scorecardresearch

Upcoming IPO 2025 : डिफेंस कंपनी SMPP समेत 8 कंपनियों के आईपीओ को मंजूरी, 6500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना, हर इश्‍यू की डिटेल

IPO : डिफेंस इक्‍यूपमेंट मैन्‍युफैक्‍चरर कंपनी एसएमपीपी, ब्रिगेड होटल और पीवीसी ब्लेंड आधारित कंस्‍ट्रक्‍शन मटेरियल बनाने वाली कंपनी कुमार आर्क टेक सहित 8 कंपनियों को अपना आईपीओ लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी से मंजूरी मिल गई है.

IPO : डिफेंस इक्‍यूपमेंट मैन्‍युफैक्‍चरर कंपनी एसएमपीपी, ब्रिगेड होटल और पीवीसी ब्लेंड आधारित कंस्‍ट्रक्‍शन मटेरियल बनाने वाली कंपनी कुमार आर्क टेक सहित 8 कंपनियों को अपना आईपीओ लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी से मंजूरी मिल गई है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
urban company ipo, IPO, upcoming ipo, urban company ipo gmp, new ipo, urban company ipo price band, अर्बन कंपनी आईपीओ

IPO : 8 कंपनियों को सामूहिक रूप से 6,500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाने के लिए सेबी की मंजूरी मिली है. Photograph: (Pixabay)

IPO Market News : डिफेंस इक्‍यूपमेंट मैन्‍युफैक्‍चरर कंपनी एसएमपीपी, ब्रिगेड होटल और पीवीसी ब्लेंड आधारित कंस्‍ट्रक्‍शन मटेरियल बनाने वाली कंपनी कुमार आर्क टेक सहित 8 कंपनियों को अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) लाने के लिए मार्केट रेगुलेटर सेबी से मंजूरी मिल गई है. इन 8 कंपनियों को सामूहिक रूप से 6,500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि जुटाने के लिए सेबी की मंजूरी मिली है. सेबी को अक्टूबर और नवंबर के बीच इन कंपनियों से आईपीओ लाने के अनुरोध मिले थे.

Ace Investors Portfolio : मार्केट गुरू डॉली खन्‍ना के पोर्टफोलियो में एक से बढ़कर एक मल्‍टीबैगर्स, 5 साल में 1005% तक दे चुके हैं रिटर्न

इन कंपनियों को मिली मंजूरी

Advertisment

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने जिन अन्य कंपनियों को आईपीओ लाने की मंजूरी दी है, उनमें सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस, इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज, ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स और प्रोस्टारम इन्फो सिस्टम्स शामिल हैं. मार्केट रेगुलेटर ने 4 फरवरी 2025 को यह जानकारी दी है. इन फर्मों का लक्ष्य कुल मिलाकर 6,500 करोड़ रुपये से अधिक फंड जुटाना है.

सेबी को अक्टूबर और नवंबर के बीच इन कंपनियों से आईपीओ लाने के अनुरोध मिले थे. इसके लिए 28-31 जनवरी के बीच सेबी ने निष्कर्ष जारी किए. सेबी की भाषा में निष्कर्ष मिलने का मतलब पब्लिक इश्‍यू लाने की अनुमति है. इस बीच, वाहन कलपुर्जा कंपनी विनी कॉरपोरेशन ने बिना कोई कारण बताए 27 जनवरी को आईपीओ लाने के अपने आवेदन को वापस ले लिया. 

Adani Power : अडानी पावर का स्‍टॉक दे सकता है 48% रिटर्न, जेफरीज ने हाई टारगेट के साथ दी Buy रेटिंग, क्‍‍या है इसकी 4 बड़ी वजह

किस आईपीओ का कितना है साइज

  • दस्तावेजों के मसौदे के अनुसार, एसएमपीपी लिमिटेड के 4,000 करोड़ रुपये के आईपीओ में 580 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों का नया निर्गम शामिल है.
  • इसके अलावा प्रवर्तक शिव चंद कंसल ने 3,420 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे.
  • ब्रिगेड होटल वेंचर्स आईपीओ के जरिये 900 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इस निर्गम से मिली 481 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल कर्ज चुकाने के लिए किया जाएगा. इसके अलावा 412 करोड़ रुपये कंपनी को तथा 69 करोड़ रुपये इसकी अनुषंगी कंपनी एसआरपी प्रॉसपेरिटा होटल वेंचर्स लिमिटेड को आवंटित किए जाएंगे.
  • कुमार आर्क टेक के आईपीओ में 240 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्‍यू और 500 करोड़ रुपये का ओएफएस शामिल है.
  • सोलरवर्ल्ड एनर्जी सॉल्यूशंस के आईपीओ में 550 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्‍यू और 50 करोड़ रुपये का ओएफएस शामिल है.
  • इंडोगल्फ क्रॉपसाइंसेज आईपीओ से 200 करोड़ रुपये जुटाना चाह रही है.
  • ग्लोब सिविल प्रोजेक्ट्स का आईपीओ पूरी तरह 1.9 करोड़ इक्विटी शेयरों के फ्रेश इश्‍यू के रूप में है.
  • इसी तरह अलेक्ट्रिसिटी प्रोडक्‍ट सॉल्‍यूशन तैयार करने वाली कंपनी प्रोस्टारम इन्फो सिस्टम्स के आईपीओ में 1.6 करोड़ इक्विटी शेयरों का फ्रेश इश्‍यू है और इसमें कोई ओएफएस शामिल नहीं है. 
Upcoming IPO Ipo