scorecardresearch

Urban Company IPO : क्या 1,900 करोड़ का आईपीओ बनेगा ब्‍लॉकबस्‍टर? निवेशकों के लिए क्‍या है सलाह

IPO News : अर्बन कंपनी का घरेलू सेवाओं का बड़ा पोर्टफोलियो है, जो शहरों में रहने वाले लोगों की बदलती जरूरतों को पूरा करता है. कंपनी का काम करने का क्षेत्र बहुत बड़ा है, और अभी इसमें ज्‍यादातर असंगठित कंपनियां काम कर रही हैं.

IPO News : अर्बन कंपनी का घरेलू सेवाओं का बड़ा पोर्टफोलियो है, जो शहरों में रहने वाले लोगों की बदलती जरूरतों को पूरा करता है. कंपनी का काम करने का क्षेत्र बहुत बड़ा है, और अभी इसमें ज्‍यादातर असंगठित कंपनियां काम कर रही हैं.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Urban Company IPO News, अर्बन कंपनी, Subscribe Urban Company IPO, Trending IPO, IPO Alert, Urban Company IPO GMP, Urban Company IPO Price Band

Urban Company IPO News : अर्बन कंपनी का मजबूत नेटवर्क और अलग तरह का प्लेटफॉर्म इसे लंबे समय के लिए आकर्षक निवेश बनाता है. (AI Image)

Urban Company IPO : होम सर्विसेज के क्षेत्र में काम करने वाली अर्बन कंपनी का आईपीओ पब्लिक सब्सक्रिप्शन के लिए आज 10 सितंबर 2025 को खुल गया है. इसमें 12 सितंबर तक निवेश किया जा सकता है. आईपीओ का साइज 1900 करोड़ रुपये है. जबकि कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 98 से 103 रुपये प्रति शेयर रखा है. 17 सितंबर को स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग की उम्मीद है. प्राइस बैंड में 103 रुपये के ऊपरी रेट के हिसाब से कंपनी का वैल्यूशन 14,790 करोड़ रुपये आ रहा है. वहीं ब्रोकरेज हाउस भी इस आईपीओ को लेकर पॉजिटिव हैं. जीएमपी भी हाई है.

GST दरों में कटौती : HUL, Colgate, Marico सहित इन FMCG शेयरों को सबसे ज्यादा फायदा, आप लगाएंगे दांव?

GMP बढ़कर 36% पहुंचा 

Advertisment

आज 3 मेनबोर्ड आईपीओ एक साथ खुले हैं. लेकिन ग्रे मार्केट में  सबसे ज्‍यादा क्रेज अर्बन कंपनी के आईपीओ को लेकर है. कंपनी का अनलिस्‍टेड स्‍टॉक ग्रे मार्केट में 37 रुपये के प्रीमियम पर है. यह अपर प्राइस बैंड 103 रुपये के लिहाज से 36 फीसदी प्रीमियम है. यही ट्रेंड रहा तो 103 रुपये आईपीओ प्राइस के मुकाबले यह स्‍टॉक‍ 140 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है. 

एसबीआई सिक्योरिटीज : लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करें

ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्योरिटीज का कहना है कि अर्बन कंपनी के IPO में लंबी अवधि के लिए निवेश करने की सलाह है. अर्बन कंपनी का घरेलू सेवाओं का बड़ा पोर्टफोलियो है, जो शहरों में रहने वाले लोगों की बदलती जरूरतों को पूरा करता है. कंपनी का काम करने का क्षेत्र बहुत बड़ा है, और अभी इसमें ज्‍यादातर असंगठित कंपनियां काम कर रही हैं. ऐसे में डिजिटल अपनाने और औपचारिक सेक्टर बढ़ने से अर्बन कंपनी को बड़ा फायदा मिलेगा.

Dividend Yield Monitor : डिविडेंड से सबसे ज्यादा कमाई कराने वाले स्टॉक, 10.3% तक है लेटेस्ट यील्ड

वित्तीय स्थिति : कंपनी का नेट ट्रांजेक्शन वैल्यू (NTV) FY23 से FY25 के बीच हर साल औसतन 25.5% बढ़ा है. रेवेन्यू (आय) इसी अवधि में 34.1% की दर से बढ़ा है. कंपनी का मुनाफा भी लगातार बेहतर हो रहा है और FY26 तक EBITDA ब्रेक-ईवन (मुनाफा-नुकसान बराबर) हासिल करने की उम्मीद है.

वैल्‍युएशन : IPO के अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का वैल्‍युएशन 12.9 गुना प्राइस-टू-सेल्स (P/S) पर है. ब्रोकरेज का मानना है कि कंपनी की तेज ग्रोथ क्षमता को देखते हुए यह वैल्‍युएशन ठीक है. 

आनंद राठी : लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करें

ब्रोकरेज हाउस आनंद राठी ने अर्बन कंपनी के IPO में लंबी अवधि के लिए सब्सक्राइब करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का मानना है कि IPO की कीमत पहले से ही पूरी तरह फुली प्राइस्‍ड है, लेकिन फिर भी अर्बन कंपनी का मजबूत नेटवर्क और अलग तरह का प्लेटफॉर्म इसे लंबे समय के लिए आकर्षक निवेश बनाता है.

कंपनी का बिजनेस मॉडल : ब्रोकरेज का कहना है कि अर्बन कंपनी होम और ब्यूटी सेवाओं के लिए एक मल्टी-कैटेगरी, हाइपर-लोकल मार्केटप्लेस चलाती है. कंपनी खुद से ट्रेनिंग प्रोग्राम, अपने खास टूल्स और तय सेवा मानकों के जरिए सर्विस क्‍वालिटी बनाए रखती है. 

1 लाख निवेश पर सिर्फ 30 दिन में 18,000 रुपये तक मुनाफा, ये 3 स्‍टॉक दे सकते हैं 13 से 18% रिटर्न

टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल : कंपनी तकनीक का इस्तेमाल करके नए ग्राहकों को जोड़ने, सेवाएं सही समय पर पहुंचाने और सर्विस पार्टनर्स को सशक्त बनाने का काम करती है. इन सबके साथ, इसकी भरोसेमंद ब्रांड छवि और बड़े पैमाने पर काम करने की क्षमता लंबे समय तक तेज ग्रोथ और ग्राहकों के जुड़ाव को बढ़ाएगी. 

आईपीओ साइज डिटेल 

अर्बन कंपनी का लक्ष्‍य IPO के जरिए से कुल 1900 करोड़ रुपये जुटाने का है. इसमें से 472 करोड़ रुपये नए शेयर जारी कर के जुटाए जाएंगे, जबकि 1428 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए बेचेंगे. OFS में हिस्सेदारी बेचने वालों में एक्सेल इंडिया (Accel India), इलेवेशन कैपिटल (Elevation Capital), बेसेमर इंडिया कैपिटल होल्डिंग्स (Bessemer India Capital Holdings), इंटरनेट फंड वी (Internet Fund V) और VYC11 लिमिटेड शामिल हैं.

इस आईपीओ में 75 फीसदी हिस्सा क्वॉलिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए, 15 फीसदी नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स और 10 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है. निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 145 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं और इसके बाद 145 के मल्टीपल में ही बिड कर पाएंगे.

Swiggy vs Zomato : किस स्टॉक में निवेश करना होगा मुनाफे का सौदा, जीएसटी रिफॉर्म के बाद कहां लगाएं दांव

कहां होगा फंड का इस्तेमाल

अर्बन कंपनी आईपीओ में नए शेयरों से जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल टेक्नोलॉजी और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत करने, ऑफिसों के लीज पेमेंट, मार्केटिंग एक्टिविटीज और दूसरी आम कॉर्पोरेट जरूरतों के लिए किया जाएगा. इस कदम से कंपनी अपने बिजनेस मॉडल को और मजबूत करने की तैयारी कर रही है.

इस आईपीओ के लिए कोटक महिंद्रा कैपिटल कंपनी, मॉर्गन स्टेनली इंडिया, गोल्डमैन सैक्स इंडिया और जेएम फाइनेंशियल लीड मैनेजर्स के तौर पर काम करेंगे. 

कंपनी के बारे में 

गुरुग्राम बेस्‍ड अर्बन कंपनी एक ऑनलाइन मार्केटप्लेस है, जहां लोग घर बैठे तरह-तरह की सर्विस बुक कर सकते हैं. इसमें होम क्लीनिंग, पेस्ट कंट्रोल, इलेक्ट्रीशियन, प्लंबिंग, कारपेंट्री, अप्लायंस रिपेयर, पेंटिंग, स्किनकेयर, हेयर ग्रूमिंग और मसाज थेरेपी जैसी सेवाएं शामिल हैं. ये सभी सेवाएं ट्रेन्ड और इंडिपेंडेंट प्रोफेशनल्स के जरिए ग्राहकों तक पहुंचाई जाती हैं. भारत के अलावा कंपनी की मौजूदगी यूएई, सिंगापुर और सऊदी अरब में भी है.

(Disclaimer: आईपीओ में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Ipo Urban Company