/financial-express-hindi/media/media_files/apm85qI5SwRkE0HYmscF.jpg)
Wipro Stock Price: इंट्राडे में शेयर 13 फीसदी तक मजबूत होकर 529 रुपये पर पहुंच गया. जबकि शुक्रवार को नतीजे वाले दिन यह 465 रुपये पर बंद हुआ था. (File Image)
Wipro Stock Price Today: तिमाही नतीजों के बाद आईटी सर्विसेज कंपनी विप्रो के शेयरों (Wipro Shares) में आज जोरदार तेजी देखने को मिल रही है. इंट्राडे में शेयर 13 फीसदी तक मजबूत होकर 529 रुपये पर पहुंच गया. जबकि शुक्रवार को नतीजे वाले दिन यह 465 रुपये पर बंद हुआ था. कंपनी ने शुक्रवार को तिमाही नतीजे पेश किए थे. कंपनी का मुनाफा सालाना बेसिस पर (Wipro Net Profit) 12 फीसदी घटकर 2694 करोड़ रुपये रहा है. वहीं रेवेन्यू में भी कमी आई है. कंपनी ने रेवेन्यू ग्रोथ गाइडेंस भी घटा दिया है. हालांकि ये नतीजे उम्मीद से बेहतर रहे, जिससे शेयर में खरीदारी दिख रही है. लेकिन ब्रोकरेज हाउस निवेश को लेकर सतर्क रहने की सलाह दे रहे हैं. उन्हें शेयर में खास तेजी आने की उम्मीद नहीं है. कुछ ने शेयर का टारगेट प्राइस करंट प्राइस से घटा दिया है.
Buy or Sell or Hold: नतीजों के बाद HCL Tech में 5% तेजी, शेयर खरीदें या बेच दें या होल्ड करें
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल: Neutral
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल ने WIPRO के शेयर पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 520 रुपये रखा है. करंट प्राइस से इसमें 12 फीसदी तेजी की उम्मीद है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी की कमजोर 3QFY24 रेवेन्यू ग्रोथ और सुस्त 4Q गाइडेंस को देखते हुए, हम उम्मीद करते हैं कि इसकी FY24 रेवेन्यू ग्रोथ रेट टियर -1 आईटी सर्विसेज पियर्स के बीच सबसे कम में से एक होगी. वहीं मार्जिन मैनेजमेंट की मिड टर्म गाइडेंस लिमिट 17.0-17.5% से कम हो सकती है. ब्रोकरेज ने कहा कि कुछ बातों का इंतजार है: 1) विप्रो की लेटेस्ट स्ट्रैटेजी के कार्यान्वयन के और सबूत, और 2) स्टॉक पर अधिक कंस्ट्रक्टिव होने से पहले पिछले दशक में अपने स्ट्रगल से एक सफल टर्नअराउंड.
ब्रोकरेज हाउस येस सिक्योरिटीज: Neutral
ब्रोकरेज हाउस येस सिक्योरिटीज ने Wipro के शेयर पर न्यूट्रल रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 505 रुपये रखा है. यानी करंट प्राइस से इसमें 8.6 फीसदी रिटर्न मिल सकता है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी के नतीजे अनुमान के मुताबिक रहे हैं. रेवेन्यू ग्रोथ उम्मीद के अनुरूप थी और EBIT मार्जिन उम्मीद से थोड़ा ऊपर था. यूएस डॉलर के संदर्भ में तिमाही ग्रोथ 1.5 फीसदी थी, जिसे लीड हेल्थकेयर वर्टिकल (7.8% QoQ) ने किया. cc के टर्म में रेवेन्यू में 1.7% QoQ की गिरावट आई. परिचालन दक्षता के कारण EBIT मार्जिन (1bps QoQ तक) में सिक्वेंशियल सुधार हुआ. कर्मचारियों की नौकरी छोड़ने की दर में कमी जारी है क्योंकि LTM एट्रिशन की दर 130 बीपीएस क्यूओक्यू से घटकर 14.2% हो गई है.
Medi Assist Healthcare: खुल गया 1172 करोड़ का IPO, निवेश करें या दूर रहें, क्या है ब्रोकरेज की राय
ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल: BUY
ब्रोकरेज हाउस जेएम फाइनेंशियल ने शेयर में BUY रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 550 रुपये (Buy Wipro) रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का 3QFY24 प्रदर्शन रिफलेक्शन का सुझाव देता है. रेवेन्यू (-1.7% cc QoQ) गाइडेड बैंड के अपर लेवल पर आया, जो पिछली चार तिमाहियों में पहली बार था. सिक्वेंशियली निचले बैंड के तीन तिमाहियों के बाद अगली तिमाही का गाइडेंस इंक्रीमेंटली बेहतर (-1.5% से + 0.5%) है. CAPCO, इसके कंसल्टिंग बिजनेस में डबल डिजिट की बुकिंग ग्रोथ देखी गई. कंपनी के मार्जिन लचीलेपन का मतलब है कि इंक्रीमेंटल रेवेन्यू नीचे की ओर बढ़ सकता है, जिससे अर्निंग ट्रैजेक्टरी को सपोर्ट मिलेगा.
मॉर्गन स्टेनली: Underweight
ब्रोकरेज हाउस मॉर्गन स्टैनले ने विप्रो पर 'अंडरवेट' रेटिंग बरकरार रखी है और 460 रुपये प्रति शेयर का टारगेट रखा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी बिजनेस मिक्स में बदलाव के शुरुआती संकेत दिखा रही है, लेकिन इसे रुझान कहना जल्दबाजी होगी.
नोमुरा: Reduce
ब्रोकरेज हाउस नोमुरा ने विप्रो पर रिड्यूस रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 410 प्रति शेयर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कि चौथी तिमाही के लिए कंपनी के कमजोर गाइडेंस और नरम डील्स के कारण सतर्क रहने की सलाह है.
कैसे रहे कंपनी के नतीजे
रेवेन्यू गाइडेंस
(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)