/financial-express-hindi/media/member_avatars/RsG3L7DqXrOWG11NtQsz.jpeg )
/financial-express-hindi/media/media_files/WLmbk7PDnejTPWZIECgv.jpg)
Third Largest Anchor Book : एफपीओ में एंकर निवेशकों ने 5400 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इसमें राजीव जैन के जीक्यूजी पार्टनर्स ने 1350 करोड़ रुपये का निवेश किया है. (Reuters)
Vodafone Idea Set to Open: वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) का 18,000 करोड़ रुपये का फॉलो-ऑन-पब्लिक (FPO) ऑफर आज 18 अप्रैल को खुल रहा है. यह अगले हफ्ते सोमवार यानी 22 अप्रैल 2024 को बंद होगा. यह भारत का सबसे बड़ा एफपीओ माना जा रहा है. वैसे इसके पहले अडानी एंटरप्राइजेज के 20,000 करोड़ रुपए के एफपीओ को पूरी तरह से सब्सक्राइब किया गया था, लेकिन बाद में हिंडनबर्ग विवाद के चलते ग्रुप ने फरवरी 2023 में इसे कैंसिल कर दिया था. वहीं जुलाई 2020 में यस बैंक का 15,000 करोड़ रुपए का एफपीओ आया था.
डेट, प्राइस बैंड और लॉट साइज
कंपनी ने प्राइस बैंड 10-11 रुपए प्रति शेयर फिक्स किया है. यह पब्लिक ऑफर (Vodafone Idea FPO) पूरी तरह से फ्रेश इश्यू है. इस एफपीओ का 50 फीसदी क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए रिजर्व है. जबकि 15 फीसदी हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इंवेस्टर्स और 35 फीसदी हिस्सा रिटेल इंवेस्टर्स के लिए रिजर्व रखा गया है.
इस एफपीओ में निवेशक कम से कम 1298 इक्विटी शेयर और उसके बाद 1298 शेयर के मल्टीपल्स में बोली लगा सकते हैं. यानी रिटेल निवेशकों को कम से कम 12980 रुपए निवेश करना होगा.
एंकर निवेशकों ने 5400 करोड़ निवेश किया
एफपीओ में एंकर निवेशकों ने 5,400 करोड़ रुपये का निवेश किया है. इसमें राजीव जैन के जीक्यूजी पार्टनर्स ने 1350 करोड़ रुपये का निवेश किया है. वोडाफोन आइडिया के एफपीओ में एंकर निवेशकों के लिए बोली लगाने का दिन मंगलवार, 16 अप्रैल 2024 था. इस दिन इस एफपीओ में एंकर निवेशकों की तरफ से 5400 करोड़ रुपये के शेयरों की पेशकश की गई. इस तरह एंकर निवेशकों का हिस्सा पूरी तरह से सब्सक्राइब हो गया. इसके बाद यह वन 97 कम्युनिकेशंस (Paytm) और भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) के बाद भारत में तीसरा सबसे बड़ा एंकर बुक बन गया.
Gujarat Stocks: नरेंद्र मोदी 2.0 में चमके गुजरात वाले शेयर, 5 साल के अंदर दे दिया 1892% तक रिटर्न
किसने किसने किया निवेश
इस इश्यू में जिन एंकर इनवेस्टर्स ने पैसे लगाए हैं, उनमें जीक्यूजी पार्टनर्स, यूबीएस, ऑस्ट्रेलियनसुपर, फिडेलिटी, रेडव्हील फंड्स, अबू धाबी इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी, ऑलस्प्रिंग ग्लोबल इन्वेस्टमेंट्स, मॉर्गन स्टेनली इन्वेस्टमेंट फंड्स, गवर्नमेंट पेंशन फंड ग्लोबल, कॉप्थल मॉरीशस इन्वेस्टमेंट और सोसाइटी जेनरल जैसे विदेशी संस्थागत निवेशक भी शामिल हैं. एचडीएफसी म्यूचुअल फंड, क्वांट म्यूचुअल फंड, मोतीलाल ओसवाल म्यूचुअल फंड, बड़ौदा बीएनपी पारिबा म्यूचुअल फंड और 360 वन जैसे घरेलू म्यूचुअल फंड भी एंकर निवेशक के रूप में निवेश किया है.
नेटवर्क विस्तार में मदद
वोडाफोन आइडिया के सीईओ अक्षय मूंदड़ा ने भरोसा जताया कि कंपनी का एफपीओ सफल रहेगा और घाटे में चल रही दूरसंचार कंपनी को नेटवर्क विस्तार के लिए जरूरी फंड उपलब्ध हो पाएगा. उन्होंने कहा कि इससे ग्राहकों की घटती संख्या को रोकने में मदद मिलेगी. कंपनी ने इससे पहले तरजीही शेयर आवंटन के माध्यम से प्रवर्तक आदित्य बिड़ला ग्रुप से 2075 करोड़ रुपये जुटाये थे. इससे कंपनी को नेटवर्क विस्तार में मदद मिलेगी.
मूंदड़ा ने न्यूज एजेंसी से कहा कि एफपीओ को विदेशी और घरेलू ‘एंकर’ निवेशकों से जो प्रतिक्रिया मिली है, वह एक एक ‘अच्छी शुरुआत’ है. यह वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) को फंड जुटाने की प्रक्रिया की सफलता को लेकर भरोसा दिलाता है. उन्होंने कहा कि वह यह नहीं मानते हैं कि वोडाफोन-आइडिया के 5जी में ‘कुछ देर से प्रवेश’ से दूरसंचार कंपनी पर लंबे समय में असर पड़ेगा. वास्तव में, कंपनी लाभ में है.