scorecardresearch

Top Rated Funds : टॉप रेटिग वाले 5 म्‍यूचुअल फंड, 10 साल में 21% तक सालाना रिटर्न, 1 लाख के बना दिए 5 से 6 लाख

Mutual Funds Rating : म्‍यूचुअल फंड मार्केट की बात करें तो हर स्‍कीम की एक रेटिंग होती है, जो उसकी कैटेगरी, पोर्टफोलियो और निवेश की स्‍ट्रैटेजी के साथ रिटर्न के रिकॉर्ड को देखते हुए की जाती है. रेटिंग एजेंसियां म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम की रेटिंग तय करती हैं.

Mutual Funds Rating : म्‍यूचुअल फंड मार्केट की बात करें तो हर स्‍कीम की एक रेटिंग होती है, जो उसकी कैटेगरी, पोर्टफोलियो और निवेश की स्‍ट्रैटेजी के साथ रिटर्न के रिकॉर्ड को देखते हुए की जाती है. रेटिंग एजेंसियां म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम की रेटिंग तय करती हैं.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
sectoral pharma fund, healthcare funds, mutual fund, Mutual Fund Stars, SIP champions, SIP winners, mutual fund new stars, abhi kahan karen sip, where to do sip

Mutual Funds Return : हमने यहां टॉप रेटिंग वाले ऐसे 5 इक्विटी म्‍यूचुअल फंड चुने हैं, जिन्‍होंने 10 साल में सबसे ज्‍यादा रिटर्न दिया है. (Pixabay)

Top rated mutual fund schemes performance : म्‍यूचुअल फंड मार्केट की बात करें तो हर स्‍कीम की एक रेटिंग होती है, जो उसकी कैटेगरी, पोर्टफोलियो और निवेश की स्‍ट्रैटेजी के साथ ही रिटर्न के ट्रैक रिकॉर्ड को देखते हुए की जाती है. रेटिंग एजेंसियां म्‍यूचुअल फंड स्‍कीम की रेटिंग (Rating of Mutual Fund Scheme) तय करती हैं. रेटिंग का अपना महत्‍व है, क्‍यों यह म्‍यूचुअल फंड निवेशकों को अपनी ओर आकर्षित करती है. हालांकि ध्‍यान देने वाली बात यह है कि जरूरी नहीं कि अच्‍छी या मजबूत रेटिंग वाली स्‍कीम रिटर्न के ट्रैक‍ रिकॉर्ड पर भी खरी उतरे. कई बार लो रेटिंग वाली स्‍कीम भी हाई रिटर्न देती हैं. लेकिन हमने यहां टॉप रेटिंग वाले ऐसे 5 इक्विटी म्‍यूचुअल फंड चुने हैं, जिन्‍होंने 10 साल में सबसे ज्‍यादा रिटर्न दिया है. इनका लम्प सम रिटर्न 21 फीसदी तक और एसआईपी रिटर्न 23 फीसदी तक (SIP Return) सालाना रहा.

Also Read : Mutual Funds : वोलेटाइल मार्केट में म्यूचुअल फंड्स के फेवरेट बने ये लार्जकैप और मिडकैप स्टॉक, आपने किसी पर लगाया है दांव?

Nippon India Small Cap Fund

रेटिंग : 5 स्‍टार 

Advertisment

10 साल में लम्‍स सम रिटर्न : 20.44% सालाना
वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
10 साल में 1 लाख की वैल्‍यू : 6,42,254.96 रुपये (6.42 लाख रुपये)
कुल अर्निंग : 5,42,254.96 रुपये (5.42 लाख रुपये)

10 साल में SIP रिटर्न : 22.43% सालाना
मंथली SIP इन्‍वेस्‍टमेंट : 10,000 रुपये 
10 साल में कुल निवेश : 13,00,000
10 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 46,79,240 रुपये 

कुल एसेट्स : 55,491 करोड़ रुपये (31 मार्च, 2025)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.73% (31 मार्च, 2025)

Also Read : Regular Income : वन टाइम 10 लाख के निवेश से हर महीने होगी 2.5 लाख रुपये इनकम, आप भी बना सकते हैं ऐसी स्‍ट्रैटेजी

Quant ELSS Tax Saver Fund

रेटिंग : 4 स्‍टार 

10 साल में लम्‍स सम रिटर्न : 19.62% सालाना
वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
10 साल में 1 लाख की वैल्‍यू : 5,99,843.53 रुपये (करीब 6 लाख रुपये)
कुल अर्निंग : 4,99,843.53 रुपये (5 लाख रुपये)

10 साल में SIP रिटर्न : 21.33% सालाना
मंथली SIP इन्‍वेस्‍टमेंट : 10,000 रुपये 
10 साल में कुल निवेश : 13,00,000
10 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 43,88,919 रुपये 

कुल एसेट्स : 10,405 करोड़ रुपये (31 मार्च, 2025)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.50% (31 मार्च, 2025)

Also Read : Real Return : बचत खाते में जमा पैसों पर हो रहा है घाटा, क्‍या आपको पता है? ऐसे चेक करें रियल रेट ऑफ रिटर्न

Quant Small Cap Fund

रेटिंग : 5 स्‍टार

10 साल में लम्‍स सम रिटर्न : 19.17% सालाना
वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
10 साल में 1 लाख की वैल्‍यू : 5,77,656.14 रुपये (5.78 लाख रुपये)
कुल अर्निंग : 4,77,656.14 रुपये (4.78 लाख रुपये)

10 साल में SIP रिटर्न : 23.41% सालाना
मंथली SIP इन्‍वेस्‍टमेंट : 10,000 रुपये 
10 साल में कुल निवेश : 13,00,000
10 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 49,57,849 रुपये 

कुल एसेट्स : 24,893 करोड़ रुपये (31 मार्च, 2025)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.69% (31 मार्च, 2025)

Also Read : SBI Mutual Fund : 15 साल में 15 गुना मुनाफा कराने वाला फंड, अपनी कैटेगरी का बना टॉपर, SIP में 21% की दर से रही ग्रोथ

SBI Small Cap Fund 

रेटिंग : 3 स्‍टार 

10 साल में लम्‍स सम रिटर्न : 18.91% सालाना
वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
10 साल में 1 लाख की वैल्‍यू : 5,65,176 रुपये (5.65 लाख रुपये)
कुल अर्निंग : 4,65,176 रुपये (4.65 लाख रुपये)

10 साल में SIP रिटर्न : 19.52% सालाना
मंथली SIP इन्‍वेस्‍टमेंट : 10,000 रुपये 
10 साल में कुल निवेश : 13,00,000
10 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 39,47,647 रुपये 

कुल एसेट्स : 30,829 करोड़ रुपये (31 मार्च, 2025)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.72% (31 मार्च, 2025)

Also Read : एसआईपी का किंग : 29 साल में 22.37% एनुअलाइज्‍ड रिटर्न का ट्रैक रिकॉर्ड, 5000 रुपये की SIP बन गई पूरे 10 करोड़

Parag Parikh Flexi Cap Fund 

रेटिंग : 5 स्‍टार 

10 साल में लम्‍स सम रिटर्न : 17.43% सालाना
वन टाइम इन्‍वेस्‍टमेंट : 1,00,000 रुपये 
10 साल में 1 लाख की वैल्‍यू : 4,98,644 रुपये (5 लाख रुपये)
कुल अर्निंग : 3,98,644 रुपये (4 लाख रुपये)

10 साल में SIP रिटर्न : 19.37% सालाना
मंथली SIP इन्‍वेस्‍टमेंट : 10,000 रुपये 
10 साल में कुल निवेश : 13,00,000
10 साल बाद SIP की वैल्‍यू : 39,13,992 रुपये 

कुल एसेट्स : 93,441 करोड़ रुपये (31 मार्च, 2025)
एक्‍सपेंस रेश्‍यो : 0.63% (31 मार्च, 2025)

(source : value research)

(नोट : किसी भी इक्विटी फंड में पुराना रिटर्न आगे भी जारी रहेगा या नहीं, इसकी गारंटी नहीं है. यह भविष्य में कायम भी रह सकता है और नहीं भी. बाजार में जोखिम होती है, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की सलाह लें.)

Rating of Mutual Fund Scheme SIP Return