scorecardresearch

Ather Energy का IPO 139% भरा, 2 मई को अलॉट होंगे शेयर, क्‍या आपने लगाया दांव?

Ather Energy : इलेक्ट्रिक व्‍हीकल कंपनी एथर एनर्जी के आईपीओ को लेकर निवेशकों का उत्‍साह ठंडा ही रहा है. लंबे समय बाद कोई आईपीओ आया जरूर, लेकिन इसे निवेशकों की ओर से उम्‍मीद से कमजोर रिस्‍पांस मिला.

Ather Energy : इलेक्ट्रिक व्‍हीकल कंपनी एथर एनर्जी के आईपीओ को लेकर निवेशकों का उत्‍साह ठंडा ही रहा है. लंबे समय बाद कोई आईपीओ आया जरूर, लेकिन इसे निवेशकों की ओर से उम्‍मीद से कमजोर रिस्‍पांस मिला.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Ather Energy Final Day Subscription, Ather Energy GMP, Ather Energy Share Allotment Date, Ather Energy Listing Date

Ather Energy IPO : एथर एनर्जी के आईपीओ में 10 फीसदी हिस्‍सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है और यह 1.66 गुना या 166 फीसदी भर गया है. Photograph: (Reuters)

Ather Energy IPO Subscription Status Day 3 : इलेक्ट्रिक व्‍हीकल कंपनी एथर एनर्जी (Ather Energy) के आईपीओ को लेकर निवेशकों का उत्‍साह ठंडा ही रहा है. लंबे समय बाद कोई आईपीओ आया जरूर, लेकिन इसे निवेशकों की ओर से उम्‍मीद से कमजोर रिस्‍पांस मिला है, क्‍योंकि बाजार की अनिश्चितता के चलते निवेशक सतर्क रहे हैं. आईपीओ के तीसरे दिन दोपहर 3:30 बजे तक यह सिर्फ 1.39 गुना या 139 फीसदी भर पाया ​है. वहीं ग्रे मार्केट में इसे लेकर हलचल पूरी तरह से खत्म हो गई है. एथर एनर्जी का आईपीओ सब्‍सक्रिप्‍शन के लिए कुछ ही देर में बंद हो जाएगा. 5 मई 2025 को कंपनी के स्‍टॉक बीएसई और एनएसई पर लिस्‍ट (stock market listing) होंगे.

Also Read : Midcap Toppers : इन 4 मिडकैप फंड ने 3, 5 और 10 साल में बेंचमार्क को छोड़ा पीछे, रिटर्न चार्ट पर बने टॉपर

सब्‍सक्रिप्‍शन स्‍टेटस : अब तक 139 फीसदी भरा

Advertisment

एथर एनर्जी के आईपीओ में 10 फीसदी हिस्‍सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है और यह 1.66 गुना या 166 फीसदी भर गया है. आईपीओ में 15 फीसदी हिस्‍सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) के लिए रिजर्व है और यह अबतक 0.62 गुना या 62 फीसदी ही भरा है. कर्मचारियों के लिए 1 लाख शेयर  (30 रुपये प्रति शेयर की छूट के साथ) रिजर्व हैं और यह हिस्‍सा 5.09 गुना भर गया है. जबकि क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए इसमें 75% हिस्‍सा रिजर्व है और यह 1.68 गुना भरा है. आईपीओ तीारे दिन दोपहर 3:30 बजे तक ओवरआल 139 फीसदी भरा है.  

Also Read : मार्केट गुरू की पसंद का स्‍टॉक Trent दे सकता है हाई रिटर्न, मुनाफा 55% घटने के बाद भी ब्रोकरेज क्‍यों हैं बुलिश

कंपनी के साथ पॉजिटिव फैक्‍टर्स

नए प्लेटफॉर्म्स पर फोकस : कंपनी के नए प्लेटफॉर्म्स पर फोकस है. दो नए प्लेटफॉर्म EL (स्कूटर प्लेटफॉर्म) और Zenith (मोटरसाइकिल प्लेटफॉर्म) पर ध्यान दिया जा रहा है. यह एथर के उत्पादों की पहुंच को बढ़ाएगा और अधिक बाजारों को कवर करेगा.

नेटवर्क का विस्तार : खासतौर पर दक्षिण भारत के बाहर के क्षेत्रों में नेटवर्क विस्तार जारी रहेगा. वित्त वर्ष 2025 की शुरुआती 9 महीनों (9MFY25) में साउथ जोन ने सेल्‍स में 61% योगदान दिया. 

क्षमता विस्तार : महाराष्ट्र के नए प्लांट में क्षमता बढ़ाई जा रही है. पहले चरण में 0.5 मिलियन यूनिट्स का उत्पादन किया जाएगा, जिसे बाद में 1 मिलियन यूनिट्स तक बढ़ाया जाएगा.

फंड का इस्‍तेमाल : आईपीओ से मिलने वाली रकम का इस्‍तेमाल क्षमता विस्तार, रिसर्च एंड डेवलपमेंट (R&D), मार्केटिंग और कर्ज चुकाने में किया जाएगा. (Source : ब्रोकरेज हाउस नुवामा) 

Also Read : Return : म्‍यूचुअल फंड मार्केट में बदले हालात, करीब 40% इक्विटी फंड ने रिटर्न देने में बेंचमार्क को छोड़ा पीछे

रिस्‍क फैक्‍टर 

लागत और मुनाफे को लेकर अनिश्चितता
कंपनी की ईवी मार्केट पर पूरी तरह से निर्भरता
कंपनी का ऑपरेशन अभी शुरुआती स्‍टेज में 
EV मार्केट में बढ़ रही प्रतिस्पर्धा 
ग्राहक की ओर से शिकायतें

(Source : ब्रोकरेज हाउस नुवामा) 

(Disclaimer: आईपीओ पर सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दिए गए हैं. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं है. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Ipo Ather Energy