scorecardresearch

Upcoming IPO: इस हफ्ते खुलेंगे Urban Company, DevX समेत 3 मेनबोर्ड और 6 SME आईपीओ, ये कंपनियां बाजार में करेंगी एंट्री

Upcoming IPO Calendar: इस हफ्ते दलाल स्ट्रीट पर आईपीओ का जोर रहेगा, जहां मेनबोर्ड पर अर्बन कंपनी, देव एक्सेलेरेटर और श्रींगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र के साथ छह एसएमई कंपनियां पूंजी जुटाने के लिए बाजार में उतरेंगी.

Upcoming IPO Calendar: इस हफ्ते दलाल स्ट्रीट पर आईपीओ का जोर रहेगा, जहां मेनबोर्ड पर अर्बन कंपनी, देव एक्सेलेरेटर और श्रींगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र के साथ छह एसएमई कंपनियां पूंजी जुटाने के लिए बाजार में उतरेंगी.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Vikran Engineering IPO, Vikran Engineering IPO Subscription Status, Vikran Engineering IPO GMP, विक्रान इंजीनियरिंग

IPO News : 8 से 12 सितंबर के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे ये IPO निवेशकों को नए अवसर देने वाले हैं. (AI Image)

Upcoming IPO This Week: दलाल स्ट्रीट इस हफ्ते नए आईपीओ की हलचल से गुलजार रहने वाली है. सोमवार, 8 सितंबर से शुरू हो रहे सप्ताह में मेनबोर्ड पर अर्बन कंपनी (Urban Company), देव एक्सीलरेटर (Dev Accelerator–DevX) और श्रींगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र (Shringar House of Mangalsutra) अपने-अपने इश्यू खोलेंगे. वहीं एसएमई प्लेटफॉर्म पर कृपालु मेटल्स, कार्बनस्टील इंजीनियरिंग, नीलाचल कार्बो मेटालिक्स, जय अम्बे सुपरमार्केट्स, टॉरियन एमपीएस और एयरफ्लो रेल टेक्नोलॉजी जैसे छह आईपीओ भी निवेशकों के लिए उपलब्ध रहेंगे. ये कंपनियां होम सर्विसेज, को-वर्किंग, ज्वेलरी, मेटल्स, इंजीनियरिंग, स्टील, रिटेल और रेलवे टेक्नोलॉजी जैसे विविध सेक्टरों से जुड़ी हैं. इसके अलावा, 8 से 12 सितंबर के बीच कई नई एसएमई कंपनियां एक्सचेंजों पर लिस्टिंग करने जा रही हैं. कुल मिलाकर, यह हफ्ता आईपीओ निवेशकों के लिए नए अवसर और तगड़ी हलचल लेकर आने वाला है.

इस हफ्ते सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे ये आईपीओ निवेशकों को नए अवसर देने वाले हैं. नीचे हर इश्यू की अहम जानकारी दी गई है.

मेनबोर्ड आईपीओ

Urban Company IPO

Advertisment

गुरुग्राम की अर्बन कंपनी 10 से 12 सितंबर के बीच 1,900 करोड़ रुपये का IPO लाएगी. शेयर की कीमत 98–103 रुपये रखी गई है और कम से कम 145 शेयरों के लिए बोली लगानी होगी. इसमें 472 करोड़ रुपये की नई इक्विटी और 1,428 करोड़ रुपये का OFS शामिल है, जिसमें शुरुआती निवेशक अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे. जुटाई गई रकम का इस्तेमाल टेक्नोलॉजी, क्लाउड डेवलपमेंट, ऑफिस किराए और मार्केटिंग पर होगा.

Dev Accelerator IPO

DevX ब्रांड से काम करने वाली Dev Accelerator भी 10 से 12 सितंबर के बीच 143.35 करोड़ रुपये का IPO ला रही है. प्राइस बैंड 56–61 रुपये प्रति शेयर है और लॉट साइज 235 शेयरों का होगा. यह पूरी तरह फ्रेश इश्यू है. जुटाए गए पैसे नए केंद्र खोलने, सुरक्षा जमा, कर्ज चुकाने और अन्य खर्चों में लगाए जाएंगे.

Shringar House of Mangalsutra IPO

आभूषण बनाने वाली मुंबई की इस कंपनी का IPO भी 10 से 12 सितंबर तक खुलेगा. कुल इश्यू साइज 400.95 करोड़ रुपये है. प्राइस बैंड 155–165 रुपये तय किया गया है और लॉट साइज 90 शेयरों का होगा. यह पूरी तरह फ्रेश इक्विटी सेल है. कंपनी खास तौर पर अमेरिकन डायमंड, मोती, क्यूबिक जिरकोनिया और अर्ध-कीमती रत्नों से जड़े मंगलसूत्र बनाने में एक्सपर्ट है.

Also read : Physics Wallah IPO: फिजिक्सवाला का आईपीओ लाने की तैयारी, 3,280 करोड़ रुपये जुटाने का टार्गेट

एसएमई आईपीओ

इस हफ्ते स्मॉल और मिड-साइज़ कंपनियों (SME) का आईपीओ बाज़ार व्यस्त रहने वाला है. कई कंपनियां पूंजी जुटाने के लिए पब्लिक इश्यू ला रही हैं.

Krupalu Metals IPO

8 से 10 सितंबर के बीच खुलने वाले कृपालु मेटल्स के 13.48 करोड़ रुपये के आईपीओ का मूल्य 72 रुपये प्रति शेयर है

Karbonsteel Engineering IPO

कार्बनस्टील इंजीनियरिंग 8 से 10 सितंबर के बीच 59.30 करोड़ रुपये के आईपीओ के साथ बाजार में उतरेगी. आईपीओ की कीमत 151 रुपये से 159 रुपये प्रति शेयर के दायरे में है.

Nilachal Carbo Metalicks IPO

नीलाचल कार्बो मेटालिक्स अपने आईपीओ के जरिए 56.10 करोड़ रुपये जुटाने के लिए तैयार है , जो 8 सितंबर को खुलेगा और 10 सितंबर को बंद होगा. 85 रुपये प्रति शेयर की कीमत के साथ, कंपनी अपने स्टील और मिश्र धातु कारोबार को बढ़ाने पर केंद्रित है.

Jay Ambe Supermarkets IPO

रिटेल चेन जय अम्बे सुपरमार्केट्स 9 से 11 सितंबर तक बाजार में आएगी. 18.45 करोड़ रुपये के आईपीओ की कीमत 74 रुपये से 78 रुपये प्रति शेयर के बीच है.

Taurian MPS IPO

इंजीनियरिंग क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टॉरियन एमपीएस 9 से 11 सितंबर के बीच अपना आईपीओ लॉन्च करेगी और 42.53 करोड़ रुपये जुटाएगी. शेयरों की कीमत 162 रुपये से 171 रुपये के बीच है.

Airfloa Rail Technology IPO

एसएमई लॉट में सबसे बड़ा एयरफ्लो रेल टेक्नोलॉजी है, जिसका 91.10 करोड़ रुपये का आईपीओ 11 सितंबर को खुल रहा है और 15 सितंबर को बंद होगा. इस इश्यू का मूल्य 133 रुपये से 140 रुपये प्रति शेयर के बीच है.

Also read : YES Bank New Charges : यस बैंक 1 अक्टूबर से वसूलेगा नए चार्ज, चेक करें पूरी लिस्ट वरना पड़ेगा महंगा

बाजार में ये कंपनियां करेंगी एंट्री

इसे हफ्ते शेयर बाजार में लिस्टिंग का माहौल गर्म रहने वाला है क्योंकि कई छोटी कंपनियां (SME) पहली बार लिस्ट होने जा रही हैं

8 सितंबर को Rachit Prints बीएसई एसएमई पर लिस्ट होगी. इसके बाद 9 सितंबर को Amanta Healthcare का आईपीओ डेब्यू तय है. 10 सितंबर को Optivalue Tek Consulting एनएसई SME पर और Goel Construction बीएसई SME पर लिस्ट होगी. 11 सितंबर को Austere Systems बीएसई SME पर लिस्ट होगी. वहीं 12 सितंबर को Sharvaya Metals बीएसई SME और Vigor Plast एनएसई SME पर बाजार में एंट्री करेंगी.

Ipo