scorecardresearch

IPO Alert : स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेस ने लिस्टिंग पर कराया मुनाफा, 436 रुपये के भाव पर स्टॉक में ट्रेडिंग शुरू

IPO : कस्टमाइज्‍ड मैनेज्ड वर्कस्पेस सॉल्यूशंस प्रदान करने वाली कंपनी स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेस के स्टॉक में आज से ट्रेडिंग शुरू हो गई है. कंपनी का स्टॉक बीएसई पर 436 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 407 रुपये था.

IPO : कस्टमाइज्‍ड मैनेज्ड वर्कस्पेस सॉल्यूशंस प्रदान करने वाली कंपनी स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेस के स्टॉक में आज से ट्रेडिंग शुरू हो गई है. कंपनी का स्टॉक बीएसई पर 436 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 407 रुपये था.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
top 5 midcap stocks, midcap stocks to buy, best 5 midcap stocks to invest, brokerage houses top midcap picks, NMDC, Federal Bank, HAL, Devyani International, Jubilant Foodworks

Stock Market Listing : स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेस एक जानी-मानी कंपनी है जो अपने ग्राहकों की जरूरतों के अनुसार ऑफिस और वर्कस्पेस मुहैया कराती है. (Pixabay)

Smartworks Coworking Stock Market Listing : कस्टमाइज्‍ड मैनेज्ड वर्कस्पेस सॉल्यूशंस प्रदान करने वाली कंपनी स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेस लिमिटेड के स्टॉक में आज से ट्रेडिंग शुरू हो गई है. कंपनी का स्टॉक बीएसई पर 436 रुपये पर लिस्ट हुआ, जबकि आईपीओ प्राइस 407 रुपये था. इस लिहाज से लिस्टिंग पर निवेशकों को 7 फीसदी रिटर्न मिला है. आईपीओ को निवेशकों की ओर से भी मजबूत रिस्पांस मिला था. फिलहाल अब लिस्टिंग के बाद निवेशकों को क्या करना चाहिए. कंपनी का आउटलुक कैसा दिख रहा है. 

Also Read : 100 रुपये से सस्ते स्टॉक सुजलॉन में इन 4 वजहों से होगी मोटी कमाई, 5 साल में दे चुका ​हैं 1500% एबसॉल्यूट रिटर्न

Smartworks Coworking : सब्सक्रिप्शन स्टेटस

Advertisment

स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेस लिमिटेड का आईपीओ (IPO) ओवरआल 13.92 गुना सब्सक्राइब हुआ था. इस आईपीओ में कर्मचारियों के लिए रिजर्व हिस्सा 2.51 गुना भरा है. रिटेल निवेश्‍कों के लिए 10% कोटा रिजर्व था और यह 3.69 गुना भरा है. QIB के लिए इसमें 75% पोर्शन रिजर्व था और यह हिस्सा 24.92 गुना भरा है. जबकि नॉन इंस्‍टीट्यूशनल इन्‍वेस्‍टर्स (NII) के लिए 15% पोर्शन रिजर्व था और यह हिस्सा 23.68 गुना भरा है.

Also Read : HDFC Bank के शेयरधारकों के लिए बड़ी खबर, बोनस शेयर और स्पेशल डिविडेंड का मिलेगा तोहफा, याद रखें 19 जुलाई

कंपनी के साथ रिस्‍क फैक्‍टर्स

भले ही कंपनी 15 शहरों में काम कर रही है, फिर भी इसकी कमाई का लगभग 76%-80% हिस्सा सिर्फ 4 बड़े शहरों से आता है. इससे अगर इन शहरों में कोई दिक्कत आती है, तो कंपनी पर असर पड़ सकता है.

जब कंपनी बड़ी या मिड साइज कंपनियों के साथ डील करती है, तो उसकी बातचीत करने की ताकत कम होती है. उसे कई बार ऐसे समझौते करने पड़ते हैं जो उसके लिए नुकसानदेह हो सकते हैं.

अगर मकान मालिक के साथ लीज का नया समझौता नहीं हो पाया, तो इससे कंपनी के कामकाज पर बुरा असर पड़ सकता है.

अभी कंपनी ग्राहकों को अच्छी तरह बनाए रख पा रही है, लेकिन अगर भविष्य में ग्राहक छोड़ने लगे तो कंपनी को नुकसान हो सकता है.

Also Read : Insurance Stocks : मोतीलाल ओसवाल की पसंद के 3 इंश्योरेंस स्टॉक, करंट प्राइस से 20% तक मिल सकता है रिटर्न

कंपनी की ग्रोथ स्ट्रैटेजी 

कंपनी अपने अनुभव और मार्केट में लीडरशिप का फायदा उठाकर अपने मुख्य बिजनेस को और बड़ा करना चाहती है.

खर्च और कमाई को संतुलित करने के लिए किराये की दरों को लचीला रखने और मैनेज्ड कॉन्ट्रैक्ट्स को बढ़ाने की योजना है.

ऐसे नए रेवेन्यू सोर्स बढ़ाना जो मुनाफा ज्‍यादा दे सकें.

अपनी खुद की तकनीक को और मजबूत बनाकर काम को आसान और कम खर्चीला बनाना, जिससे भविष्य में उससे पैसे भी कमाए जा सकें.

पर्यावरण और सस्‍टेनेबिलिटी पर भी फोकस करना.

Also Read : Bharti Airtel को 'Sell' रेटिंग, क्या स्‍टॉक बहुत महंगा हो चुका है? यूबीएस ने क्‍या कहा

ब्रोकरेज का कंपनी के बारे में राय

ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्‍योरिटीज का कहना है कि स्मार्टवर्क्स कोवर्किंग स्पेसेस एक जानी-मानी कंपनी है जो अपने ग्राहकों की जरूरतों के अनुसार ऑफिस और वर्कस्पेस मुहैया कराती है. इसके पास कई अलग-अलग तरह के ग्राहक हैं. कंपनी की कमाई ठीक है क्योंकि इसके काम करने के आंकड़े अच्छे हैं. जैसे कि ग्राहक बनाए रखने की दर करीब 87% (वित्त वर्ष 2025) और ऑफिस की बुकिंग 89% (जून 2025 तक) है.

वित्त वर्ष 2023 से 2025 के बीच कंपनी का रेवेन्‍यू, EBITDA और एडजस्‍टेड EBITDA में 39%, 42.2% और 117.6% की तेज ग्रोथ रही. लेकिन फिर भी कंपनी को नेट स्तर पर घाटा हो रहा है क्योंकि डिप्रिसिएशन (पुरानी चीजों की घटती कीमत) बहुत ज्यादा है. 407 रुपये के अपर प्राइस बैंड पर कंपनी का वैल्‍युएशन FY25 EV/Adj. EBITDA के आधार पर 26.3 गुना है.

(Disclaimer: आईपीओ या कंपनी को लेकर विचार ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Ipo stock market listing