निवेश : 13,00,000
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 46,79,240 रुपये
कुल एसेट्स : 55,491 करोड़ रुपये (31 मार्च, 2025)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.73% (31 मार्च, 2025)
Quant ELSS Tax Saver Fund
रेटिंग : 4 स्टार
10 साल में लम्स सम रिटर्न : 19.62% सालाना
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
10 साल में 1 लाख की वैल्यू : 5,99,843.53 रुपये (करीब 6 लाख रुपये)
कुल अर्निंग : 4,99,843.53 रुपये (5 लाख रुपये)
10 साल में SIP रिटर्न : 21.33% सालाना
मंथली SIP इन्वेस्टमेंट : 10,000 रुपये
10 साल में कुल निवेश : 13,00,000
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 43,88,919 रुपये
कुल एसेट्स : 10,405 करोड़ रुपये (31 मार्च, 2025)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.50% (31 मार्च, 2025)
Quant Small Cap Fund
रेटिंग : 5 स्टार
10 साल में लम्स सम रिटर्न : 19.17% सालाना
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
10 साल में 1 लाख की वैल्यू : 5,77,656.14 रुपये (5.78 लाख रुपये)
कुल अर्निंग : 4,77,656.14 रुपये (4.78 लाख रुपये)
10 साल में SIP रिटर्न : 23.41% सालाना
मंथली SIP इन्वेस्टमेंट : 10,000 रुपये
10 साल में कुल निवेश : 13,00,000
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 49,57,849 रुपये
कुल एसेट्स : 24,893 करोड़ रुपये (31 मार्च, 2025)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.69% (31 मार्च, 2025)
SBI Small Cap Fund
रेटिंग : 3 स्टार
10 साल में लम्स सम रिटर्न : 18.91% सालाना
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
10 साल में 1 लाख की वैल्यू : 5,65,176 रुपये (5.65 लाख रुपये)
कुल अर्निंग : 4,65,176 रुपये (4.65 लाख रुपये)
10 साल में SIP रिटर्न : 19.52% सालाना
मंथली SIP इन्वेस्टमेंट : 10,000 रुपये
10 साल में कुल निवेश : 13,00,000
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 39,47,647 रुपये
कुल एसेट्स : 30,829 करोड़ रुपये (31 मार्च, 2025)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.72% (31 मार्च, 2025)
Parag Parikh Flexi Cap Fund
रेटिंग : 5 स्टार
10 साल में लम्स सम रिटर्न : 17.43% सालाना
वन टाइम इन्वेस्टमेंट : 1,00,000 रुपये
10 साल में 1 लाख की वैल्यू : 4,98,644 रुपये (5 लाख रुपये)
कुल अर्निंग : 3,98,644 रुपये (4 लाख रुपये)
10 साल में SIP रिटर्न : 19.37% सालाना
मंथली SIP इन्वेस्टमेंट : 10,000 रुपये
10 साल में कुल निवेश : 13,00,000
10 साल बाद SIP की वैल्यू : 39,13,992 रुपये
कुल एसेट्स : 93,441 करोड़ रुपये (31 मार्च, 2025)
एक्सपेंस रेश्यो : 0.63% (31 मार्च, 2025)
(source : value research)
(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)