/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/06/6kBTyFLICcAuk1uW0qUy.jpg)
YES Bank new charges : यस बैंक 1 अक्टूबर से अपने कई चार्जेज में बदलाव कर रहा है. (File Photo : Reuters)
YES Bank New Charges : यस बैंक ने अपने अकाउंट होल्डर्स के लिए चार्जेस की लिस्ट अपडेट कर दी है. 1 अक्टूबर 2025 से बैंक सैलरी अकाउंट होल्डर्स के लिए नए नियम लागू करने जा रहा है, जिनमें डेबिट कार्ड फीस, एटीएम विथड्रॉल की लिमिट, चेक रिटर्न पेनाल्टी और कैश ट्रांजैक्शन से जुड़े कई चार्जेज शामिल हैं. अगर आप यस बैंक का सैलरी अकाउंट इस्तेमाल करते हैं, तो इन नए चार्जेस की जानकारी होना जरूरी है, वरना आपकी जेब पर इसका सीधा असर पड़ सकता है.
डेबिट कार्ड चार्जेस
यस बैंक के स्मार्ट सैलरी एडवांटेज अकाउंट में अब RuPay डेबिट कार्ड के लिए 199 रुपये का इश्यूएंस चार्ज देना होगा. हालांकि, स्मार्ट सैलरी एक्सक्लूसिव, स्मार्ट सैलरी प्लेटिनम और स्मार्ट सैलरी प्लेटिनम प्रो अकाउंट में डेबिट कार्ड चार्ज नहीं लगेगा, बशर्ते ग्राहक उन अकाउंट्स से जुड़ी कुछ और शर्तों को पूरा करें.
ATM से कैश निकालने के नियम
अगर आपका खाता स्मार्ट सैलरी एडवांटेज या स्मार्ट सैलरी एक्सक्लूसिव अकाउंट है, तो आप मेट्रो शहरों में हर महीने केवल 3 बार और नॉन-मेट्रो शहरों में 5 बार तक दूसरे बैंक के एटीएम (ATM) से मुफ्त में पैसे निकाल पाएंगे. इसके बाद हर फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर 23 रुपये और नॉन-फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर 10 रुपये का चार्ज लगेगा.
नॉन-मेंटेनेंस चार्ज
सैलरी अकाउंट में आमतौर पर मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर लगने वाला नॉन-मेंटेनेंस चार्जेस (NMC) नहीं देना पड़ता. लेकिन अगर लगातार 3 महीने तक 10,000 रुपये की सैलरी क्रेडिट नहीं होती है या पिछले महीने में 10,000 रुपये का एवरेज मंथली बैलेंस (AMB) नहीं रखा जाता, तो चार्ज लग सकता है.
अगर बैलेंस 100% है तो कोई चार्ज नहीं लगेगा.
75% से ज्यादा और 100% से कम बैलेंस पर शॉर्टफॉल का 5% चार्ज लगेगा.
50% से ज्यादा और 75% तक बैलेंस पर शॉर्टफॉल का 7.5% चार्ज लगेगा.
50% या उससे कम बैलेंस पर शॉर्टफॉल का 10% चार्ज लगेगा.
ये चार्ज 750 रुपये से ज्यादा नहीं होगा. उदाहरण के तौर पर अगर 10 हजार रुपये मिमिमम बैलेंस है और आपका एवरेज बैलेंस 5000 रुपये ही रहा, तो 500 रुपये चार्ज लग सकता है.
Also read : Gold Loan: गोल्ड लोन का काला सच, कैसे धीरे-धीरे गायब हो रही है लोगों की ज्वेलरी?
चेक रिटर्न पर जुर्माना
अगर आपके चेक बाउंस होते हैं, तो इसकी कीमत भी अब ज्यादा चुकानी होगी. पहले बार चेक बाउंस होने पर 500 रुपये और दूसरी बार से हर बार 750 रुपये की पेनाल्टी लगेगी. तकनीकी कारणों से चेक रिटर्न होने पर हर बार 50 रुपये का चार्ज लगेगा. आउटकमिंग चेक रिटर्न के लिए 350 रुपये देने होंगे.
स्टैंडिंग इंस्ट्रक्शन (SI) रिटर्न पर 100 रुपये का चार्ज लगेगा. वहीं, ECS रिटर्न की स्थिति में पहली बार 550 रुपये और दूसरी बार से हर बार 600 रुपये देना होगा.
अन्य चार्जेस
अगर आप चेक स्टॉप पेमेंट की रिक्वेस्ट ब्रांच में करते हैं, तो 100 रुपये प्रति इंस्ट्रक्शन का चार्ज लगेगा. वहीं, ब्रांच से फिजिकल अकाउंट स्टेटमेंट लेने पर भी 100 रुपये प्रति रिक्वेस्ट चुकाने होंगे.
ग्राहकों को रखना होगा ध्यान
यस बैंक के ये नए चार्जेस सीधे आपकी जेब पर असर डाल सकते हैं. ऐसे में जरूरी है कि अकाउंट से जुड़े नए नियमों को ध्यान से पढ़ें और अपनी बैंकिंग से जुड़ी आदतों को उसी हिसाब से बदलें. छोटी-छोटी लापरवाहियां जैसे बैलेंस न रखना या बार-बार चेक बाउंस होना आपके खर्च को काफी बढ़ा सकते हैं.