/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/Pqq31ceK8wL9bfecZwbB.jpg)
Vodafone Idea FPO : एफपीओ का साइज 18,000 करोड़ रुपये का है और यह देश का सबसे बड़ा फॉलो-ऑन-पब्लिक है. (Image Source: Vodafone Idea)
Vodafone Idea FPO Subscription Status/ GMP on Last Day : वोडाफोन आइडिया के फॉलो-ऑन-पब्लिक (Vodafone Idea FPO) को तीसरे और आखिरी दिन अच्छा रिस्पांस मिला है. यह इश्यू अपने तीसरे दिन ओवरआल 699 फीसदी या 6.99 गुना सब्सक्राइब हुआ है. पहले दिन तक यह 29 फीसदी और दूसरे दिन तक 54 फीसदी ही भरा था. एफपीओ का साइज 18,000 करोड़ रुपये का है और यह देश का सबसे बड़ा फॉलो-ऑन-पब्लिक है. कंपनी अपने बिजनेस में मजबूती लाने के लिए यह एफपीओ ले आई है. फिलहाल एफपीओ को बंपर सब्सक्रिप्शन मिला है.
VI FPO सब्सक्रिप्शन स्टेटस (Vodafone Idea FPO Subscription)
वोडाफोन आइडिया के एफपीओ को ओवरआल 699 फीसदी सब्सकिप्शन मिला है. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा कुल 19.31 गुना या 1931 फीसदी भरा है. नॉन इंस्टीट्यूशन इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व हिस्सा कुल 4.54 गुना या 454 फीसदी भरा है. वहीं रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व हिस्सा ओवरआल 1.01 गुना या 101 फीसदी भरा है. एंकर निवेशकों की ओर से इसे 100 फीसदी सब्सक्रिप्शन मिला था.
Vodafone Idea FPO GMP
Vodafone Idea के एफपीओ के जीएमपी की बात करें तो यह 0.50 रुपये के प्रीमियम पर है. अपर प्राइस बैंड 11 रुपये के लिहाज से जारी किए गए फ्रेश शेयरों की लिस्टिंग 11.50 रुपये पर यानी 4.50 फीसदी प्रीमियम पर हो सकती है.
JNK India IPO: नए फाइनेंशियल का दूसरा आईपीओ; डेट, प्राइस, रिव्यू, शेयर अलॉटमेंट और लिस्टिंग डिटेल
FPO के बारे में
वोडाफोन आइडिया एफपीओ का साइज 18000 करोड़ रुपये है, जो देश का सबसे बड़ा एफपीओ है. एफपीओ के लिए प्राइस बैंड 10-11 रुपए प्रति शेयर फिक्स किया गया है. यह पब्लिक ऑफर (Vodafone Idea FPO) पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. इस एफपीओ में निवेशक कम से कम 1298 इक्विटी शेयर और उसके बाद 1298 शेयर के मल्टीपल्स में बोली लगा सकते हैं. यानी रिटेल निवेशकों को कम से कम 12980 रुपए निवेश करना है.
एफपीओ पर ब्रोकरेज व्यू
ब्रोकरेज हाउस आईआईएफएल सिक्योरिटीज के अनुसार कंपनी में इक्विटी निवेश के परिणामस्वरूप 45000 करोड़ रुपये की फंडिंग होने की संभावना है और इससे वोडाफोन आइडिया को पियर्स के साथ 4जी कवरेज/क्षमता अंतर को कम करने में सक्षम होना चाहिए. इससे न सिर्फ नुकसान को रोका जा सकेगा, बल्कि 2जी यूजर्स को 4जी में तेजी से अपग्रेड करने में भी मदद मिलेगी. इस अपग्रेड के साथ डायरेक्ट टैरिफ बढ़ोतरी से कंपनी का एआरपीयू 3QFY24 में 145 रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 27 में 241 रुपये हो जाना चाहिए. अगर हम मान लें कि 35000 करोड़ रुपये का सरकारी बकाया इक्विटी में परिवर्तित हो रहा है, तो जून-25 टारगेट प्राइस 14 रुपये/शेयर आता है. ब्रोकरेज ने शेयर में रेटिंग अपग्रेड कर ADD कर दिया है.
Gujarat Stocks: नरेंद्र मोदी 2.0 में चमके गुजरात वाले शेयर, 5 साल के अंदर दे दिया 1892% तक रिटर्न
ब्रोकरेज हाउस का मानना ​​है कि 20000 करोड़ रुपये का इक्विटी निवेश (अगर सफल रहा) डेट रेजिंग (अनुमानित 25000 करोड़ रुपये) का रास्ता खोलेगा. इससे कंपनी को कैपेक्स बढ़ाने और पियर्स की तुलना में कवरेज और क्षमता के अंतर को कम करने में मदद मिलेगी. ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY25-27 में 55000 करोड़ रुपये से अधिक का कैपेक्स होगा. इससे सब्सक्राइबर को रोकने में मदद मिलेगी.
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)