scorecardresearch

Upcoming IPOs this week: अगस्त के अंतिम हफ्ते में खुलेंगे विक्रान इंजीनियरिंग समेत 10 नए आईपीओ, बाजार में ये 8 कंपनियां करेंगी एंट्री

IPO Calendar: इस हफ्ते दलाल स्ट्रीट पर हलचल तेज रहने वाली है. बाजार में Vikran Engineering, Anlon Healthcare समेत 10 नए आईपीओ आने की तैयारी है, जबकि 8 कंपनियां लिस्ट होंगी.

IPO Calendar: इस हफ्ते दलाल स्ट्रीट पर हलचल तेज रहने वाली है. बाजार में Vikran Engineering, Anlon Healthcare समेत 10 नए आईपीओ आने की तैयारी है, जबकि 8 कंपनियां लिस्ट होंगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Jain Resource Recycling IPO, Jain Resource Recycling IPO Price Band, IPO size of Jain Resource Recycling, brokerage on Jain Resource Recycling

IPO Watch: बैंक में पैसे रखकर रहे तैयार, इस हफ्ते बैक टू बैक खुलेंगे 10 फ्रेश आईपीओ. (AI Image)

Upcoming IPO this week: अगस्त का आखिरी हफ्ता शेयर बाजार में एक उत्सव की तरह है, खासकर उन निवेशकों के लिए जो नए लिस्टिंग अवसरों की तलाश में हैं. इस हफ्ते, दलाल स्ट्रीट पर एक साथ कई कंपनियां दस्तक देने वाली हैं. सोमवार 25 अगस्त से शुरू हो रहे सप्ताह के दौरान कुल 10 कंपनियां अपना आईपीओ लेकर आ रही हैं, वहीं लगभग आधा दर्जन से ज्यादा नई लिस्ट हुई कंपनियां लिस्टिंग की तैयारी में हैं.

यह निवेशकों के लिए एक व्यस्त कैलेंडर साबित होगा, जिसमें दो बड़े मेन बोर्ड (Mainboard) आईपीओ और 8 एसएमई (SME) इश्यू शामिल हैं. इस हफ्ते बैक टू बैक खुलने वाले नए आईपीओ और लिस्टिंग की डिटेल एक-एक कर यहां देखें.

Advertisment

इस हफ्ते खुलने वाले मेनबोर्ड IPO

विक्रान इंजीनियरिंग (Vikran Engineering)

यह मुंबई स्थित ईपीसी कंपनी 26 अगस्त को अपना 772 करोड़ रुपये का आईपीओ खोलेगी. इसमें 721 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू और प्रमोटर राकेश अशोक मार्केडकर द्वारा 51 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) शामिल है. कंपनी ने प्रति शेयर 92-97 रुपये प्राइस बैंड रखा है. IPO में एक लॉट 148 शेयरों का होगा यानी रिटेल निवेशकों को न्यूनतम 13,616 रुपये लगाने होंगे. सब्सक्रिप्शन खुलने से पहले ग्रे मार्केट में 20 के प्रीमियम के साथ विक्रान इंजीनियरिंग के आईपीओ को लेकर की अच्छी मांग देखी जा रही है. सब्सक्रिप्शन 29 अगस्त को बंद होगा.

एन्लोन हेल्थकेयर (Anlon Healthcare)

यह कंपनी भी 26 अगस्त को अपना आईपीओ लेकर आ रही है. हालांकि, यह छोटे आकार का इश्यू है, जिसका लक्ष्य पूरी तरह से फ्रेश इक्विटी के माध्यम से 121 करोड़ रुपये जुटाना है. कंपनी ने प्रति शेयर 86-91 रुपये प्राइस बैंड रखा है. इस IPO में एक लॉट 164 शेयरों का होगा यानी रिटेल निवेशकों को न्यूनतम 14,104 रुपये लगाने होंगे. यह फंड विस्तार, कर्ज कम करने और वर्किंग कैपिटल के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.

Also read : Warren Buffett: झुनझुनवाला के अलावा भारत के 3 सुपर इन्वेस्टर्स, जिनसे हर बफेट फैन सीख सकता है निवेश के गुर

इस हफ्ते खुलने वाले SME IPO

अगर मेनबोर्ड बड़े आकार के लिए जाने जाते हैं, तो एसएमई सेगमेंट में विविधता की भरमार है. 25 अगस्त से बैक टू बैक कई SME आईपीओ बाजार में आ रहे हैं:

एनआईएस मैनेजमेंट आईपीओ (NIS Management IPO)

यह 25 अगस्त को खुलेगा और 60 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश करेगा.

ग्लोबटियर इंफोटेक आईपीओ (Globtier Infotech IPO)

यह भी 25 अगस्त को खुलेगा, जिसका लक्ष्य 31.05 करोड़ रुपये जुटाना है.

सत्त्वा इंजीनियरिंग कंस्ट्रक्शन आईपीओ (Sattva Engineering Construction IPO)

26 अगस्त से निवेशक इस कंपनी के आईपीओ के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसका इश्यू साइज 35.38 करोड़ रुपये है.

करंट इन्फ्राप्रोजेक्ट्स आईपीओ (Current Infraprojects IPO)

यह भी 26 अगस्त को लॉन्च होगा और 41.8 करोड़ रुपये का लक्ष्य लेकर आ रहा है.

ओवल प्रोजेक्ट्स इंजीनियरिंग आईपीओ (Oval Projects Engineering IPO)

28 अगस्त को शुरू होने वाले इस आईपीओ में 0.55 करोड़ फ्रेश शेयर जारी किए जाएंगे.

एब्रिल पेपर टेक आईपीओ (Abril Paper Tech IPO)

यह पेपर निर्माता कंपनी 29 अगस्त को अपना आईपीओ खोलेगी और 13.42 करोड़ रुपये जुटाने का प्रयास करेगी.

स्नेहा ऑर्गेनिक्स आईपीओ (Snehaa Organics IPO)

हैदराबाद की यह कंपनी भी 29 अगस्त को 32.68 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू लेकर आ रही है.

सुग्स लॉयड आईपीओ (Sugs Lloyd IPO)

एसएमई की यह लहर इस कंपनी के आईपीओ के साथ खत्म होगी, जो 29 अगस्त को 85.66 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू लेकर आ रही है.

Also read : Mutual Fund Overlap: क्या होता है म्यूचुअल फंड ओवरलैप, ये कैसे आपके निवेश पोर्टफोलियो को करता है प्रभावित?

इस हफ्ते होने वाली प्रमुख लिस्टिंग

हाल ही में जिन कंपनियों के आईपीओ बंद हुए हैं, वे भी इस हफ्ते बाजार में अपनी शुरुआत करेंगी:

25 अगस्त (सोमवार): स्टूडियो एलएसडी (Studio LSD) एनएसई एसएमई पर डेब्यू करेगी.

26 अगस्त (मंगलवार): विक्रम सोलर (Vikram Solar), श्रीजी शिपिंग ग्लोबल (Shreeji Shipping Global), पटेल रिटेल (Patel Retail), जेम एरोमैटिक्स (Gem Aromatics) और एलजीटी बिजनेस कनेक्टशंस (LGT Business Connextions) बीएसई एसएमई पर अपनी शुरुआत करेंगी.

28 अगस्त (गुरुवार): मंगल इलेक्ट्रिकल (Mangal Electrical) बाजार में शामिल होगी.

29 अगस्त (शुक्रवार): एआरसी इंसुलेशन (ARC Insulation) एनएसई एसएमई पर लिस्ट होने वाली है.

Ipo