/financial-express-hindi/media/media_files/2024/10/23/v6wNiNQLPEk5aOXaxHmN.jpg)
Zomato Profit : जोमैटो का मुनाफा सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर करीब 5 गुना बढ़कर 176 करोड़ रुपये रहा है. (Reuters)
Buy or Sell or Hold Zomato Share : आज फूड डिलिवरी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म Zomato के शेयरों में तेज रिकवरी देखने को मिल रही है. शेयर करीब 2.5 फीसदी मजबूत होकर 264 रुपये पर पहुंच गया है. जबकि कारोबार के शुरू में इसमें 5 फीसदी की गिरावट आई है. कंपनी ने 22 अक्टूबर 2024 को अपने तिमाही नतीजे जारी किए थे, जो ब्रोकरेज हाउस को पसंद आ गए हैं. ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस ने शेयर पर खरीदारी की सलाह दी है. हालांकि एक ब्रोकरेज हाउस ने अंडरपरफॉर्म रेटिंग देते हुए टारगेट प्राइस 100 रुपये का रखा है.
Zomato का मुनाफा (PAT) सितंबर तिमाही में सालाना आधार पर करीब 5 गुना बढ़कर 176 करोड़ रुपये रहा है, जबकि एक साल पहले की समान तिमाही में मुनाफा 36 करोड़ रुपये रहा था. वहीं इसके पहले जून तिमाही में 253 करोड़ रुपये की तुलना में PAT 30 फीसदी घट गया है. कंपनी का रेवेन्यू सालाना बेसिस पर 69 फीसदी बढ़कर 4799 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की समान तिमाही में 2848 करोड़ रुपये था. जून तिमाही में रेवेन्यू 4206 करोड़ रुपये था.
ब्रोकरेज हाउस की क्या है रेटिंग, टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल
रेटिंग : Buy
टारगेट प्राइस : 330 रुपये
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज
रेटिंग : Buy
टारगेट प्राइस : 300 रुपये
ब्रोकरेज हाउस Nuvama
रेटिंग : Buy
टारगेट प्राइस : 325 रुपये
ब्रोकरेज हाउस UBS
रेटिंग : Buy
टारगेट प्राइस : 320 रुपये
ब्रोकरेज हाउस HSBC
रेटिंग : Buy
टारगेट प्राइस : 330 रुपये
ब्रोकरेज हाउस Macquarie
रेटिंग : Underperform
टारगेट प्राइस : 100 रुपये
ब्रोकरेज हाउस का क्या है कहना
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ने Zomato पर Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 330 रुपये रखा है, जो कल के बंद भाव 256 रुपये की तुलना में 29 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का फूड डिलिवरी बिजनेस स्टेबल है, वहीं ब्लिंकिट रिटेल, ग्रॉसरी और ई-कॉमर्स जैसी इंडस्ट्री के डिसरप्शन में भाग लेने का एक जेनरेशनल अवसर प्रदान करता है. ब्रोकरेज के अनुमान काफी हद तक अपरिवर्तित हैं, क्योंकि डार्क स्टोर नेटवर्क विस्तार के परिणामस्वरूप ब्लिंकिट जीओवी में ग्रोथ, बढ़े हुए कैपेक्स और निवेश के कारण प्रॉफिटेबिलिटी में कमी से ऑफसेट हो गई है. अनुमान है कि जोमैटो का FY25, FY26 और FY27 में PAT मार्जिन 4.7%, 8.6% और 12.9% रह सकता है.
ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने Zomato के शेयर में Buy रेटिंग दी है और टारगेट प्राइस 300 रुपये रखा है, जो कल के बंद भाव 256 रुपये की तुलना में 17 फीसदी ज्यादा है. ब्रोकरेज का कहना है कि Q2FY25 में Zomato ने फूड डिलिवरी में सालाना 20 फीसदी से अधिक की ग्रोथ बरकरार रखी है. ग्रॉस टेक रेट में तिमाही बेसिस पर 20 बीपीएस की गिरावट आई है. 'शून्य डिलीवरी शुल्क' ऑर्डर के हायर रेश्यो के कारण हो सकता है. हालांकि, नेट टेक रेट 21.5% (I-sec अनुमान) पर स्थिर रहा, क्योंकि Zomato ने अपने रेस्तरां बेस (5.8% QoQ ऊपर) का विस्तार जारी रखा. प्रबंधन द्वारा मार्केटिंग में निवेश के कारण कॉर्पोरेट ओवरहेड्स में तिमाही दर तिमाही 8.9 फीसदी की ग्रोथ रही. मैनेजमेंट के अनुसार, कंपनी के बोर्ड ने अपनी बैलेंस शीट को मजबूत करने के लिए 1 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक की धनराशि जुटाने की मंजूरी दे दी है.
(Disclaimer: शेयर पर व्यू या सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)