scorecardresearch

Upcoming IPO: इस हफ्ते खुले रहे हैं टाटा कैपिटल और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ, 27,000 करोड़ रुपये जुटाने का है प्लान

Upcoming IPO this week: इस हफ्ते आईपीओ बाजार में दो प्रमुख कंपनियों, टाटा कैपिटल औरएलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया, के इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं. दोनों कंपनियां आगामी इश्यू के जरिए करीब 27,000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. यहां पूरी डिटेल देखें.

Upcoming IPO this week: इस हफ्ते आईपीओ बाजार में दो प्रमुख कंपनियों, टाटा कैपिटल औरएलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया, के इश्यू सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं. दोनों कंपनियां आगामी इश्यू के जरिए करीब 27,000 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. यहां पूरी डिटेल देखें.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
IPO News

इस हफ्ते खुलेंगे टाटा कैपिटल और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स के इश्यू, प्रमुख कंपनियां जुटाएंगी 27,000 करोड़, सब्सक्रिप्शन डेट समेत हर डिटेल (Image : Pixabay)

Tata Capital and LG Electronics IPO 2025: आईपीओ बाजार में इस हफ्ते काफी हलचल रहने वाली है. दो प्रमुख कंपनियां टाटा कैपिटल लिमिटेड और एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड अपनी बड़े साइज वाली आईपीओ लॉन्च करने के लिए तैयार हैं. अपकमिंग आईपीओ की कुल साइज 27,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है. इन दोनों इश्यू साइज और उनके मूल ग्रुप के प्रतिष्ठित कद को देखते हुए जानकारों को उम्मीद है कि निवेशकों की गहरी दिलचस्पी देखने को मिलेगी.

दोनों आईपीओ ऐसे समय में आ रहे हैं, जब व्यापक इक्विटी बाजार में कुछ तनाव है, लेकिन भारतीय प्राइमरी मार्केट में तेजी जारी है. इस साल अब तक 78 कंपनियां आईपीओ के माध्यम से प्राइमरी मार्केट में एंट्री कर चुकी हैं, और इस महीने कई और इश्यू आने के लिए तैयार हैं.

Advertisment

Also read: Gold: इस हफ्ते सोने का कैसा रहेगा रुख, गोल्ड ट्रेंड को लेकर जानकारों की क्या है राय?

टाटा कैपिटल आईपीओ

इस साल अब तक सबसे बड़ा आईपीओ टाटा कैपिटल का 15,512 करोड़ रुपये का इश्यू है. यह आईपीओ 6 अक्टूबर को खुलकर 8 अक्टूबर को बंद होगा. इस पेशकश में 21 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू और 26.58 करोड़ शेयरों की ओएफएस शामिल है. टाटा कैपिटल के शेयरों की लिस्टिंग 13 अक्टूबर को होने की उम्मीद है.

एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स आईपीओ

इसके ठीक बाद, साउथ कोरिया के एलजी ग्रुप की इंडियन सब्सिडियरी एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया लिमिटेड 7-9 अक्टूबर तक 11,607 करोड़ रुपये का आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खोलेगी. यह पूरी तरह 10.18 करोड़ शेयरों की OFS के रूप में है. पिछले साल हुंडई मोटर्स इंडिया के बाद यह साउथ कोरिया की दूसरी कंपनी होगी जो भारतीय बाजारों में लिस्टेड होगी. एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया के शेयरों की सूचीबद्धता 14 अक्टूबर को होने की संभावना है.

Also read : Diwali 2025: ऑनलाइन प्लेटफार्म पर बुकिंग में जबरदस्त उछाल, दीवाली की छुट्टियों के लिए ये फॉरेन डेस्टिनेशन भारतीयों की पहली पसंद

अन्य प्रमुख आईपीओ

इसके अलावा, रूबिकॉन रिसर्च का 1,377.5 करोड़ रुपये का आईपीओ 9 अक्टूबर को खुलेगा, जबकि वीवर्क इंडिया मैनेजमेंट का 3,000 करोड़ रुपये का इश्यू वर्तमान में चल रहा है. 

इन बड़े आईपीओ के आने से न सिर्फ निवेशकों में उत्साह बढ़ेगा, बल्कि भारतीय प्राथमिक शेयर बाजार में तरलता और गतिविधि भी बढ़ने की संभावना है.

Lg Tata Capital IPO Ipo