/financial-express-hindi/media/media_files/2025/06/16/SO1gfM4vEZrcNo4ppCHI.jpg)
Agniveer CEE 2025 Admit card Release Date: इंडियन आर्मी ने अग्निवीर कॉमन एंट्रेंस एग्जाम का शेड्यूल अपनी आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जारी कर दिया है. (Image: X/@PRODefPune)
Agniveer CEE 2025 Exam Schedule, Admit Card Release Dates and more: इंडियन आर्मी में शामिल होकर देश की सेवा करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. भारतीय सेना ने अग्निवीर कॉमन एंट्रेंस एग्जाम (Agniveer CEE 2025) का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. यह शेड्यूल सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जारी किया गया है.
कब होगी परीक्षा?
इस बार अग्निवीर भर्ती की परीक्षा 30 जून से शुरू हो रही है और 10 जुलाई 2025 तक चलेगी. कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन परीक्षा पद के हिसाब से अलग-अलग दिन कराई जाएगी. पद के आधार पर परीक्षा की तारीखें कुछ इस प्रकार हैं.
अग्निवीर (जनरल ड्यूटी): 30 जून से 3 जुलाई
अग्निवीर ट्रेड्समेन (10वीं पास): 3 और 4 जुलाई
अग्निवीर टेक्निकल: 4 जुलाई
अग्निवीर ट्रेड्समेन (8वीं पास) और GD महिला मिलिट्री पुलिस: 7 जुलाई
सोल्जर टेक (NA), हवलदार एजुकेशन (आईटी/साइबर, इंफो ऑप्स, लिंग्विस्ट): 8 जुलाई
सिपाही (फार्मा), JCO RT, JCO कैटरिंग, हवलदार सर्वे ऑटो कार्टो: 9 जुलाई
अग्निवीर क्लर्क/SKT व टाइपिंग टेस्ट: 10 जुलाई
कब जारी होगा एडमिट कार्ड?
हर पोस्ट के लिए परीक्षा से 14 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा.
अग्निवीर (जनरल ड्यूटी) का एडमिट कार्ड 16 जून से उपलब्ध होगा. अन्य पदों के लिए 18 जून से एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
एग्जाम पैटर्न समेत अहम बातें
परीक्षा में MCQ यानी मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन पूछे जाएंगे.
किसी पद के लिए 1 घंटे में 50 प्रश्न, तो किसी के लिए 2 घंटे में 100 प्रश्न पूछे जाएंगे.
नेगेटिव मार्किंग भी होगी – हर गलत उत्तर पर कुल अंक का 25% काटा जाएगा.
सभी शिफ्ट्स के बीच निष्पक्षता बनाए रखने के लिए स्कोर को नॉर्मलाइज़ किया जाएगा.
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा संबंधी अपडेट, निर्देश और एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक के लिए नियमित रूप से joinindianarmy.nic.in पर विजिट करते रहें. इस परीक्षा के माध्यम से भारतीय सेना में कई पदों पर भर्ती की जाएगी और देशसेवा के लिए नया रास्ता खुलेगा.