scorecardresearch

Upcoming IPOs: इस हफ्ते बैक टु बैक खुलेंगे 9 आईपीओ, कुल साइज 4000 से अधिक, पैसे लगाने का मौका

Upcoming IPO: बैंक में पैसे रखकर तैयार रहे क्योंकि इस हफ्ते 9 आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं. इनमें 3 मेनबोर्ड सेगमेंट के और 6 एसएमई सेगमेंट के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे.

Upcoming IPO: बैंक में पैसे रखकर तैयार रहे क्योंकि इस हफ्ते 9 आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं. इनमें 3 मेनबोर्ड सेगमेंट के और 6 एसएमई सेगमेंट के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Ajax Engineering, Ajax Engineering IPO, Ajax Engineering Stock Price, Ajax Engineering Listing, Ajax Engineering Listing Loss, Buy or Sell Ajax Engineering Stock

Upcoming IPO: सभी 9 आईपीओ का सामूहिक रुप से साइज 4000 हजार करोड़ रुपये से अधिक है.

Upcoming IPO: बैंक में पैसे रखकर तैयार रहे क्योंकि इस हफ्ते 9 आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाले हैं. इनमें 3 मेनबोर्ड सेगमेंट के और 6 एसएमई सेगमेंट के आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे. मेनबोर्ड सेगमेंट में Premier Energies, ECOS India Mobility & Hospitality और Baazar Style Retail के आईपीओ शामिल हैं. वहीं एसएमई सेगमेंट में Indian Phosphate, Jay Bee Laminations, Vdeal System, Paramatrix Technologies, Aeron Composite और Archit Nuwood Industries के आईपीओ हैं. सभी 9 आईपीओ का सामूहिक रुप से साइज 4000 हजार करोड़ रुपये से अधिक का है. नए आईपीओ को लेकर बाजार में भी हलचल शुरू है. आइए जानते हैं इस हफ्ते खुलने वाले आईपीओ के बारे में.

मेनबोर्ड सेगमेंट के आने वाले ए आईपीओ

Premier Energies IPO

सोलर सेल और सोलर मॉड्यूल निर्माता कंपनी Premier Energies का आईपीओ 27 अगस्त को खुल रहा है. आईपीओ का साइज 2,830.40 करोड़ रुपये है. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 427 से 450 रुपये प्रति शेयर तय किया है. सब्सक्रिप्शन के लिए ये आईपीओ 27 अगस्त से 29 अगस्त तक खुला रहेगा. इस पब्लिक ऑफरिंग में 1,291.40 करोड़ रुपये के फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे और 1,539.00 करोड़ रुपये के शेयर OFS यानी ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जाएंगे.

Advertisment

Also read: Home Loan: घर खरीदने के लिए चाहिए सस्ता होम लोन, बैंक और हाउसिंग फाइनेंस कंपनियों की लिस्ट देखकर करें फैसला

ECOS India Mobility & Hospitality IPO

कार रेंटल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी का आईपीओ 28 अगस्त को खुल रहा है. आईपीओ की साइज 601.2 करोड़ रुपये है. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 318 से 334 रुपये प्रति शेयर रखा है. इस इश्यू में सिर्फ 601.2 करोड़ रुपये के 1.8 करोड़ शेयर्स ओएफएस यानी ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जाएंगे. इसमें कोई फ्रेश इश्यू नहीं है. सब्सक्रिप्शन के लिए ये आईपीओ 28 अगस्त से 30 अगस्त तक खुला रहेगा.

Also read : FD Rates: 1 साल की एफडी पर इन बैंकों में मिल रहा 8.75% तक ब्याज, पैसा लगाने से पहले चेक करें लिस्ट

Baazar Style Retail IPO

बाजार स्टाइल रिटेल कंपनी का आईपीओ 30 अगस्त को खुल रहा है. कंपनी सोमवार को अपने प्राइस बैंड की घोषणा करेगी. अबतक सामने आई जानकारी के अनुसार दिवंगत राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) द्वारा समर्थित कंपनी बाजार स्टाइल रिटेल की पब्लिक ऑफरिंग में 148 करोड़ रुपये तक के फ्रेश इश्यू जारी किए जाने हैं और 1,76,52,320 शेयर्स ओएफएस के जरिए बेचे जाने हैं. सब्सक्रिप्शन के लिए ये आईपीओ 30 अगस्त से 3 सितंबर तक खुला रहेगा.

SME सेगमेंट के आने वाले आईपीओ

Indian Phosphate IPO

इस हफ्ते में एसएमई सेगमेंट का पहले पब्लिक इश्यू इंडियन फास्फेट (Indian Phosphate) की ओर से लाया जाना है. कंपनी पहली बार आईपीओ लेकर आ रही है जो 26 अगस्त को खुल रहा है. इस इश्यू में 67.36 करोड़ रुपये के 6,804,000 शेयर्स ओएफएस यानी ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जाएंगे. कंपनी ने इस इश्यू के लिए प्राइस बैंड 94 से 99 रुपये प्रति शेयर तय किया है. सब्सक्रिप्शन के लिए 26 अगस्त से 29 अगस्त तक खुला रहेगा. कंपनी जो लीनियर अल्काइलबेंजीन सल्फोनिक एसिड LABSA 90% का उत्पादन करती है, जिसका उपयोग सभी प्रकार के डिटर्जेंट पाउडर, केक, टॉयलेट क्लीनर और तरल डिटर्जेंट के निर्माण में किया जाता है.

Jay Bee Laminations IPO

यह आईपीओ 27 अगस्त को खुल रहा है. कंपनी पहली बार आईपीओ ला रही है. इस इश्यू के लिए कंपनी ने प्राइस बैंड 138 से 146 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इस पब्लिक ऑफरिंग में 66.72 करोड़ रुपये के 45.7 लाख फ्रेश इक्विटी शेयर्स जारी किए जाएंगे और 22.24 करोड़ रुपये के 15.23 लाख शेयर्स ओएफएस के जरिए बेचे जाएंगे. सब्सक्रिप्श के लिए 27 अगस्त से खुल रहा इश्यू 29 अगस्त को बंद होगा.

Vdeal System IPO

यह आईपीओ 27 अगस्त को खुल रहा है. कंपनी ने 112 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 16.14 लाख इक्विटी शेयर्स के फ्रेश इश्यू के जरिए 18.08 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है. इस इश्यू का लॉट साइज 1200 शेयर है. सब्सक्रिप्शन के लिए ये पब्लिक ऑफरिंग 27 अगस्त से 29 अगस्त तक खुला रहेगा.

Paramatrix Technologies IPO

सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन और प्रौद्योगिकी समाधान प्रदान करने वाली कंपनी का आईपीओ 27 अगस्त को खुल रहा है. इस इश्यू के जरिए कंपनी 33.84 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. कंपनी ने इश्यू की कीमत 110 रुपये प्रति शेयर तय किया है. इस पब्लिक ऑफरिंग में 30.35 करोड़ के  2,758,800 फ्रेश इक्विटी शेयर के जारी किए जाने हैं और 3.50 करोड़ के 318,000 शेयर ओएफएस के जरिए बेचे जाएंगे. सब्सक्रिप्शन के लिए ये आईपीओ 27 अगस्त से 30 अगस्त तक खुला रहेगा.

Aeron Composite IPO

अहमदाबाद स्थित ग्लास फाइबर प्रबलित पॉलिमर प्रोडक्ट निर्माता कंपनी अपना पहला पब्लिक ऑफरिंग 28 अगस्त को सदस्यता के लिए खोलेगा. कंपनी ने इस इश्यू का प्राइस बैंड 121 से 125 रुपये प्रति शेयर तय किया है. कंपनी का लक्ष्य अपर प्राइस बैंड पर 56.10 करोड़ रुपये जुटाने का है. इसके लिए कंपनी के 44.88 लाख शेयर्स ओएफएस के जरिए बेचे जाएंगे. यह इश्यू 30 अगस्त को बंद हो जाएगा.

Archit Nuwood Industries IPO

यह इस हफ्ते खुल रहे एसएमई सेगमेंट के सबसे बड़े आईपीओ में से एक है. जिसकी साइज 168.5 करोड़ रुपये है. Archit Nuwood Industries का 168.5 करोड़ रुपये का ये आईपीओ 30 अगस्त को खुलेगा और 3 सितंबर को बंद होगा. कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 257 से 270 रुपये प्रति शेयर तय किया है. बुक बिल्ट इश्यू में 62.4 लाख इक्विटी शेयर्स का पूरी तरह से फ्रेश इश्यू शामिल है.

इसके अलावा पहले से खुले दो आईपीओ - Resourceful Automobile IPO और Rapid Multimodal Logistics IPO में क्रमशः 26 अगस्त और 27 अगस्त तक पैसे लगाने का भी मौका है.

Upcoming IPO