scorecardresearch

Upcoming IPO: इस हफ्ते खुलेंगे Bluestone, Regaal Resources समेत 4 नए आईपीओ, 11 कंपनियां करेंगी बाजार में एंट्री

IPO This Week : सोमवार से शुरू हो रहे हफ्ते में मेनबोर्ड और SME दोनों सेगमेंट में मिलकर चार नए आईपीओ खुलेंगे. इसी दौरान 11 कंपनियां पहली बार शेयर बाजार में लिस्ट होंगी.

IPO This Week : सोमवार से शुरू हो रहे हफ्ते में मेनबोर्ड और SME दोनों सेगमेंट में मिलकर चार नए आईपीओ खुलेंगे. इसी दौरान 11 कंपनियां पहली बार शेयर बाजार में लिस्ट होंगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Canara HSBC Life IPO, Subscribe Canara HSBC Life IPO,  Canara HSBC Life IPO Price Band, Brokerage on Canara HSBC Life IPO, Canara HSBC Life IPO GMP

IPO: अपकमिंग आईपीओ और लिस्टिंग से जुड़ी डिटेल यहां एक-एक कर देखें. (Image: FE File)

Upcoming IPOs Next Week:आने वाला हफ्ता दलाल स्ट्रीट के प्राइमरी मार्केट निवेशकों के लिए काफी व्यस्त रहने वाला है. चमचमाती जूलरी से लेकर एग्रो-आधारित मैन्युफैक्चरिंग, पब्लिशिंग से लेकर रियल एस्टेट तक, कुल चार नए IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने जा रहे हैं, जबकि 11 कंपनियां शेयर बाजार में अपना डेब्यू करेंगी.

इस दौरान मेनबोर्ड और SME दोनों सेगमेंट में जोरदार हलचल रहेगी, जिससे IPO कैलेंडर पर नजर रखने वालों के लिए खूब एक्शन होगा. सोमवार 11 अगस्त से शुरू हो रहे हफ्ते में सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले अपकमिंग आईपीओ और लिस्टिंग से जुड़ी डिटेल यहां एक-एक कर देखें.

Advertisment

Also read : आल टाइम बेस्ट में है ये म्यूचुअल फंड स्कीम, अबतक 411 गुना रिटर्न, 1 लाख का निवेश बन गया 4 करोड़

मेनबोर्ड आईपीओ

BlueStone Jewellery IPO

हफ्ते की शुरुआत होगी बेंगलुरु की जानी-मानी जूलरी रिटेलर कंपनी ब्लूस्टोन जूलरी एंड लाइफस्टाइल से. ‘ब्लूस्टोन’ ब्रांड के नाम से मशहूर यह कंपनी 1,540.65 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है, जिसमें 820 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और 720.65 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है.

प्राइस बैंड 492–517 रुपये प्रति शेयर तय हुआ है और न्यूनतम लॉट साइज 29 शेयर का है. IPO 11 अगस्त से 13 अगस्त तक खुला रहेगा और 19 अगस्त को लिस्टिंग होगी. इस इश्यू को Axis Capital, Kotak Mahindra Capital और IIFL Capital मैनेज कर रहे हैं.

Regaal Resources IPO

मेनबोर्ड का दूसरा IPO है रीगाल रिसोर्सेज का, जो मक्का-आधारित स्टार्च और स्पेशलिटी स्टार्च उत्पाद बनाती है. 306 करोड़ रुपये का यह इश्यू 12 अगस्त से 14 अगस्त तक खुला रहेगा. 

प्राइस बैंड 96–102 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 144 शेयर का है. इसमें 210 करोड़ रुपये फ्रेश इक्विटी से और 96 करोड़ रुपये OFS से जुटाए जाएंगे. लिस्टिंग 20 अगस्त को होगी और Pantomath Capital Advisors व Sumedha Fiscal Services इस इश्यू को लीड कर रहे हैं.

Also Read : SBI एएमसी की स्कीम ने दिया 1400% एबसॉल्‍यूट रिटर्न, जिन्होंने 7 लाख रुपये किया था निवेश उन्हें मिले 1 करोड़

SME IPO

Icodex Publishing Solutions IPO

यह IPO 11 अगस्त से 13 अगस्त तक खुलेगा, प्राइस बैंड 98–102 रुपये तय है. कंपनी 42.03 करोड़ रुपये जुटाएगी, जिसमें ऑफिस स्पेस और हार्डवेयर खरीद के साथ वर्किंग कैपिटल के लिए रकम इस्तेमाल होगी. लिस्टिंग 19 अगस्त को BSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी.

Mahendra Realtors & Infrastructure IPO

49.45 करोड़ रुपये का यह इश्यू 12 अगस्त से 14 अगस्त तक खुलेगा, प्राइस बैंड 75–85 रुपये है. इस इश्यू के जरिए जुटाए गए फंड का इस्तेमाल वर्किंग कैपिटल और कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए होगा. लिस्टिंग 20 अगस्त को NSE SME प्लेटफॉर्म पर होगी.

Also Read : NFO Alert : बाजार में लॉन्च हुआ नया फ्लेक्सी कैप फंड, DSP म्‍यूचुअल फंड के न्‍यू फंड ऑफर में क्‍यों करना चाहिए निवेश

लिस्टिंग्स पर नजर

नए IPO के साथ-साथ इस हफ्ते कई कंपनियां शेयर बाजार में अपनी शुरुआत करेंगी. मेनबोर्ड पर 12 अगस्त को हाईवे इंफ्रास्ट्रक्चर, जबकि 14 अगस्त को JSW Cement और ऑल टाइम प्लास्टिक्स लिस्ट होंगे.

SME सेगमेंट में 11 अगस्त को BSE SME प्लेटफॉर्म पर Essex Marine और BLT Logistics, वहीं NSE SME प्लेटफॉर्म पर Aaradhya Disposal Industries, Jyoti Global Plast, Parth Engineering Electricals और Bhadore Industries की लिस्टिंग होगी.

इसके अलावा 14 अगस्त को Sawaliya Foods Products और Connplex Cinemas बाजार में डेब्यू करेंगे.

Ipo