scorecardresearch

Vodafone Idea : क्या वोडाफोन आइडिया होगी दिवालिया? या कमबैक करेगी कंपनी, शेयर धारकों के लिए क्या है सलाह

Vodafone Idea : देश में करीब 20 करोड़ सब्सक्राइबर बेस वाली टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया का शेयर आज कमजोर होकर 10 रुपये के नीचे चला गया. 2 दिनों में शेयर में करीब 20 फीसदी गिरावट आ चुकी है.

Vodafone Idea : देश में करीब 20 करोड़ सब्सक्राइबर बेस वाली टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया का शेयर आज कमजोर होकर 10 रुपये के नीचे चला गया. 2 दिनों में शेयर में करीब 20 फीसदी गिरावट आ चुकी है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
vodafone idea, vodafone idea stock price

Buy Vodafone Idea : ब्रोकरेज हाउस नोमुरा इंडिया ने वोडाफोन आइडिया में Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 15 रुपये कर दिया है. (Pixabay)

Vodafone Idea Outlook : देश में करीब 20 करोड़ सब्सक्राइबर बेस वाली टेलिकॉम कंपनी वोडाफोन आइडिया का शेयर आज कमजोर होकर 10 रुपये के नीचे चला गया. 2 दिनों में शेयर में करीब 20 फीसदी गिरावट आ चुकी है. इस साल यह 39 फीसदी टूट चुका है. फिलहाल हालिया गिरावट सुप्रीम कोर्ट के AGR मामले पर दिए गए फैसले के बाद आया है, जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने टेलीकॉम कंपनियों की उस याचिका को ठुकरा दिया है, जिसमें AGR की दोबारा कैलकुलेशन करने की मांग की गई है. इस डेवलपमेंट के बाद कुछ लोग मान रहे हैं कि कुछ बड़ा चमत्कार न हो जाए तो कंपनी दिवालिया होने की राह पर है. वहीं कुछ ब्रोकरेज हाउस ने शेयर में खरीदारी की सलाह दी है और टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है.   

Tata Motors : टाटा मोटर्स के स्टॉक को मिली 'Buy' रेटिंग, रिकॉर्ड हाई से 16% गिरावट के बाद निवेश का बना मौका

Advertisment

असल में सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले से वोडाफोन आइडिया को इसलिए सबसे ज्यादा शॉक लगा है, क्योंकि कुल 92,000 करोड़ रुपये की देनदारी में 70,300 करोड़ रुपये की देनदारी वोडा-आइडिया की है, जो कि उसके कुल कर्ज का 33 फीसदी हिस्सा है.

शेयर में Buy रेटिंग

ब्रोकरेज हाउस नोमुरा इंडिया ने वोडाफोन आइडिया में Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 15 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि ओवरहैंग के समापन के बाद वोडाफोन आइडिया के लिए बुरा अब पीछे रह गया है, वहीं शेयर में हालिया तेज गिरावट स्टॉक खरीदने के अवसर की तरह है. ब्रोकरेज का कहना है कि हम नोट किया है कि एजीआर परिणाम VIL पर एक महत्वपूर्ण दबाव था, और इस ओवरहैंग के निष्कर्ष के बाद, अब कंपनी के लिए आगे बढ़ने के रास्ते पर इंक्रीमेंटल विजिबिलिटी है. 

IPO Year : आईपीओ बन रहे हैं लॉटरी, इस साल डेब्यू वाले 7 स्टॉक में 100% से ज्यादा रिटर्न, आपको कैसे होगा मुनाफा

आने वाले सालों में इसके बड़े डेट के दबाव (लेकिन सरकारी समर्थन के साथ मैनेजबल) के बावजूद नोमुरा इंडिया ने कहा, कंपनी अपने बिजनेस को लगातार रीबिल्ड और रिपेयर करने में सक्षम होगी और भारतीय टेलिकॉम इंडस्ट्री के लिए मजबूत आउटलुक में हिस्सा लेगी. अगले 2 साल के लिए महत्वपूर्ण टैरिफ बढ़ोतरी और 5 जी मोनेटाइजेशन पर क्लेरिटी पर आधारित है. नोमुरा इंडिया ने अपने अनुमानों को बरकरार रखा है, जो वित्त वर्ष 2025-26 में VIL के लिए 12 फीसदी एआरपीयू ग्रोथ और सब्सक्राइबर बेस खोने की गति कम होने के साथ ही में वित्त वर्ष 2027 में मामूली सुधार होने की उम्मीदों के चलते है. 

ब्रोकरेज हाउस Citi ने भी Vodafone Idea पर Buy रेटिंग दी है और शेयर पर 17 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. वहीं नुवामा में Vodafone Idea में Hold रेटिंग दी है और 11.5 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. 

Bajaj Housing Finance : आईपीओ प्राइस से 3 गुना हो जाएगा स्टॉक! बंपर लिस्टिंग के बाद मिली Buy रेटिंग, आज 10% लगा अपर सर्किट

दिवालिया होने का खतरा

एक X पोस्ट में कैपिटलमाइंड के CEO और पोर्टफोलियो मैनेजर दीपक शेनॉय ने कहा कि वोडाफोन आइडिया आने वाले दिनों में दिवालिया होने के रास्ते पर है. कंपनी पर कर्ज बहुत ज्यादा है और पर्याप्त मात्रा में कैश फ्लो नहीं जेनरेट होने की वजह से कंपनी का आउटलुक बिगड़ रहा है. AGR मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बाकी टेलीकॉम कंपनियों के बीच वोडाफोन आइडिया की स्थिति सबसे खराब हुई है. टेलीकॉम ऑपरेटर के पास आगे कैश फ्लो का गंभीर संकट है, जिसमें अक्टूबर 2025 और मार्च 2026 के दौरान 30,000 करोड़ रुपये का भुगतान बकाया है, इसके बाद अगले पांच वर्षों में 43,000 करोड़ रुपये का सालाना भुगतान भी करना है. उन्होंने कहा, जब तक कि वोडाफोन आइडिया कोई चमत्कार न करे, आने वाले दिनों में इसके सर्वाइव करने की उम्मीद कम है. 

हालांकि उन्होंने अपनी पोस्ट में डिसक्लेमर भी दिया है, जिसमें कहा कि वोडाफोन आइडिया की प्रतिद्वंदी कंपनियों में उनका निवेश है.

publive-image

(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस या एक्सपर्ट के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Telecom Industry Vodafone Idea