/financial-express-hindi/media/post_banners/LRtvSnXvYnp6c1KAbBcO.jpg)
USFB Share Allotment: उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ में सफल आवेदकों को आज शेयर अलॉट होने वाले हैं. (pixabay)
Utkarsh Small Finance Bank IPO Share Allotment/GMP: उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक (Utkarsh Small Finance Bank) के आईपीओ को निवेशकों का जबरदस्त रिस्पांस मिला है. यह आईपीओ ओवरआल 111 गुना सब्सक्राइब हुआ है. आईपीओ को हर कैटेगिरी के निवेशकों ने मजबूत रिस्पांस दिया है. आज सफल आवेदकों को शेयर भी अलॉट होने वाले हैं. शेयर अलॉटमेंट के पहले इसे लेकर ग्रे मार्केट में भी खासा क्रेज है. फिलहाजल अगर आपने इश्यू में पैसे लगाए हैं तो यह आसानी से चेक कर सकते हैं कि आपको शेयर मिले या नहीं. शेयर अलॉटमेंट BSE और रजिस्ट्रार KFin Technologies Limited की वेबसाइट से देखा जा सकता है.
निवेशकों का मिला है शानदार रिस्पांस
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ को दमदार सब्सक्रिप्शन मिला है. बैंक के आईपीओ इश्यू का 75 फीसदी हिस्सा क्वालिफाईड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व था और यह कुल 135.71 गुना भरा है. आईपीओ में 15 फीसदी नॉन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व था और यह 88.74 गुना भरा है. जबकि 10 फीसदी हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व था और यह 78.38 गुना भरा है. इस पब्लिक इश्यू में कुल आईपीओ का 1 फीसदी हिस्सा यानी 5 करोड़ शेयर बैंक के कर्मचारियों के लिए रिजर्व रखा गया था और यह करीब 18 गुना भरा है. यह इश्यू ओवरआल 110.77 गुना सब्सक्राइब हुआ है.
Utkarsh SFB IPO: ग्रे मार्केट से क्या हैं संकेत
उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक यानी USFB के अनलिस्टेड शेयरों को लेकर क्रेज बना हुआ है. यह शेयर ग्रे मार्केट में 15 रुपये के प्रीमियम पर है. 25 रुपये अपर प्राइस बैंड के लिहाज से इसका प्रीमियम 60 फीसदी है. यह संकेत कायम रहा तो लिस्टिंग पर शेयर से बंपर रिटर्न की उम्मीद की जा सकती है.
अलॉटमेंट स्टेटस चेक: BSE की वेबसाइट से
इसके लिए पहले आपको BSE की वेबसाइट पर जाना होगा.
लिंक: bseindia.com/investors/appli_check.aspx
उसके बाद इक्विटी बॉक्स चेक करना होगा.
फिर आपको ड्रॉपडाउन में इश्यू का नाम Utkarsh Small Finance Bank डालना होगा.
उसके बाद आपको अपना एप्लीकेशन नंबर बॉक्स में टाइप करना होगा.
उसके बाद आपको अपने PAN नंबर की जानकारी देनी होगी.
अंत में आपको सर्च बटन पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद पूरी जानकारी सामने आ जाएगी.
अलॉटमेंट स्टेटस चेक: रजिस्ट्रार की वेबसाइट से
KFin Technologies Limited इस इश्यू की रजिस्ट्रार है.इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाना होगा.
इस आईपीओ के लिए रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाना होगा.
लिंक: https://kosmic.kfintech.com/ipostatus
ड्रॉपडाउन में कंपनी का नाम Utkarsh Small Finance Bank टाइप करें.
इसके बाद बॉक्स में PAN नंबर, एप्लीकेशन नंबर या डिपॉजिटरी/क्लाइंट ID डालें
फिर कैप्चा डालकर सर्च बटन पर क्लिक करें. फिर आपको अपना स्टेटस पता चल जाएगा.