scorecardresearch

PM Kisan: रजिस्ट्रेशन के बाद भी इन किसानों को नहीं मिलेगा पीएम किसान का पैसा, 20वीं किस्त की डेट फाइनल

PM Kisan 20th Installment Expected Date: पीएम किसान योजना के लिए पंजीकृत होने के बाद भी कुछ किसानों का पैसा रुक सकता है. आपका पैसा किन वजहों से रुक सकता है यहां जानिए.

PM Kisan 20th Installment Expected Date: पीएम किसान योजना के लिए पंजीकृत होने के बाद भी कुछ किसानों का पैसा रुक सकता है. आपका पैसा किन वजहों से रुक सकता है यहां जानिए.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
PM Kisan Samman Nidhi

पीएम किसान योजना के तहत लाभार्थियों को अबतक 19 किस्तों में 3.68 लाख करोड़ रुपये भेजी जा चुकी है. (Image: IE File)

PM Kisan 20th Installment Expected Date: देश के करोड़ों किसानों के लिए केंद्र सरकार की पीएम किसान (PM-KISAN) योजना राहत की किरण बनी हुई है. इस योजना के तहत पात्र किसानों को हर साल 6,000 रुपये की आर्थिक सहायता मिलती है. अब तक सरकार देशभर के किसानों को 19 किस्तों में 3.68 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा राशि ट्रांसफर कर चुकी है. 19वीं किस्त फरवरी 2025 में जारी की गई थी, जिसमें 9.88 करोड़ किसानों को कुल 22,270.45 करोड़ रुपये भेजे गए थे. योजना के लाभार्थियों को अगली किस्त भी मिलने वाली है. उसकी तारीख भी बेहद करीब है.

पीएम किसान की 20वीं किस्त की डेट लगभग फाइनल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर से फरवरी 2025 में पीएम किसान योजना की पिछली किस्त जारी थी. उनके आगामी बिहार दौरे में किसानों को फिर से योजना के 2000 रुपये मिलने की उम्मीद है. फिलहाल पीएम मोदी विदेश दौरे पर हैं. बताया जा रहा है कि लौटने के बाद वह बिहार दौरे पर होंगे. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस हफ्ते 20 जून को पीएम मोदी बिहार के सीवान जाएंगे. उनके स्वागत के लिए राज्य में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. संभावना है कि पीएम मोदी इस बार सिवान से देशभर के 9.88 करोड़ से ज्यादा किसानों को योजना की 20वीं किस्त का सौगात देंगे. 

Advertisment

Also read : Farmer Registry: फार्मर रजिस्ट्री कराया? बिना इसके नहीं मिलेगा पीएम किसान का पैसा?

किन कारणों से अटक सकता है आपका पैसा?

योजना की 20वीं किस्त का करोड़ो किसानों को बेसब्री से इंतजार है. इस बीच एक अहम अपडेट सामने आ रही है कि कुछ किसानों को रजिस्ट्रेशन के बाद भी योजना की किस्त नहीं मिलेगी. इसके प्रमुख कारण नीचे बताए गए हैं.

e-KYC पूरी न होना

जिन किसानों ने अभी तक अपना e-KYC पूरा नहीं किया है, उन्हें योजना का पैसा नहीं मिलेगा.

फार्मर रजिस्ट्री पूरी होना

जिनका भू-स्वामित्व रिकॉर्ड पोर्टल पर अपलोड या सत्यापित नहीं है, उनकी किस्त रोकी जा सकती है.

फर्जी या अपात्र लाभार्थी

गलत दस्तावेजों के आधार पर लाभ ले रहे किसानों की पहचान कर सरकार उन्हें सूची से हटा रही है.

बैंक खाते में आधार का लिंक न होना

यदि बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है, तो पेमेंट में दिक्कत हो सकती है.

Also read : Farmer ID: किसानों के लिए क्यों जरूरी है फार्मर आईडी, क्या पीएम किसान, फसल बीमा जैसी योजनाओं का लाभ पाने में मिलेगी मदद?

क्या करें पात्र किसान?

जल्द से जल्द e-KYC प्रक्रिया पूरी करें.
pmkisan.gov.in पर जाकर “Status” सेक्शन में आवेदन और भुगतान की स्थिति जांचें.
किसी भी गड़बड़ी की स्थिति में नजदीकी CSC सेंटर या कृषि विभाग कार्यालय से संपर्क करें.

जिन किसानों ने सभी प्रक्रिया सही ढंग से पूरी कर ली है, उन्हें जल्द ही अगली किस्त मिल जाएगी.

Pm Kisan