/financial-express-hindi/media/media_files/w28zVFlyQgBhDRjbaFv7.jpg)
Bajaj Housing Finance M_Cap : बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का मार्केट कैप 1,49,698.44 करोड़ रुपये हो गया है. (Pixabay)
BHFL Stock Price : बंपर लिस्टिंग के बाद बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance) के शेयर में आज 17 सितंबर को 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा और यह 181 रुपये के लेवल के पार चला गया. सोमवार को कंपनी का शेयर 165 रुपये पर बंद हुआ था. लिस्टिंग के तुरंत बाद इस हाउसिंग फाइनेंस कंपनी के शेयर को ब्रोकरेज हाउस से पहली Buy रेटिंग मिली है. रिपोर्ट के अनुसार आगे बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर 210 रुपये के भाव पर पहुंच सकता है. यह आईपीओ प्राइस 70 रुपये की तुलना में 3 गुना या 200 फीसदी ज्यादा है. सोमवार को शेयर 70 रुपये के आईपीओ प्राइस की तुलना में 151 रुपये पर लिस्ट हुआ और अंत में 165 रुपये पर बंद हुआ था.
BUY रेटिंग, 210 रुपये का टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज हाउस फिलिप कैपिटल ने बजाज हाउसिंग फाइनेंस (Bajaj Housing Finance -BHFL) के शेयर पर BUY रेटिंग दी है और 210 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. यह आईपीओ प्राइस 70 रुपये की तुलना में 3 गुना है; यानी जिन निवेशकों ने 70 रुपये के भाव पर आईपीओ में पैसा लगाया और उसे शेयर अलॉट हुए, उनका पैसा 200 फीसदी या 3 गुना बढ़ सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि BHFL अपने आप में एक लीग में है, जो 50 लाख रुपये तक के टिकट साइज लोन चाहने वालों की पहली पसंद बन रहा है. इस तरह, यह भारत में लगभग 65 फीसदी होम लोन ओरिजिनेशन को संबोधित करता है.
यह तेजी से लीज रेंटल डिस्काउंटिंग (एलआरडी) पर फोकस कर रहा है, जो एक हाई-यील्ड वाला सेग्मेंट है, जो स्केल के साथ ऑपरेटिंग लीवरेजेज प्रदान करता है. सीएफ (कंस्ट्रक्शन फाइनेंस) बुक अपनी कुल बुक के 8-10% रेंजबाउंड में होगी. 3 साल में BHFL के पास 2 ट्रिलियन रुपये से ज्यादा की बैलेंस शीट होने की संभावना है. निकट अवधि में, क्रेडिट लागत नरम बनी रहेगी, यह कम जोखिम वाली बैलेंस शीट बनाने पर फोकस करने के साथ, 2%+/12%+ के RoA/RoE को बढ़ावा देगा. बीएचएफएल के पास अपने एक्सपेंस रेश्यो में सुधार करने की गुंजाइश है, जिसका सीधा मतलब है रिटर्न रेश्यो में सुधार.
कंपनी के फेवर में 5 बड़ी बातें
ब्रोकरेज का कहना है कि (1) BHFL के एवरेज होमलोन कस्टमर्स की एनुअल सैलरी 1.4 मिलियन रुपये हैं, जिससे उन्हें प्रमुख बाजारों में प्राइसिंग पावर और कई विकल्प मिलते हैं. अपनी पेशकश को बेहतर बनाने के लिए, BHFL समझदारी से ओरिजिनल होम लोन के अलावा टॉप-अप होम लोन भी प्रदान करता है, जो इस अत्यधिक प्रतिस्पर्धी बाजार में इसकी यील्ड को बढ़ाता है. (2) BHFL अपने होम लोन का लगभग 40% मौजूदा बीएएफ ग्राहकों से प्राप्त करता है और अपने होम लोन का लगभग 90% सैलरीड ग्राहकों को देता है.
यह मिड टर्म में लागत (कम एक्सपेंस रेश्यो) को कम करता है और इसके रिस्क-एडजस्टेड प्रसार को बढ़ाता है, जिससे पियर्स की तुलना में हाई रिटर्न रेश्यो होता है. (3) 70% इसके एलएपी लोन सेल्फ-ऑक्यूपाइड आवासीय संपत्ति के लिए हैं. (4) जैसे-जैसे BHFL बढ़ रहा है, इसका एयूएम प्रति ब्रांच LICHF पर बंद हो रहा है और इसका प्रति कर्मचारी एयूएम कैन फिन होम्स के बराबर है. (5) इसकी उधार लेने की लागत कैन फिन होम्स की तुलना में बेहतर है.
BHFL : सबसे मूल्यवान हाउसिंग फाइनेंस कंपनी
बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड सोमवार को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हुआ था और उसी दिन यह देश की सबसे मूल्यवान हाउसिंग फाइइनेंस कंपनी बन गई. बजाज हाउसिंग फाइनेंस का शेयर पहले दिन के कारोबार में 70 रुपये के आईपीओ प्राइस से करीब 136 फीसदी चढ़कर 165 रुपये के भाव पर बंद हुए. वहीं आज भी यह 10 फीसदी के अपर सर्किट के साथ रुपये पर पहुंच गया. बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड का मार्केट कैप 1,49,698.44 करोड़ रुपये हो गया है. इसके साथ ही बजाज हाउसिंग फाइनेंस देश की सबसे मूल्यवान हाउसिंग फाइनेंस कंपनी बन गई.
हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (हुडको) 48,876.39 करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन के साथ दूसरे स्थान पर है. इसके बाद एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस 37,418.04 करोड़ रुपये के मूल्यांकन के साथ तीसरे और पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस 26,690.43 करोड़ रुपये मूल्यांकन के साथ चौथे स्थान पर है.
(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)