scorecardresearch

High Return : 1 साल में 258% रिटर्न देने वाले मल्‍टीबैगर स्‍टॉक की जारी रहेगी रफ्तार, आगे भी 31% रिटर्न देने की ताकत, झुनझुनवाला की है पसंद

Buy Va Tech Wabag : ब्रोकरेज हाउस एचडीएफसी सिक्‍योरिटीज ने Va Tech Wabag के शेयर में निवेश की सलाह दी है और  बुल केस में शेयर के 2190 रुपये तक पहुंचने का अनुमान लगाया है. वहीं बेस केस में शेयर का फेयर प्राइस 2058 रुपये है.

Buy Va Tech Wabag : ब्रोकरेज हाउस एचडीएफसी सिक्‍योरिटीज ने Va Tech Wabag के शेयर में निवेश की सलाह दी है और  बुल केस में शेयर के 2190 रुपये तक पहुंचने का अनुमान लगाया है. वहीं बेस केस में शेयर का फेयर प्राइस 2058 रुपये है.

author-image
Sushil Tripathi
New Update
Buy Va Tech Wabag, Multibagger Stocks, Stocks to Buy, Jhunjhunwala Portfolio Stock, Multibagger Share, झुनझुनवाला पोर्टफोलियो, मल्‍टीबैगर स्‍टॉक

Va Tech Wabag : यह स्‍टॉक लंबे समय से निवेशकों के लिए मल्‍टीबैगर साबित हुआ है और आगे भी इसमें हाई रिटर्न देने की क्षमता है. (Pixabay)

Rekha Jhunjhunwala Portfolio Share : अगर आप भी निवेश के लिए किसी बेहतर वैल्‍युएशन वाले शेयर की तलाश में हैं तो Va Tech Wabag पर नजर रख सकते हैं. यह स्‍टॉक लंबे समय से निवेशकों के लिए मल्‍टीबैगर साबित हुआ है और आगे भी इसमें हाई रिटर्न देने की क्षमता है. ब्रोकरेज हाउस एचडीएफसी सिक्‍योरिटीज ने शेयर में निवेश की सलाह दी है और हाई टारगेट प्राइस दिया है. Va Tech Wabag बाजार के दिग्‍गज निवेशक माने जाने वाले राकेश झुनझुनवाला का पसंदीदा स्‍टॉक रहा है. उनकी वाइफ रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में भी यह स्‍टॉक प्रमुखता से शामिल है. यह एक मल्‍टीनेशनल कंपनी  है, जो वाटर एंड वेस्‍ट वाटर ट्रीटमेंट स्‍पेस में लगी है. कंपनी के पास मजबूत ऑर्डरबुक है, जिसमें इंटरनेशनल ऑर्डर की अच्‍छी खासी संख्‍या है.

Hyundai Motor Listing : हुंडई मोटर इंडिया ने किया निराश, आईपीओ प्राइस से 1% नीचे स्टॉक हुआ लिस्ट, बेच दें या होल्ड करें

2190 रुपये तक जा सकता है स्‍टॉक

Advertisment

ब्रोकरेज हाउस एचडीएफसी सिक्‍योरिटीज ने Va Tech Wabag के शेयर में निवेश की सलाह दी है और  बुल केस में शेयर के 2190 रुपये तक पहुंचने का अनुमान लगाया है. वहीं बेस केस में शेयर का फेयर प्राइस 2058 रुपये तक जाने का अनुमान लगाया है. स्‍टॉक का करंट प्राइस 1600 रुपये है. इस लिहाज से बुल केस में यह शेयर 31 फीसदी रिटर्न दे सकता है. 

ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि हाई टेक्‍नोलॉजी वाटर ट्रीटमेंट बिजनेस में Va Tech Wabag एक ग्‍लोबल लीडर है और 600 करोड़ रुपये से अधिक वैल्‍यू की परियोजनाओं में एक पसंदीदा बिडर है.आने वाली कुछ तिमाहियों में बेहतर एग्‍जीक्‍यूशन पर ऑर्डर फ्लो और आने वाले सालों में रेवेन्‍यू ग्रोथ की उम्मीद के कारण कंपनी का लॉन्‍ग टर्म आउटलुक मजबूत है. ब्रोकरेज को उम्‍मीद है कि कंपनी का रेवेन्‍यू, EBITDA और PAT फाइनेंशियल ईयर 2024 के दौरान 17.3%, 23.5% और 22.5% की सीएजीआर से बढ़ेंगे. स्टॉक का बेस केस में फेयर प्राइस 2058 रुपये (34x FY26E EPS) और बुल केस का फेयर प्राइस 2190 रुपये (36.2x FY26E EPS) दिख रहा है. निवेशक इस स्टॉक को 1852-1890 रुपये (31x FY26E EPS) के बैंड में खरीद सकते हैं और गिरावट आने पर 1667-1700 रुपये के लेवल के आस पास और जोड़ सकते हैं. 

Muhurat Trading 2024 : दिवाली की शाम 4 ब्रोकरेज की पसंद के इन शेयरों पर लगाएं दांव, पोर्टफोलियो होगा शुभ, घर में होगी धनवर्षा

रेखा झुनझुनवाला के पास 50 लाख शेयर

रेखा झुनझुनवाला के पास Va Tech Wabag में 8 फीसदी हिस्‍सेदारी है. यह 8 फीसदी की हिस्‍सेदारी लंबे समय से बनी हुई है और पिछली कई तिमाही में पोर्टफोलियो में से एक भी शेयर नहीं बेचे गए. राकेश झुनझुनवाला ने इस शेयर को अपने पोर्टफोलियो में जोड़ा था. रेखा झुनझुनवाला के पास कंपनी के 50 लाख शेयर हैं, जिनकी मौजूदा वैल्‍यू 828.2 करोड़ रुपये है. 

Big IPO : 30 में से 18 बिग साइज आईपीओ अच्छा रिटर्न देने में रहे फेल, क्या LIC और Paytm के बाद Hyundai का भी यही होगा हाल

1 साल में 250% से ज्‍यादा तेजी

Va Tech Wabag के शेयर में बीते 1 साल में करीब 258 फीसदी की तेजी आ चुकी है. वहीं इस शेयर ने बीते 5 साल में निवेशकों को 781 फीसदी रिटर्न दिया है. इस रिटर्न के साथ कंपनी का शेयर टॉप मल्‍टीबैगर स्‍टॉक की लिस्‍ट में शामिल है. खास बात है कि अभी भी इसमें हाई रिटर्न मिलने का अनुमान जताया जा रहा है.   

कंपनी का क्‍या है करोबार

VA Tech Wabag (VATW) वाटर और वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट स्पेस में एक लीडिंग मल्टीनेशनल कंपनी है. कंपनी का फोकस ग्लोबली EPC और O&M सॉल्यूशंस प्रोवाइड करने पर है. कंपनी के पास वाटर ट्रीटमेंट से जुड़ी सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं में भागीदारी के काफी मौके हैं. सरकार जल जीवन, अमृत और नमामि गंगे जैसी परियोजनाएं चला रही हैं, जिसका फायदा कंपनी को मिल रहा है. कंपनी के पास कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में भी है.

Axis Bank : एक्सिस बैंक बना सेंसेक्‍स का टॉप गेनर, ब्रोकरेज ने दी Buy रेटिंग, 24% बढ़कर 1400 रुपये जा सकता है स्‍टॉक

कंपनी को लगातार मिल रहे हैं ऑर्डर

VA Tech Wabag का ऑर्डरबुक मजबूत है और उसे नए ऑर्डर लगातार हासिल हो रहे हैं. बीते हफ्ते कंपनी ने घोषणा की थी कि उसे आंध्र प्रदेश में अपने सोलर पीवी विनिर्माण सुविधा के लिए इंडोसोल सोलर प्राइवेट लिमिटेड से 100 एमएलडी समुद्री जल विलवणीकरण संयंत्र के लिए 1000 करोड़ रुपये का मेगा ऑर्डर मिला है. इस ऑर्डर में 100 एमएलडी डिसेलिनेशन प्लांट के डिजाइन, इंजीनियरिंग, सप्लाय, इंस्टॉलेशन, टेस्टिंग और कमीशनिंग के इंजीनियरिंग प्रोक्योरमेंट (ईपी) का दायरा शामिल है, जिसे 38 महीने की अवधि में एग्‍जीक्‍यूट किया जाएगा, इसके बाद 15 साल का ऑपरेशन और मेंटिनेंस (ओएंडएम) कॉन्ट्रैक्ट होगा.

(Disclaimer: स्टॉक में निवेश की सलाह ब्रोकरेज हाउस के द्वारा दी गई है. यह फाइनेंशियल एक्सप्रेस के निजी विचार नहीं हैं. बाजार में जोखिम होते हैं, इसलिए निवेश के पहले एक्सपर्ट की राय लें.)

Stocks to Buy Rakesh Jhunjhunwala Va Tech Wabag