/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/03/D670WFS0uVNnGOT06xoX.jpg)
जैसे-जैसे दिवाली करीब आ रहा है ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म्स पर डोमेस्टिक और इंटरनेशलन बुकिंग में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रही है. (Image : Pixabay)
Top travel destinations for Indians: इस साल दिवाली के मौके पर देश में फेस्टिव ट्रैवल (Travel) में रिकॉर्ड उछाल देखने को मिल रही है. जानकारों का कहना है कि भारतीय अब शादी-विवाह जैसे ट्रेडिशल फैमिली फंक्शन के साथ-साथ लक्जरी छुट्टियों और आध्यात्मिक यात्राओं को भी जोड़ रहे हैं. इसका नतीजा यह हुआ है कि ऑनलाइन ट्रैवल प्लेटफॉर्म्स पर डोमेस्टिक और इंटरनेशनल बुकिंग में जबरदस्त उछाल आया है.
मेकमाईट्रिप के को-फाउंडर और सीईओ राजेश मागो ने बताया कि दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलने जाना त्योहारों के समय यात्रा का सबसे बड़ा कारण बना हुआ है. इस साल कई बड़े त्योहार वीकेंड के शुरुआती दिनों में पड़ रहा है, इसलिए कई यात्री लंबी छुट्टियों का आनंद लेने के लिए पहले शुक्रवार से ही बुकिंग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा बुक किए गए टॉप 10 डेस्टिनेशन में से 5 महानगर दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई शामिल हैं.
मागो ने बताया कि तीर्थ स्थलों पर यात्रियों की संख्या में ग्रोथ हो रही है, जिससे यह पता चलता है कि लोग पारिवारिक मिलन को अब आध्यात्मिक अनुभव के साथ जोड़ रहे हैं. वहीं थॉमस कुक इंडिया के चेयरमेन और कंट्री हेड राजीव काले ने कहा कि पूरा परिवार, जिसमें कई पीढ़ियां शामिल हैं, अब छोटी छुट्टियों की बजाय 6 से 12 दिन की लंबी छुट्टियां लेना पसंद कर रहा है. उन्होंने आगे कहा कि युवा और कामकाजी लोग वीकेंड और त्योहार की छुट्टियों को जोड़कर अपनी छुट्टियों को लंबा बना रहे हैं.
भारतीयों के इस दिवाली बने ये टॉप नेशनल, इंटरनेशनल डेस्टिनेशन
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय लोगों की पसंद में यूएई, सिंगापुर, थाईलैंड, वियतनाम, स्विट्जरलैंड, फ्रांस, इटली, ऑस्ट्रिया, स्पेन और पुर्तगाल शामिल हैं. इसके अलावा, कम दूरी वाले फॉरेन डेस्टिनेशन्स जैसे वियतनाम, ओमान, मालदीव, बाली और कंबोडिया भी लोकप्रिय हैं. थाईलैंड, मलेशिया, श्रीलंका, नेपाल, भूटान, दुबई-अबू धाबी, इंडोनेशिया और फिलीपींस जैसे वीजा फ्री और आसान वीजा डेस्टिनेशन्स से मांग लगातार बढ़ रही है.
घरेलू यात्रा में लोगों ने केरल, राजस्थान, उत्तराखंड, अंडमान, और चार धाम - कैलाश मानसरोवर, अयोध्या, वाराणसी जैसे आध्यात्मिक स्थलों को प्राथमिकता दी है.