/financial-express-hindi/media/member_avatars/WhatsApp Image 2024-03-20 at 5.16.35 PM (1).png )
/financial-express-hindi/media/media_files/JckwsHT2KwbsopSeEH8X.jpg)
PAN number misuse : पैन नंबर का गलत इस्तेमाल रोकने के लिए फौरन कार्रवाई जरूरी है. लेकिन आपको इसका पता कैसे चलेगा? (Image : Pixabay)
How to check and report PAN number misuse : परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) की जरूरत इनकम टैक्स से जुड़े प्रॉसेस के साथ ही साथ बैंकिंग समेत बहुत सारे वित्तीय लेनदेन के दौरान भी पड़ती है. आपको भी ऐसे कामों के लिए अपना पैन नंबर या पैन कार्ड की कॉपी कई जगहों पर देनी पड़ी होगी. कई जगह पैन डिटेल शेयर किए जाने के कारण उसके गलत हाथों में चले जाने और पैन होल्डर की जानकारी के बिना उसका गलत इस्तेमाल किए जाने की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता. ऐसे बहुत से मामले सामने आते रहते हैं, जिनमें किसी व्यक्ति की जानकारी के बिना उनके पैन नंबर का गलत इस्तेमाल किया गया है. इसमें पैन के आधार पर क्रेडिट कार्ड बनवा लेने से लेकर लोन मंजूर कराने या HRA एग्जम्प्शन क्लेम करने तक कई तरह के फर्जीवाड़े शामिल हैं. ऐसी खबरें भी आ चुकी हैं कि साइबर क्रिमिनल्स ने लोकप्रिय खिलाड़ियों और अभिनेताओं के पैन कार्ड डिटेल का इस्तेमाल करके उनके नाम से क्रेडिट कार्ड तक इश्यू करवा लिए.
आपके साथ ऐसा हो तो क्या करें?
अगर आपको आशंका है कि आपके पैन नंबर का गलत इस्तेमाल हो सकता है या हो रहा है, तो संभावित नुकसान से बचने या कम करने के लिए फौरन कार्रवाई करना जरूरी है. लेकिन सबसे पहले ये जानना जरूरी है कि ऐसा हो रहा है या नहीं? सवाल ये भी है कि अगर आपकी जानकारी के बिना कोई व्यक्ति आपके पैन का गलत इस्तेमाल कर रहा है, तो आपको इसकी खबर कैसे मिलेगी?
PAN के गलत इस्तेमाल की कैसे मिलेगी खबर?
अपने बैंक स्टेटमेंट और क्रेडिट कार्ड बिल समेत सभी वित्तीय विवरणों पर लगातार नजर रखें. यह देखते रहें कि कहीं कोई ऐसा लेन-देन तो नहीं हो रहा, जिसके बारे में आपको जानकारी नहीं है.
अपनी क्रेडिट रिपोर्ट की निगरानी करें. CIBIL या दूसरे किसी क्रेडिट ब्यूरो से अपनी क्रेडिट रिपोर्ट हासिल करें.
किसी भी संदिग्ध या अनधिकृत लेनदेन का संदेह होने पर क्रेडिट ब्यूरो, संबंधित बैंक या वित्तीय संस्थान से संपर्क करें.
अपने आयकर खाते को चेक करें. इसके लिए आयकर विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अपने पैन कार्ड विवरण का उपयोग करके अपने खाते में लॉग इन करें. अपनी टैक्स फाइलिंग में चेक करें कि कहीं कोई गड़बड़ी या अनधिकृत बदलाव तो नहीं दिख रहा है.
आप अपने फॉर्म 26AS के विवरण पर जाकर भी चेक कर सकते हैं कि कहीं आपने नाम से कोई ऐसा आर्थिक लेनदेन तो दर्ज नहीं है, जिसके बारे में आपको खबर ही नहीं है.
गलत इस्तेमाल का पता चलने पर क्या करें?
अगर अपने स्टेटमेंट, खातों या इनकम टैक्स डिटेल चेक करने पर कोई धोखाधड़ी या संदिग्ध लेनदेन दिखाई देता है, तो फौरन अपने बैंक या वित्तीय संस्थान को बताएं. वे मामले की जांच करके आपकी मदद कर सकते हैं. अगर आपके पास पैन कार्ड का दुरुपयोग किए जाने सबूत हैं, तो आप अपने लोकल पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराएं. इससे न सिर्फ आपको पुलिस की मदद मिलेगी बल्कि आगे की कार्रवाई में आपकी स्थिति कानूनी तौर पर भी मजबूत होगी. इसके साथ ही आपको अपने पैन कार्ड के संदिग्ध दुरुपयोग की रिपोर्ट करने के लिए इनकम टैक्स विभाग से भी संपर्क करना चाहिए. इसके लिए आप उनकी कस्टमर केयर हेल्पलाइन की मदद ले सकते हैं.
पैन के दुरुपयोग की ऑनलाइन रिपोर्ट कैसे करें?
स्टेप 1: TIN NSDL के आधिकारिक पोर्टल पर जाएं
स्टेप 2: होम पेज पर कस्टमर केयर सेक्शन खोजें, जिससे एक ड्रॉप-डाउन मेनू खुल जाएगा
स्टेप 3: ड्रॉप-डाउन मेनू पर जाकर ‘Complaints/ Queries’ पर क्लिक करें. ऐसा करने पर शिकायत फॉर्म खुलेगा
स्टेप 4: शिकायत फॉर्म में जरूरी विवरण भरें. कैप्चा कोड दर्ज करके 'सबमिट' पर क्लिक करें.