scorecardresearch

व्रज आयरन एंड स्टील के IPO में दांव लगाने की सलाह, क्या है कंपनी की स्ट्रेंथ और कमजोरी, स्टॉक रिव्यू

Vraj Iron and Steel : व्रज आयरन एंड स्टील लिमिटेड तेजी से शहरीकरण, बुनियादी ढांचे के विकास और प्रमुख क्षेत्रों में सरकारी निवेश द्वारा संचालित स्‍टील इंडस्‍ट्री की मजबूत विकास संभावनाओं को भुनाने के लिए तैयार है.

Vraj Iron and Steel : व्रज आयरन एंड स्टील लिमिटेड तेजी से शहरीकरण, बुनियादी ढांचे के विकास और प्रमुख क्षेत्रों में सरकारी निवेश द्वारा संचालित स्‍टील इंडस्‍ट्री की मजबूत विकास संभावनाओं को भुनाने के लिए तैयार है.

author-image
Sushil Tripathi
एडिट
New Update
Vraj Iron and Steel IPO Review

Vraj Iron and Steel Price Band : कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 195 रुपये से 207 रुपये प्रति शेयर तय किया है. (Pixabay)

Vraj Iron and Steel IPO : छत्‍तीसगढ़ बेस्‍ड कंपनी व्रज आयरन एंड स्टील लिमिटेड का आईपीओ आज 26 जून 2024 को सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है. इस आईपीओ में 28 जून तक निवेश किया जा सकता है. आईपीओ का साइज 171 करोड़ रुपये है. जबकि कंपनी ने इसके लिए प्राइस बैंड 195 रुपये से 207 रुपये प्रति शेयर तय किया है. आईपीओ में पूरी तरह से फ्रेश इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, इसमें कोई ओएफएस नहीं है. यानी कंपनी के मौजूदा निवेशक और प्रमोटर ऑफर फॉर सेल के जरिए एक भी शेयर नहीं बेच रहे हैं. 

3 जुलाई को कंपनी के शेयर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर लिस्ट होंगे. व्रज आयरन एंड स्टील लिमिटेड व्रज ब्रांड के तहत स्पंज आयरन, बिलेट्स और TMT बार जैसे स्टील प्रोडक्ट का मैन्युफैक्चरिंग करती है.

Advertisment

DDEL की स्टॉक मार्केट में ग्रैंड एंट्री, निवेशकों को एक झटके में 60% मिला रिटर्न, क्या मुनाफा कमाकर बेच दें

सब्सक्राइब करने की सलाह

ब्रोकरेज हाउस SMIFS ने व्रज आयरन एंड स्टील (Subscribe Vraj Iron and Steel IPO) पर सब्‍सक्राइब रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि व्रज आयरन एंड स्टील लिमिटेड तेजी से शहरीकरण, बुनियादी ढांचे के विकास और प्रमुख क्षेत्रों में सरकारी निवेश द्वारा संचालित स्‍टील इंडस्‍ट्री की मजबूत विकास संभावनाओं को भुनाने के लिए तैयार है. स्‍टील इंडस्‍ट्री GDP ग्रोथ से निकटता से जुड़ा हुआ है, इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर प्रोजेक्‍ट्स और हाउसिंग डेवलपमेंट से मांग बढ़ रही है. कंपनी की रणनीतिक विस्तार योजनाएं इसकी उत्पादन क्षमता को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाने के लिए निर्धारित हैं, जो वर्तमान में 231,600 टन सालाना (टीपीए) है और वित्त वर्ष 2026 तक 500,100 टीपीए तक बढ़ने की उम्मीद है. 

यह विस्तार, विशेष रूप से कैप्टिव पावर प्लांट की क्षमता को 5 मेगावाट से बढ़ाकर 20 मेगावाट करने से परिचालन दक्षता और कास्‍ट मैनेजमेंट में सुधार होगा, जिससे भविष्य के प्रदर्शन को बढ़ावा मिलेगा. मजबूत कास्‍ट मैनेजमेंट उपायों के साथ टीएमटी बार और स्पंज आयरन जैसे हाई-मार्जिन वाले उत्पादों पर व्रज आयरन के फोकस ने लगातार फाइनेंशियल ग्रोथ को बढ़ावा दिया है.

अडानी ग्रुप पर जेफरीज बुलिश, Buy, sell or hold? किस शेयर पर क्या रेटिंग

बैलेंस शीट मजबूत होने का अनुमान

ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की रणनीति आईपीओ से मिलने वाली रकम का उपयोग करके लोन घटाने की है, जिससे इसकी बैलेंस शीट मजबूत होगी, ब्याज खर्च कम होगा और नेट प्रॉफिटेबिलिटी में सुधार होगा. कंपनी ने वित्त वर्ष 2021 और वित्त वर्ष 2023 के बीच 33.4 फीसदी सीएजीआर से बढ़ी कुल आय के साथ हेल्‍दी फाइनेंशियल परफॉर्मेंस की सूचना दी. वित्त वर्ष 2021 से वित्त वर्ष 2023 के बीच EBITDA में 67.2% सीएजीआर ग्रोथ रही और वित्त वर्ष 2021 और वित्त वर्ष 2023 के बीच 121.7 फीसदी सीएजीआर से मुनाफा बढ़ा है. FY23 में कंपनी का ROE और ROCE 38.32 फीसदी और 44.98 फीसदी दर्ज किया गया था. 

1 लाख लगाकर 4 हफ्ते में पा सकते हैं 19000 रुपये का मुनाफा, ये 4 स्‍टॉक दम दिखाने को तैयार

किसके लिए कितना रिजर्व

आईपीओ में 35 फीसदी हिस्‍सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है. जबकि 50 फीसदी कोटा क्‍वालिफाइड इंस्‍टीट्यूशनल बायर्स के लिए और 15 फीसदी हिस्‍सा नॉन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स के लिए रिजर्व है. रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 72 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं. आईपीओ के अपर प्राइस बैंड 207 रुपये के हिसाब से 1 लॉट के लिए कम से कम 14,904 रुपये की बोली लगानी होगी. वहीं, अधिकतम 13 लॉट यानी 936 शेयर्स के लिए रिटेल निवेशक अधिकतम 1,93,752 रुपये निवेश कर सकते हैं.

व्रज आयरन एंड स्टील जीएमपी

व्रज आयरन एंड स्टील के आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट (Vraj Iron and Steel IPO GMP) में क्रेज दिख रहा है. कंपनी का अनलिस्‍टेड स्‍टॉक ग्रे मार्केट में 60 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है. अपर प्राइस बैंड 207 रुपये के लिहाज से यह प्रीमियम 29 फीसदी है. यानी इश्‍यू प्राइस 207 रुपये की तुलना में स्‍टॉक 267 रुपये पर लिस्‍ट हो सकता है.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश या बिकवाली की सलाह एक्सपर्ट व ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Subscribe Vraj Iron and Steel IPO Vraj Iron and Steel IPO GMP Vraj Iron and Steel IPO