scorecardresearch

देश के सबसे बड़े एफपीओ में सब्सक्राइब करें या नहीं, Vodafone Idea का कैसा दिख रहा है भविष्य

Vodafone Idea FPO Price Band : कंपनी ने प्राइस बैंड 10-11 रुपए प्रति शेयर फिक्स किया है. यह पब्लिक ऑफर पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. इस एफपीओ का 35 फीसदी हिस्सा रिटेल इंवेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है.

Vodafone Idea FPO Price Band : कंपनी ने प्राइस बैंड 10-11 रुपए प्रति शेयर फिक्स किया है. यह पब्लिक ऑफर पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. इस एफपीओ का 35 फीसदी हिस्सा रिटेल इंवेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
should you subscribe vodafone idea FPO

Third Largest Anchor Book : एफपीओ में एंकर निवेशकों ने 5400 करोड़ रुपये का निवेश किया है. (Image: Vodafone Idea)

Vodafone Idea FPO Open : वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) का 18,000 करोड़ रुपये का फॉलो-ऑन-पब्लिक (FPO) ऑफर आज 18 अप्रैल को खुल गया है. इसे 22 अप्रैल तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. यह भारत का सबसे बड़ा एफपीओ है. वैसे इसके पहले अडानी एंटरप्राइजेज के 20,000 करोड़ रुपए के एफपीओ को पूरी तरह से सब्सक्राइब किया गया था, लेकिन बाद में हिंडनबर्ग विवाद के चलते ग्रुप ने फरवरी 2023 में इसे कैंसिल कर दिया था.

FPO के बारे में 

कंपनी ने प्राइस बैंड 10-11 रुपए प्रति शेयर फिक्स किया है. यह पब्लिक ऑफर (Vodafone Idea FPO) पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. इस एफपीओ का 50 फीसदी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व है. जबकि 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स और 35 फीसदी हिस्सा रिटेल इंवेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है. इस एफपीओ में निवेशक कम से कम 1298 इक्विटी शेयर और उसके बाद 1298 शेयर के मल्टीपल्स में बोली लगा सकते हैं. यानी रिटेल निवेशकों को कम से कम 12980 रुपए निवेश करना होगा. 

Advertisment

Compounders : ये कंपनियां बन सकती हैं लॉन्ग टर्म कंपाउंडर, लिस्ट में 17 मेगाकैप और मल्टीकैप, शेयर पर रखें नजर

FPO: प्राइस ऑफर रीजनेबल, शेयर में भी आएगी तेजी

ब्रोकरेज हाउस आईआईएफएल सिक्‍योरिटीज ने इस एफपीओ को सब्‍सक्राइब (Subscribe Vodafone Idea FPO) करने की सलाह दी है. ब्रोकरेज के अनुसार कंपनी में इक्विटी निवेश के परिणामस्वरूप 45000 करोड़ रुपये की फंडिंग होने की संभावना है और इससे Vodafone Idea को पियर्स के साथ 4जी कवरेज/क्षमता अंतर को कम करने में सक्षम होना चाहिए. इससे न सिर्फ नुकसान को रोका जा सकेगा, बल्कि 2जी यूजर्स को 4जी में तेजी से अपग्रेड करने में भी मदद मिलेगी. इस अपग्रेड के साथ डायरेक्‍ट टैरिफ बढ़ोतरी से कंपनी का एआरपीयू 3QFY24 में 145 रुपये से बढ़कर वित्त वर्ष 27 में 241 रुपये हो जाना चाहिए. अगर हम मान लें कि 35000 करोड़ रुपये का सरकारी बकाया इक्विटी में परिवर्तित हो रहा है, तो जून-25 टारगेट प्राइस 14 रुपये/शेयर आता है. ब्रोकरेज ने शेयर में रेटिंग अपग्रेड कर ADD कर दिया (ADD Vodafone Idea Share) है. 

Gujarat Stocks: नरेंद्र मोदी 2.0 में चमके गुजरात वाले शेयर, 5 साल के अंदर दे दिया 1892% तक रिटर्न

55000 करोड़ से अधिक का कैपेक्‍स संभव

ब्रोकरेज हाउस आईआईएफएल सिक्‍योरिटीज का कहना है कि Vodafone Idea ने 18,000 करोड़ रुपये का FPO लॉन्च किया है, जो देश का सबसे बड़ा FPO है; इसके लिए प्राइस बैंड 10 रुपये से 11 रुपये प्रति शेयर के बीच तय किया गया है. यह आदित्य बिड़ला ग्रुप को 14.87 रुपये/शेयर पर 2075 करोड़ रुपये के प्रीफरेंशियल अलॉटमेंट की घोषणा के बाद आया है. दोनों के बीच, कंपनी 20000 करोड़ रुपये की इक्विटी जुटाएगी. ब्रोकरेज का कहना है कि हम Vodafone PLC द्वारा इंडस में 21 फीसदी हिस्सेदारी बेचने और उन लेंडर्स को भुगतान करने के बाद वीआई में 6000-7000 करोड़ रुपये डालने की संभावना से इनकार नहीं करते हैं, जिनके पास उसने इंडस के शेयर गिरवी रखे हैं. 

BJP Manifesto 2024: नरेंद्र मोदी 3.0 हुआ तो ये सेक्टर और स्टॉक बन सकते हैं विनर, पोर्टफोलियो के लिए रखें नजर

एफपीओ प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, 18000 करोड़ रुपये में से 12700 करोड़ रुपये कैपेक्स (4 जी कवरेज, क्षमता और 5 जी कवरेज) के लिए आवंटित किए जाएंगे, 2300 करोड़ रुपये पिछले नीलामी बकाया के लिए और 3000 करोड़ रुपये सामान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों के लिए आवंटित किए जाएंगे. ब्रोकरेज हाउस का मानना ​​है कि 20000 करोड़ रुपये का इक्विटी निवेश (अगर सफल रहा) डेट रेजिंग (अनुमानित 25000 करोड़ रुपये) का रास्‍ता खोलेगा. इससे कंपनी को कैपेक्‍स बढ़ाने और पियर्स की तुलना में कवरेज और क्षमता के अंतर को कम करने में मदद मिलेगी. ब्रोकरेज का अनुमान है कि FY25-27 में 55000 करोड़ रुपये से अधिक का कैपेक्‍स होगा. इससे सब्सक्राइबर को रोकने में मदद मिलेगी.

एंकर निवेशकों ने 5400 करोड़ निवेश किया

एफपीओ में एंकर निवेशकों ने 5,400 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इसमें राजीव जैन के जीक्यूजी पार्टनर्स ने 1350 करोड़ रुपये का निवेश किया है. वोडाफोन आइडिया के एफपीओ में एंकर निवेशकों के लिए बोली लगाने का दिन मंगलवार, 16 अप्रैल 2024 था. इस दिन इस एफपीओ में एंकर निवेशकों की तरफ से 5400 करोड़ रुपये के शेयरों की पेशकश की गई. इस तरह एंकर निवेशकों का हिस्सा पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया. इसके बाद यह वन 97 कम्युनिकेशंस (Paytm) और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के बाद भारत में तीसरा सबसे बड़ा एंकर बुक बन गया.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Subscribe Vodafone Idea FPO Vodafone Idea FPO