/financial-express-hindi/media/media_files/2025/03/17/i1xEOX6ysD5mdkFLoxAN.jpg)
इंडियन एयर फोर्स इस भर्ती अभियान के माध्यम से ग्रुप 'ए' गजेटेड ऑफिसर पोस्ट के कुल 336 खाली वैकेंसी भरना चाहती है. (IE Photo)
AFCAT 1 Result 2025 Released: इंडियन एयर फोर्स (IAF) ने इस साल 22 और 23 फरवरी, 2025 को हुईं एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट के नतीजों का ऐलान कर दिया है. इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं. रिजल्ट चेक करने के लिए एप्लीकेशन आईडी, पासवर्ड जैसे जरूरी डिटेल मांगी जा रही है. उम्मीदवार इन डिटेल की मदद से लॉग-इन करके अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं.
CDAC AFCAT 01-2025 Result: कहां देखें रिजल्ट
AFCAT 2025 परीक्षा इस साल 22 और 23 फरवरी को आयोजित की गई थी, जिसकी कुल अवधि दो घंटे थी. इंडियन एयर फोर्स इस भर्ती अभियान के माध्यम से ग्रुप 'ए' गजेटेड ऑफिसर के कुल 336 खाली पद भरना चाहती है. जिनमें 189 ग्राउंड ड्यूटी (टेक्निकल) और 117 ग्राउंड ड्यूटी (नॉन-टेक्निकल) पोस्ट शामिल हैं. एयर फोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट दिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं.
CDAC AFCAT 01-2025 Result: कैसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड
उम्मीदवार अपने परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट पर अपने आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके देख सकते हैं. यहां कुछ चरण दिए गए हैं जिनका पालन करके उम्मीदवार अपना एएफसीएटी 1 परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं.
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट afcat.cdac.in पर जाएं.
होमपेज पर "एएफसीएटी 1 परिणाम 2025" पर क्लिक करें.
अब एप्लीकेशन आईडी, पासवर्ड जैसे जरूरी डिटेल भरकर लॉग-इन करें.
ऐसा करने के बाद एएफसीएटी 1 परिणाम 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा.
उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं.
एएफसीएटी परीक्षा 2025 के बारे में अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाना चाहिए.