/financial-express-hindi/media/media_files/2025/05/01/SZWr7mhTv8LqldK5mxb0.jpg)
Zomato (Eternal) Q4 Results : जोमैटो (Eternal Ltd) ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, Photograph: (File Photo : Reuters)
Zomato (Eternal) Q4 Results: नाम बदलकर इटर्नल लिमिटेड (Eternal Ltd) बन चुकी जोमैटो ने वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए हैं, जिसमें मुनाफा तो पिछली साल की तुलना में करीब 78% गिर गया, लेकिन कंपनी की कमाई में जोरदार उछाल देखने को मिला है. खास बात यह है कि Zomato की क्विक कॉमर्स यूनिट Blinkit ने रिकॉर्ड संख्या में नए स्टोर्स जोड़े हैं और तेजी से विस्तार कर रही है.
मार्च 2025 में जोमैटो (Zomato Ltd) ने अपना कॉर्पोरेट नाम बदलकर इटर्नल लिमिटेड (Eternal Ltd) कर लिया है. हालांकि, जोमैटो (Zomato) ब्रांड और ऐप का नाम वही रहेगा. यह बदलाव स्टॉक मार्केट में भी हुआ है जहां नया नाम Eternal और नया स्टॉक टिकर इस्तेमाल किया जा रहा है.
मुनाफा घटा लेकिन रेवेन्यू में बड़ी ग्रोथ
Zomato ने Q4FY25 में 39 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो कि पिछले साल की समान तिमाही में 175 करोड़ रुपये था. यानी मुनाफे में 77.71% की गिरावट आई है. हालांकि, रेवेन्यू की बात करें तो कंपनी की कमाई 63.76% बढ़कर 5,833 करोड़ रुपये रही, जो कि Q4FY24 में 3,562 करोड़ रुपये थी. Eternal Ltd ने कहा, "चौथी तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के नतीजे पिछले साल की तिमाही से पूरी तरह तुलना योग्य नहीं हैं, क्योंकि इस दौरान कई बड़े अधिग्रहण और बदलाव हुए हैं."
EBITDA और अन्य अहम आंकड़े
कंपनी का EBITDA इस तिमाही में 72 करोड़ रुपये रहा, जो साल-दर-साल आधार पर 16.3% की गिरावट को दर्शाता है. हालांकि, फूड डिलीवरी की ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (GOV) और नंबर ऑफ ऑर्डर (NOV) में साल-दर-साल क्रमश: 16% और 14% की ग्रोथ दर्ज की गई. एडजस्टेड EBITDA मार्जिन Q4FY25 में 4.4% रही, जो पिछले साल के मुकाबले 110 बेसिस पॉइंट ज्यादा है.
Blinkit का रिकॉर्ड विस्तार
Zomato की क्विक कॉमर्स यूनिट ब्लिंकिट (Blinkit) ने इस तिमाही में 294 नए स्टोर्स जोड़े, जो अब तक का सबसे बड़ा विस्तार है. कंपनी ने बताया है कि वह दिसंबर 2025 तक कुल 2,000 स्टोर्स का लक्ष्य पूरा करने की राह पर है. ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींढसा ने नतीजों पर टिप्पणी करते हुए कहा कि घाटा बढ़ने के आसार पहले से ही थे और यह कंपनी की रणनीति के तहत स्टोर नेटवर्क के तेज विस्तार की योजना के अनुरूप है. उन्होंने कहा,"हमने चौथी तिमाही (Q4FY25) में कुल 294 नए स्टोर जोड़े, जो किसी एक तिमाही में अब तक की सबसे ज्यादा वृद्धि है. इसके चलते हमारे कुल 1,301 स्टोर्स में से करीब 40% स्टोर्स अभी भी पूरी तरह से इस्तेमाल में नहीं हैं, क्योंकि ये पिछले दो तिमाहियों (Q3FY25 में 216 और Q4FY25 में 294) में ही शुरू किए गए हैं. इसके अलावा, हमने स्टोर्स के विस्तार को सपोर्ट करने के लिए 10 लाख वर्गफुट नई वेयरहाउसिंग स्पेस भी जोड़ी है.” उन्होंने आगे बताया कि इसके बावजूद, कंट्रीब्यूशन मार्जिन (जिसमें पूंजीगत खर्च को छोड़कर सभी विस्तार से जुड़े खर्च शामिल हैं) 3.8% से बढ़कर 3.9% हो गया है. इसके अलावा, हमने नए कस्टमर को तेजी से जोड़ने के लिए मार्केटिंग पर ज्यादा निवेश किया. इसका नतीजा यह रहा कि चौथी तिमाही में औसतन 1.37 करोड़ मासिक लेन-देन करने वाले ग्राहक एक्टिव रहे, जो कि तीसरी तिमाही में 1.06 करोड़ थे. अगर प्रतिस्पर्धा इतनी ज्यादा न होती, तो हमारे पुराने और मजबूत स्टोर नेटवर्क में मार्जिन में और ज्यादा बढ़ोतरी देखी जा सकती थी.”
Also read : Ather Energy का IPO 139% भरा, 2 मई को अलॉट होंगे शेयर, क्या आपने लगाया दांव?
क्यों धीमी रही फूड डिलीवरी बिजनेस की ग्रोथ
जोमैटो (इटर्नल) के सीईओ दीपिंदर गोयल ने बताया कि फूड डिलीवरी बिजनेस की ग्रोथ धीमी रही, जिसके पीछे कई वजहें थीं. "कमजोर मांग, डिलीवरी पार्टनर्स की अस्थायी कमी (क्योंकि क्विक कॉमर्स में तेजी से बढ़ती मांग की वजह से डिलीवरी पार्टनर्स की जरूरत ज्यादा हो गई थी) और क्विक कॉमर्स से पैकेज्ड फूड की तेजी से डिलीवरी होने के कारण रेस्तरां से फूड ऑर्डरिंग में कमी देखी गई.” उन्होंने आगे कहा, "इसके अलावा, दो और कारण थे जिन्होंने ग्रोथ को प्रभावित किया. पहला, हमने करीब 19,000 रेस्तरां को प्लेटफॉर्म से हटा दिया जो या तो सफाई के मानकों पर खरे नहीं उतर रहे थे, या किसी मशहूर ब्रांड की नकल करके ग्राहकों को गुमराह कर रहे थे, या एक ही मेनू को कई बार लिस्ट करके ज्यादा ऑर्डर पाने की कोशिश कर रहे थे. ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई जरूरी थी, ताकि ग्राहकों का भरोसा बना रहे. इससे ऑर्डर वॉल्यूम पर असर पड़ा, लेकिन ये लंबे समय के लिए जरूरी कदम था. दूसरा कारण ये था कि इस तिमाही में पिछले साल की तुलना में एक दिन कम था, क्योंकि पिछले साल लीप ईयर था.
बड़े अधिग्रहण से बदला बिजनेस प्रोफाइल
इटर्नल (Eternal) लिमिटेड ने पेटीएम की पेरेंट कंपनी One97 Communications से दो कंपनियों, ऑर्बगेन टेक्नोलॉजीज (Orbgen Technologies Pvt Ltd) और वेस्टलैंड एंटरटेनमेंट (Wasteland Entertainment Pvt Ltd) का अधिग्रहण किया है. यह डील कुल 2,014 करोड़ रुपये में पूरी हुई, जिसमें 758 करोड़ रुपये सेकेंडरी शेयर खरीद और 1,260 करोड़ रुपये प्राइमरी इनफ्यूजन शामिल है. इनमें से ऑर्बगेन मूवी टिकटिंग बिजनेस (Movies Ticketing) से और वेस्टलैंड एंटरटेनमेंट इवेंट्स बिजनेस (Events Business) से जुड़ी है. Zomato यानी Eternal Ltd ने Q4FY25 में जहां मुनाफे के मोर्चे पर गिरावट देखी, वहीं रेवेन्यू और Blinkit के तेजी से बढ़ते विस्तार ने कंपनी की ग्रोथ को बनाए रखा है. आने वाले समय में क्विक कॉमर्स सेगमेंट और नए अधिग्रहण इसके भविष्य की दिशा तय करेंगे.
इटर्नल के सीएफओ अक्षत गोयल ने कहा, "कंपनी के B2C बिजनेस का NOV (Net Order Value) चौथी तिमाही में 17,440 करोड़ रुपये रहा, जो साल-दर-साल 53% (और तिमाही-दर-तिमाही 5%) की बढ़त है. अगर हम पेटीएम के एंटरटेनमेंट टिकटिंग बिजनेस के अधिग्रहण के असर को हटा दें, तो NOV में साल-दर-साल 48% (और तिमाही-दर-तिमाही 5%) की वृद्धि दर्ज की गई.”