scorecardresearch

Zomato Results: जोमैटो ने कमाया 175 करोड़ का मुनाफा, पिछले साल की मार्च तिमाही में हुआ था 188 करोड़ का घाटा

Zomato Result : जोमैटो ने मार्च में खत्म पूरे वित्त वर्ष के दौरान 351 करोड़ रुपये का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया है, जबकि उसके पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 971 करोड़ रुपये का कन्सॉलिडेटेड नेट लॉस हुआ था.

Zomato Result : जोमैटो ने मार्च में खत्म पूरे वित्त वर्ष के दौरान 351 करोड़ रुपये का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया है, जबकि उसके पिछले वित्त वर्ष में कंपनी को 971 करोड़ रुपये का कन्सॉलिडेटेड नेट लॉस हुआ था.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Zomato platform fee hike, Swiggy platform fee, Zomato festive season demand, Zomato vs Swiggy competition, Rapido Ownly food delivery

Zomato Result : जोमैटो के ताजा नतीजों के मुताबिक कंपनी ने मार्च तिमाही और पूरे वित्त वर्ष के दौरान मुनाफा कमाया है. (File Photo : Reuters)

Zomato Declares Financial Results : ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी ने मार्च तिमाही और पूरे वित्त वर्ष 2023-24 (FY24) के लिए अपने वित्तीय नतीजों का एलान कर दिया है. खास बात ये है कि कंपनी ने तिमाही और सालाना, दोनों ही नतीजों में पिछले घाटे से उबरते हुए मुनाफा कमाकर दिखाया है. कंपनी की तरफ से सोमवार को फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक मार्च तिमाही में जोमैटो लिमिटेट का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट 175 करोड़ रुपये रहा है. जबकि पिछले साल की मार्च तिमाही (Q4FY23) में कंपनी ने 188 करोड़ का कन्सॉलिडेटड घाटा दिखाया था.

पूरे वित्त वर्ष में 351 करोड़ का मुनाफा

जोमैटो लिमिटेड ने 31 मार्च 2024 को खत्म पूरे वित्त वर्ष के दौरान भी मुनाफा कमाने की जानकारी दी है. कंपनी की फाइलिंग के मुताबिक पूरे वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान उसने 351 करोड़ रुपये का कन्सॉलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया है, जबकि उसके पिछले वित्त वर्ष यानी 2022-23 में कंपनी को कुल 971 करोड़ रुपये का कन्सॉलिडेटेड नेट लॉस हुआ था. 

Advertisment

मार्च तिमाही में कंपनी के परिचालन से हुई कन्सॉलिडेटेड आय (Consolidated revenue from operations) 3,562 करोड़ रुपये रही. इसकी तुलना में पिछले साल की मार्च तिमाही (Q4FY23) के दौरान यह आंकड़ा 2,056 करोड़ रुपये रहा है. इस दौरान कंपनी के कुल खर्च (Total expenses) 3,636 करोड़ रुपये रहे, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 2,431 करोड़ रुपये रहा था. 

Also read : 1 लाख का निवेश बन गया 10 लाख, इन 5 स्मॉलकैप स्कीम ने किया बड़ा कमाल, 10 साल में 940% तक रिटर्न

सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक जोमैटो लिमिडेट की परिचालन आय में काफी सुधार आया है. पूरे वित्त वर्ष (FY24) के दौरान कंपनी के ऑपरेशन्स से हुई कुल आय (consolidated revenue from operations) 12,114 करोड़ रुपये रही, जबकि उसके पिछले वित्त वर्ष (FY23) के दौरान यह आय 7,079 करोड़ रुपये रही थी. 

पिछले साल के आंकड़ों से तुलना न करें

जोमैटो ने अपनी फाइलिंग में यह भी बताया है कि उसके 31 मार्च 2024 को खत्म वित्त वर्ष (FY24) के वित्तीय परिणामों की तुलना 31 मार्च 2023 को समाप्त वित्त वर्ष (FY23) के आंकड़ों से करना सही नहीं होगा. ऐसा इसलिए, क्योंकि कंपनी ने जून 2022 में ब्लिंक कॉमर्स प्राइवेट लिमिटेड (पुराना नाम ग्रोफर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड) का अधिग्रहण किया था.

Also read : Mutual Funds : एग्रेसिव हाइब्रिड फंड्स ने 5 साल में 26% तक दिया सालाना रिटर्न, नए निवेशकों के लिए क्यों बेहतर है ये स्कीम?

मार्च 2025 तक 1000 स्टोर्स का लक्ष्य

कंपनी का कहना है कि फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स, दोनों ही बिजनेस में उसके मार्जिन में इजाफा हो रहा है. कंपनी के मुताबिक उसके उसके क्विक कॉमर्स बिजनेस ब्लिंकइट (Blinkit) ने मार्च 2024 में एडजस्टेड एबिटा (EBITDA) ब्रेक-इवन हासिल कर लिया है. जोमैटो ने बताया है कि उसके क्विक कॉमर्स बिजनेस में स्टोर्स की संख्या में तेजी से इजाफा किया जा रहा है और मार्च 2025 तक कंपनी अपने स्टोर्स की संख्या को बढ़ाकर 1000 कर पहुंचाने का लक्ष्य लेकर चल रही है. अपने शेयरधारकों के नाम एक पत्र में जोमैटो के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ दीपिंदर गोयल ने कहा कि कंपनी की फूड डिलीवरी ग्रॉस ऑर्डर वैल्यू (GOV) की ग्रोथ सालाना आधार पर 28 फीसदी पर बनी हुई है. यह ग्रोथ रेस्टोरेंट इंडस्ट्री के बिजनेस में ओवरऑल कमजोरी के बावजूद देखने को मिली है. 




(यह खबर अपडेट की जा रही है) 

Zomato