/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/20/MQTbYieIc5HRoxaVBBl4.jpg)
भारत की एक प्रमुख सोलर एनर्जी कंपनी, विक्रम सोलर इस इश्यू के जरिए 2079.37 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है. (Image: Shutterstock)
Vikram Solar IPO: भारत की प्रमुख सोलर एनर्जी कंपनी, विक्रम सोलर, का आईपीओ कल यानी मंगलवार 19 अगस्त 2025 से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलने वाला है. इससे पहले ही ग्रे मार्केट में आईपीओ शेयर प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं. इस इश्यू के जरिए कंपनी 2,079.37 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है. इस आईपीओ के लिए कंपनी ने प्रति शेयर प्राइस बैंड 315–332 रुपये तय किया है. विक्रम सोलर के आईपीओ में क्या खास है? सब्सक्रिप्शन खुलने से पहले इश्यू से जुड़ी जरूरी डिटेल एक नजर यहां देखें.
निवेशकों के लिए महत्वपूर्ण जानकारी
विक्रम सोलर लिमिटेड कंपनी इस इश्यू के जरिए कंपनी कुल 2,079.37 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है. इसमें 1,500 करोड़ रुपये के फ्रेश इश्यू के तहत 4.52 करोड़ नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 579.37 करोड़ रुपये के ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत 1.75 करोड़ शेयर बेचे जाएंगे. यह आईपीओ 19 अगस्त 2025 से खुलकर 21 अगस्त 2025 तक निवेशकों के लिए खुला रहेगा. कंपनी ने अपने आईपीओ के लिए प्राइस बैंड 315 रुपये से 332 रुपये प्रति शेयर तय किया है. रिटेल निवेशक न्यूनतम एक लॉट यानी 45 शेयर के लिए बोली लगा सकते हैं.
अगर आप आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 332 रुपये के हिसाब से एक लॉट के लिए अप्लाय करते हैं, तो इसके लिए आपको 14,940 रुपये निवेश करने होंगे. वहीं, रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 585 शेयर के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस स्थिति में, अपर प्राइस बैंड के हिसाब से निवेश राशि 1,94,220 रुपये होगी.
किसके लिए कितना रिजर्व
विक्रम सोलर लिमिटेड के आईपीओ का एलोकेशन इस प्रकार रखा गया है: कुल इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व किया गया है. वहीं, 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए और 35% हिस्सा रिटेल इन्वेस्टर्स के लिए आरक्षित है.
Vikram Solar IPO: GMP
सब्सक्रिप्शन खुलने से पहले विक्रम सोलर के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट में अच्छा खासा क्रेज दिख रहा है. ग्रे मार्केट में कंपनी का अनलिस्टेड स्टॉक 68 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. यह अपर प्राइस बैंड 332 रुपये के लिहाज से 20 फीसदी प्रीमियम है. यही ट्रेंड रहा तो कंपनी का स्टॉक 332 रुपये इश्यू प्राइस की तुलना में लगभग 400 रुपये पर लिस्ट हो सकता है.
विक्रम सोलर की खासियत क्या है?
मजबूत वित्तीय स्थिति: विक्रम सोलर की वित्तीय स्थिति मजबूत है. FY25 में कंपनी का ROE लगभग 16.55% है, PAT मार्जिन 4% से अधिक और EBITDA मार्जिन लगभग 14.35% दर्ज किया गया है.
विकास की योजना: कंपनी अपने उत्पादन क्षमता को FY26 तक 15.5 GW और FY27 तक 20.5 GW तक बढ़ाने की योजना बना रही है.
नवीनतम प्रौद्योगिकी: विक्रम सोलर ने हाल ही में अपनी सौर सेल उत्पादन क्षमता बढ़ाई है, जिससे कंपनी की प्रतिस्पर्धात्मक स्थिति और मजबूत हुई है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us