/financial-express-hindi/media/media_files/2025/07/18/mutual-funds-new-scheme-start-2025-07-18-10-36-08.jpg)
UTI AMC Stock : फंड का प्रदर्शन बेहतर हो रहा है और म्यूचुअल फंड के बाहर के बिजनेस को बढ़ाने से आने वाले समय में मुनाफा और बेहतर होगा. (AI Generated)
UTI AMC Stock Price : आज एसेट मैनेजमेंट कंपनी यूटीआई एएमसी का स्टॉक 5 फीसदी से ज्यादा गिरावट के साथ 1,338 रुपये के भाव पर आ गया है. वहीं यह भाव 1 साल के हाई 1,495 रुपये से 10 फीसदी डिस्काउंट पर है. कंपनी का मुनाफा जून तिमाही में सालाना बेसिस पर 8 फीसदी घटकर 250 करोड़ रुपये रहा है. हालांकि रेवेन्यू 13 फीसदी बढ़कर 380 करोड़ रुपये हो गया. मुनाफे में भले ही कमी आई है, लेकिन ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल शेयर को लेकर पॉजिटिव है. ब्रोकरेज ने इसमें 1,650 रुपये के टारगेट के साथ Buy रेटिंग दी है.
UTI AMC का जून तिमाही में मैनेजमेंट फीस पर यील्ड 42bpरहा, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में 43.4bp और इसके पिछली तिमाही में 42.4bp था. कुल ओपेक्स सालाना बेसिस पर 16% बढ़कर 210 करोड़ रुपये हो गया. EBITDA 9% YoY और 12% QoQ बढ़कर 170 करोड़ रुपये रहा. जबकि PAT सालाना बेसिस पर 8% घटकर 250 करोड़ रुपये रहा.
म्यूचुअल फंड, पेंशन बिजनेस में अच्छा प्रदर्शन
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल का कहना है कि यूटीआई एएमसी अपने म्यूचुअल फंड (Mutual Fund), पेंशन और इंटरनेशनल बिजनेस में लगातार बेहतर और संतुलित प्रदर्शन कर रही है. कंपनी का मुख्य एएमसी (एसेट मैनेजमेंट) बिजनेस लगातार बढ़ रहा है, जिसकी वजह है : मजबूत इक्विटी फोकस वाला प्रोडक्ट मिक्स, अच्छी SIP इनफ्लो और रिटेल निवेशकों की मजबूत भागीदारी.
आर्थिक चुनौतियों के बावजूद कंपनी ने अपनी रफ्तार बनाए रखी है, खासतौर पर डिजिटल तकनीक अपनाने, छोटे शहरों (B30 मार्केट) तक पहुंच बढ़ाने, और पैसिव व अल्टरनेट एसेट्स में मौजूदगी बढ़ाने के चलते. फंड का प्रदर्शन बेहतर हो रहा है और म्यूचुअल फंड के बाहर के बिजनेस को बढ़ाने से आने वाले समय में मुनाफा और बेहतर होगा.
अन्य आय से संतुलन
कर्मचारियों की लागत बढ़ने के बावजूद अन्य आय से उसका संतुलन बना रहा, जिससे FY26 और FY27 की कमाई के अनुमान लगभग पहले जैसे ही बने रहे. ब्रोकरेज को FY25 से FY27 के बीच कंपनी के AUM, रेवेन्यू और नेट प्रॉफिट में 15%, 12% और 15% की औसत सालाना बढ़त (CAGR) की उम्मीद है.
यह स्टॉक FY27 के अनुमानित P/E अनुपात पर 18x और कोर P/E पर 28x के भाव पर ट्रेड कर रहा है. ब्रोकरेज ने इस पर BUY रेटिंग बनाए रखी है और एक साल के टारगेट प्राइस 1,650 रुपये तय किया है.
SIP के जरिए AUM में स्थिर बढ़त
ब्रोकरेज का कहना है कि UTI AMC का कुल म्यूचुअल फंड QAAUM (तिमाही औसत AUM) 16% सालाना और 6% तिमाही आधार पर बढ़कर 3.6 लाख करोड़ रुपये हो गया. इसमें इक्विटी में 7%, ETF में 18%, इंडेक्स फंड में 36% और डेट फंड में 21% की सालाना बढ़त रही.
FY26 की पहली तिमाही में इक्विटी QAAUM का हिस्सा कुल AUM में 26% रहा, जो FY25 की पहली तिमाही में 29% था. इसी तरह, डेट और लिक्विड स्कीम्स का योगदान 7% और 14% रहा (FY25 में ये 7% और 15% था).
FY26 की पहली तिमाही में UTI को कुल 9,920 करोड़ रुपये का नेट इनफ्लो मिला, जो FY25 की पहली तिमाही में 14,170 करोड़ रुपये और पिछली तिमाही में 670 करोड़ रुपये था. इसमें इक्विटी फंड्स से 500 करोड़, ETF और इंडेक्स फंड्स से 3,500 करोड़, इनकम फंड्स से 3,600 करोड़ और लिक्विड फंड्स से 2,300 करोड़ रुपये आए.
SIP के जरिए 2,260 करोड़ रुपये का निवेश आया. SIP से जुड़ा कुल AUM 17% बढ़कर 42,190 करोड़ रुपये हो गया. जून 2025 तक कुल 13.5 मिलियन (1.35 करोड़) एक्टिव फोलियो थे.
कंपनी की कुल म्यूचुअल फंड AUM मार्केट शेयर 5.27% से घटकर 5% रह गया. पैसिव AUM में हिस्सेदारी 13.18%, और NPS (पेंशन) में 24.67% रही.
जून 2025 तक अलग-अलग फंड्स में हिस्सेदारी
इक्विटी : 3.01% (पिछले साल 3.45%)
हाइब्रिड : 4.2% (पिछले साल 4.17%)
इंडेक्स और ETF : 13.18% (पिछले साल 13.31%)
कैश और आर्बिट्राज : 4.24% (पिछले साल 4.75%)
डेट फंड्स : 3.27% (पिछले साल 3.22%)
डिस्ट्रीब्यूशन चैनल में QAAUM का बंटवारा स्थिर
डायरेक्ट चैनल : 71%
म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूटर्स (MFD) : 21%
बैंक/नेशनल डिस्ट्रीब्यूटर्स (BND) : 8%
लेकिन सिर्फ इक्विटी फंड्स में MFD का योगदान 54% रहा.
(Disclaimer: स्टॉक्स में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)