/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/24/motilal-oswal-special-opportunities-fund-nfo-ai-gemini-2025-07-24-20-05-51.jpg)
NFO Review: इसके पोर्टफोलियो में लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप कैटेगरी के स्टॉक शामिल होंगे, जिन्हें क्वालिटी के आधार पर चुना जाएगा. (AI Image)
DSP Nifty500 Flexicap Quality 30 Index Fund : अगर म्यूचुअल फंड में निवेश के लिए किसी इनोवेटिव और मजबूत थीम की तलाश में हैं तो आपके पास अच्छा मौका है. बाजार में फ्लेक्सी कैप क्वालिटी 30 इंडेक्स फंड पर आधारित एक एक नई स्कीम (NFO) लॉन्च हुई है. डीएसपी म्यूचुअल फंड ने अपना न्यू फंड ऑफर (New Fund Offer), डीएसपी निफ्टी 500 फ्लेक्सीकैप क्वालिटी 30 इंडेक्स फंड लॉन्च किया है. यह न्यू फंड ऑफर निवेश के लिए 8 अगस्त से 22 अगस्त 2025 तक खुला रहेगा.
डीएसपी निफ्टी 500 फ्लेक्सीकैप क्वालिटी 30 इंडेक्स फंड, फ्लेक्सी कैप फंड की तरह काम करेगा, लेकिन इसके पोर्टफोलियो में लार्जकैप, मिडकैप और स्मॉलकैप कैटेगरी में हर कैटेगरी के 10 स्टॉक शामिल होंगे, जिन्हें क्वालिटी के आधार पर सेलेक्ट किया जाएगा. फ्लेक्सीकैप फंड की तरह इसे बाजार के माहौल के हिसाब से लार्ज कैप सेमिड व स्मॉल कैप में या मिड व स्मॉल कैप से लार्जकैप में एलोकेशन बढ़ाने या घटाने की सुविधा होगी.
Also Read : Swiggy में कमाई का सुनहरा मौका, स्टॉक दे सकता है 85% रिटर्न, 740 रुपये का टारगेट प्राइस
फंड की फुल डिटेल
फंड हाउस : DSP म्यूचुअल फंड
एनफओ ओपेन डेट : 8 अगस्त, 2025
एनफओ क्लोजिंग डेट : 22 अगस्त, 2025
टाइप : ओपेन एंडेड
कैटेगरी : इक्विटी फ्लेक्स कैप
कम से कम निवेश : 100 रुपये
लॉक इन पीरियड : कुछ नहीं
एग्जिट लोड : जीरो
रिस्कोमीटर : वेरी हाई
बेंचमार्क : Nifty500 Flexicap Quality 30 TRI
निवेश की रणनीति
यह फंड अपने पोर्टफोलियो में लार्जकैप से 10 स्टॉक, मिडकैप से 10 स्टॉक और स्मॉलकैप से 10 स्टॉक शामिल करेगा. मिड और स्मॉलकैप में एलोकेशन अलग अलग मार्केट सिचुएशन में 33 से 67 फीसदी के बीच होगा. अगर मिडकैप और स्मॉलकैप में तेजी रहेगी तो इन दोनों सेग्मेंट में 67 फीसदी, जबकि लार्जकैप में 33 फीादी एलोकेशन होगा. वहीं इसके उलट स्थिति में लार्जकैप में 67 फीसदी, जबकि मिड व स्मॉलकैप में 33 फीसदी एलोकेशन होगा.
जहां तक सवाल है कि ये स्ट्रैटेजी कितना सफल होगी. इसका जवाब है Nifty500 Flexicap Quality 30 TRI का रिटर्न. इस इंडेक्स में 1 अक्टूबर 2009 के बाद से 18.1 फीसदी सीएजीआर रिटर्न मिला है.
Note : डीएसपी म्यूचुअल फंड निवेशकों को सलाह देता है कि वे एसआईपी (SIP) के रास्ते को अपनाएं, क्योंकि बाजार का वैल्युएशन (खासकर मजबूत स्मॉलकैप और मिडकैप कंपनियों में) ऊंचा और अप्रत्याशित हो सकता है.
एसआईपी की मदद से निवेशक समय के साथ अपनी खरीद की औसत लागत को कम कर सकते हैं, सबसे ऊंचे भाव पर खरीदने के जोखिम से बच सकते हैं.
(डिस्क्लेमर : इस आर्टिकल का उद्देश्य सिर्फ जानकारी देना है, निवेश की सिफारिश करना नहीं. निवेश का कोई भी फैसला सेबी रजिस्टर्ड निवेश सलाहकार की राय लेने के बाद ही करें.)